2010–2019
/general-conference/2017/10eहमारे सामने की जरूरत
अक्टूबर 2017


हमारे आगे आवश्यकताएं

कुछ में से बहुत सी महत्व्पूर्ण आवश्यकताएं हम अपने परिवारों के बीच, अपने मित्रों के बीच, अपने वार्ड में और अपने समाज में पूरा कर सकते हैं I

हाल ही के दिनों में हमने काफी मात्रा में मेक्सिको, संयुक्त राज्य, कैरेबियन, एशिया और अफ्रीका में प्राकृतिक आपदा को देखा हैं I इसने लोगो में अच्छाई को बाहर लाया है जहाँ हजारों की तादाद में वे आगे आए और बढ़ कर उनकी मदद की जो खतरे में थे या जिन्हें आवश्यकता थी और जिन्होंने काफी नुकसान उठाया था I मैं उत्तेजित थी टेक्सस और फ्लोरिडा की उन युवतियों को देख कर जिन्होंने, कई दूसरो के साथ, पीली मदद करने वाली टीशर्ट पहन हाल ही में हुए तूफान के मलबों को घरों से साफ़ करने में मदद करती दिखी I कई और हज़ार ख़ुशी से मदद करने वाले केन्द्रों पर जाती यदी वे दूर ना होते I उसके स्थान पर आपने उदारता से कष्टों को दूर करने के लिए दान दिए हैं I आपकी करुणा और प्रेम प्रेरणादायक और मसीह जैसे हैं I

Image
प्रधान इयरिंग के साथ युवा स्त्रीयों

आज में सेवा के एक पहलू का वर्णन करना चाहूंगी जो मुझे लगता हैं हम सब के लिए आवश्यक हैं -- चाहे हम कहीं भी रहते हो I हम में से वह सब जिन्होंने हाल ही की घटनाओ को समाचार में देखा और असहायक महसूस किया कुछ करने के लिए, उत्तर शायद बिलकुल हमारे पास हो I

उद्धारकर्ता ने सिखाया, “जो भी अपने जीवन को बचाएगा वह उसे खो देगा: किन्तु जो भी अपने जीवन को मेरे लिए खो देगा, वही बचाया जायेगा I”1 प्रधान थॉमस   एस. माँनसन ने इस धर्मशास्त्र के लिए कहा: “मैं विश्वास करता हूँ की उद्धारकर्ता हमें बता रहे हैं की जब तक हम दूसरों की सेवा में अपने आपको नहीं खो देंगे हमारे अपने जीवन का बहुत कम उदेश्य होगा I वे जो केवल अपने लिए जीते हैं अंत में अपने जीवन को झुरियो से और अलंकारिक रूप से खो देते हैं, जब कि जो अपने आप को सेवा दूसरों की सेवा में खो देते हैं वे फूलते फलते हैं-- दूसरों के जीवन को बचाने के आभाव मेंI” 2

हम एक ऐसे समूह में रहते हैं जहाँ हम अपने चारो तरफ के लोगो को नहीं अधिक से अधिक हम अपने हाथों की छोटी सी स्क्रीन पर केन्द्रित होते हैं I हमने टेक्स्ट और ट्विटर को वास्तव में विकल्प बना लिया हैं किसी की आँखों में देखने का और मुस्कुराने का या, मुख से बात करने का I हम अक्सर काफी चिंतित होते हैं की हमारे कितने अनुयायी हैं और लाइक्स हैं इससे की हमने किसी मित्र के गले में हाथ डाल कर प्रेम, चिंता या वास्तविक दिलचस्पी दिखाई हो I जैसे की आधुनिक टेक्नोलॉजी यीशु मसीह के सन्देश को पहुंचने में सक्षम हो और हमें अपने परिवार और मित्रों से जोड़े रखती हैं, यदि हम अपने निजी यंत्र इस्तेमाल करने में सतर्क नहीं हैं, हम भी बाहर की ओर जाने लगेंगे और यह भूल जायेंगे की सुसमाचार को जीने का सार सेवा में हैं I

मुझ में ज़बरदस्त प्रेम और विश्वास हैं उनके लिए जो अपने किशोर और युवा अवस्था के वर्षो में हैं I मैंने देखा और महसूस किया हैं आपकी सेवा करने की इच्छा को और संसार में अंतर लाने की I मैं विश्वास करती हूँ की बहुत से सदस्य सेवा को मन से अपने अनुबंधों और शिष्यता से विचारते हैं I किन्तु मैं सोचती हूँ कि कभी कभी दूसरों की सेवा करने के कुछ महान अवसरों को खो देना आसान हैं क्यूंकि हम विचलित होते हैं या क्यूंकि हम उन मार्गों को तलाश करने में महत्त्वाकांक्षी होते हैं जो संसार को बदल दे और हम बहुत सी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को नहीं देखते जो हमारे परिवारों के बीच, मित्रों के, हमारे वार्डस और हमारे समाजों में हैं I हमें दुखित हैं जब हम दूसरों की पीड़ा को देखते हैं और उनकी आवश्यकताओं को, जो आधी दुनिया के उस ओर हैं, परन्तु हम असफल हैं ये देखने में की एक व्यक्ति है जो हमारे साथ कक्षा में बैठा हैं जिसे हमारी मित्रता की आवश्यकता है I

बहन लिंडा   के.बर्टन ने एक स्टैक सहायता संस्था की अध्यक्ष की कहानी बताई जो, दूसरों के साथ कार्य करते हुए उन्होंने 1990 के दौरान जिन लोगों को आवश्यकता थीं उनके लिए रज़ाइयां इकठा की I “वह और उनकी बेटी ने रजाईयों से भरा ट्रक लंदन से कोसोवो तक चलाया I अपने घर जाने की यात्रा के समय उन्हें एक अचूक आभास हुए जिसने उनके मन को डूबो दिया I वह आभास यह था: जो तुमने किया हैं वह बहुत अच्छा हैं. अब घर जाओ, अपनी गली के उस ओर जाओ, और अपने पडोसी की सेवा करो !”3

वह अच्छाई संसार को बचने में क्या कर सकती हैं जब हम उन्ही की आवश्यकताओ पर ध्यान न दे जो हमारे सबसे पास हैं और जिन्हें हम सबसे अधिक प्रेम करते हैं? कितना मूल्य संसार को स्थिर करने में हैं यदि वेह लोग जो हमारी चारो और गिर रहे हैं और हम उन पर ध्यान नहीं देते ? स्वर्गीय पिता ने शायद उन्हें हमारे पास रखा हो जिन्हें हमारी आवश्यकता हैं, जानते हुए की हम उनकी आवश्यकताओ में खड़े उतरते हैं I

Image
सारा और उसकी बहिन चल रहे थे

हर एक कोई मसीह के जैसे सेवा करने के मार्ग को खोज सकता है I मेरी सलाहकार, बहन कैरल  एफ. मेक्कोंकी, ने हाल ही में अपनी 10 वार्शिये पोती सारा के बारे में मिझे बताया जो, जब उसने यह जाना की उसकी माँ बीमार हैं, उसने निर्णय लिए की वह खुद की मदद बनेगी I उसने अपनी छोटी बहन को उठाया, कपडे पहनने में मदद की, दांत साफ़ किये, बाल बनाये, और नाश्ता तैयार किया ताकि उसकी माँ आराम कर सके I उसने चुपी से यह सरल कार्य किये बिना पूछे क्यूंकि उसे आवश्यकता दिखी और उसमें मदद करने की इच्छा हुई I ना केवल सारा ने अपनी माँ को आशीषित किय, परन्तु मैं जानती हूँ की उससे आन्नद प्राप्त हुआ ये जानने में की उसने उसका बोझ हल्का किया है जिसे वह प्रेम करती है और, इस तरह से, उसने अपनी बहन से अपने रिश्ते को पक्का किया है I अध्यक्ष जेम्स इ.फॉस्ट ने कहा: ” दूसरों की सेवा करना किसी भी उम्र में आरंभ किया जा सकता है...इसे बहुत भव्य पैमाने पर करने की ज़रुरत नहीं, यह परिवार के बीच भव्य हैं I” 4

Image
सारा और उसकी बहिन किताब पढ़ रहे हैं

क्या आप बच्चे यह एहसास करते हैं कि आपके माता-पिता और परिवार के सदस्यों के लिए यह कितना मायने रखता हैं जब आप घर में सेवा के अवसर को देखते हैं ? आप में से जो किशोर वर्षो में हैं, अपने परिवार के सदस्यों को सामर्थ और उनकी सेवा करना आपकी मुख्य प्राथमिकताओं में होना चाहिए जैसे की आप संसार बदलने के मार्ग तलाश करते हैं I दया दिखाना और अपने बहन-भाइयो और माता-पिता की चिंता करना एकता का वातावरण बनाता है और पवित्र आत्मा को घर में अमंत्रित करता है I संसार को बदलना अपने परिवार को सामर्थ करने से आरंभ होता है I

हमारी सेवा का और एक क्षेत्र हमारे वार्ड की परिवार हो सकते हैं I कभी ना कभी हमारे बच्चे यह प्रश्न हमसे पूछ लेते हैं, “हमें म्यूच्यूअल में क्यूँ जाना हैं ? मुझे इससे अधिक कुछ नहीं मिलता I”

यदि मेरा एक अच्छा पालन का श्रण होता, तो मैं कहती, “आपने ये कैसे सोचा की म्यूच्यूअल आप इसलिए जाते हो की आपको उस से कुछ मिलेगा?”

मेरे युवा मित्रों, मैं आपको गारंटी दे सकती हूँ की गिरजे की हर सभा में हमेशा कोई न कोई होगा जो अकेले उसमें भाग ले रहा होगा, जो चुनौतियों से गुजर रहा होगा और एक मित्र की आवश्यकता होगी, या जिसे लगेगा की वह इससे संबंध नहीं रखता I आपके पास हर सभा या गतिविधियों में कुछ महत्व्पूर्ण बाटने के लिए हैं, और प्रभु आपसे इच्छा रखते हैं की आप अपने चरों ओर देखें अपने मित्रों को और फिर उनकी मदद करें जैसे वह करते I

एल्डर डी.  टॉड क्रिस्टोफ्फरसन ने सिखाया, “प्रभु के गिरजे के होने का एक विशेष कारण संतो के एक समुदाय को बनाना हैं जो एक दूसरे को समर्थन दे सकें सीधे और सकरे मार्ग पर जो अन्नत जीवन की ओर ले जाते हैं I” वह बोलते जाते हैं, “यह धर्म केवल अपने आप से संबंध नहीं रखता; किन्तु, हम सभी को सेवा के लिए बुलाया गया हैं I हम मसीह की आँखें, हाथ, सिर, पैर और दुसरे अंग हैं I” 5

यह सच हैं की हम हर हफ्ते गिरजे की सभाओं में भाग लेते हैं, धर्मविधियों में, सिद्धांत को सीखते हैं और प्रेरित होते हैं, परन्तु दूसरा बड़ा विशेष कारण उसमें भाग लेने का यह होता हैं, की वार्ड के परिवार का हो और उद्धारकर्ता यीशु मसीह का शिष्य हो, हम दूसरों को देखते हैं, एक दुसरे को प्रोत्साहित करते हैं और एक दुसरे की सेवा करने का अवसर ढूँढ़ते हैं और एक दुसरे को सामर्थ करते हैं I हम केवल गिरजे में जो दिया जाता हैं उससे ग्रहण या लेने वाले नहीं हैं; हमें देने वाले और आपूर्तिकर्ता होना आवश्यक हैं I युवा महिलायें और युवा पुरुष, अगली बार जब आप म्यूच्यूअल में हैं, अपने फ़ोन को उठाते ताकि आपके मित्र क्या कर रहे हैं देखने के लिए, रुकें और इधर उधर देखने के बजाय अपने आप से पूछें, “आज मेरी आवश्यक्ता किस के लिए है?” आप शायद मार्ग हो दूसरों तक पहुचने या किसी साथी के जीवन को छूने का या एक मित्र को प्रोत्साहन देने का जो काफी संघर्ष कर रहा है I

अपने स्वर्गीय पिता से पूछे वे दिखाने के लिए जो आपके आस-पास हैं और जिन्हें आपकी आवश्यकता हैं और आपको प्रेरित करते हैं की उनकी सेवा किस तरह से की जाए I याद रखें कि उद्धारकर्ता ने अक्सर एक व्यक्ति की एक समय पर मदद किया I

Image
इथन और उसका परिवार

हमारा पोता इथन 17 साल का है I मैं इस गर्मी उससे प्रभावित हुई जब उसने मुझे कहा, अपनी माता के उदहारण से प्रेरित हो, वह हर एक दिन किसी की सेवा करने के अवसर के लिए प्रार्थना करता है I जैसे हमने उसके परिवार के साथ समय बिताया, मैंने इथन पर ध्यान दिया की वह किस तरह से अपने भाई- बहनों से धैर्य, प्रेम और दया का व्यवाहर करता है; अपने माता-पिता के लिए मददगार है; और दूसरों तक पहुचने के मार्ग को देखता है I मैं इस से काफी प्रभावित हूँ की वह कितना अवगत है अपने आस पास के लोगों से और अपनी सेवा की इच्छा से I वह मेरे लिए एक उदहारण है I वह करना जो इथन करता है - हमारे लिए प्रभु को अमंत्रित करना है सेवा के मार्गों को खोजने के लिए -- यह पवित्र आत्मा को हमारी आखें उनके आस पास खोलेगा जिन्हें हमारी आवश्यक्ता है, उस “एक” को देखने के लिए जिसे हमारी आवश्यक्ता उस दिन है, और कैसे उसे या उसकी सेवा करनी हैं I

Image
इथन की तस्वीर

अपने परिवार और वार्ड के सदस्यों के आलावा, उन अवसरों को देखें जिस्सेस आप अपने पड़ोसियों और समुदायों में सेवा कर सकते हैं I जब की कई बार हमें एक बड़ी दुर्घटना के बाद बुलाया जाता है, दिन प्रतिदिन हमें अपने क्षेत्रों में दूसरों को उठाने और उनकी मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिन्हें आवश्यकता है I हाल ही में मुझे क्षेत्र अध्यक्ष से निर्देश मिले, उस देश में सेवा करने के लिए जहाँ कई तरह की लौकिक चुनौतियां हैं, और सबसे अच्छा तरीका दूसरे भाग के देशों की मदद एक दानशील उपवास की भेंट देने से की जाती हैं, गिरजे के मानवतावादी सहायक कोष में योगदान करें, और उन तरीकों को देखें जिससे की आप अपने उस समाज में सेवा कर सकें जहाँ आप रहते हैं I सोचे की यह संसार कैसे आशीषित होगा अगर सब इस सलाह का अनुसरण करें I

भाइयों और बहनों, और खासतौर से युवा, जैसे की हम उद्धारकर्ता यीशु मसीह जैसे और अधिक बनने की कोशिश करते हैं और अपने अनुबंधों को रखते हैं, आप को निरंतर उन आशीषों के साथ इच्छा प्राप्त होंगी दूसरों की पीड़ा को दूर करने की जोकि कुछ कम भाग्यशाली हैं I याद रहे की कुछ बड़ी अवाश्यक्ताए ठीक आपके सामने हो I अपनी सेवा की शुरुआत अपने घरों और अपने परिवारों से आरंभ करें I यह वह रिश्ते हैं जो अनंत हो सकते हैं I यहाँ तक- शायद खासकर अगर-- आपके परिवार की परिस्तिथि कुछ कम उत्तम हैं, आप सेवा के रस्ते ढूँढ सकते हैं, उठाने के और सामर्थ करने के I वही से आरंभ करें जहाँ आप हैं, उन्हें प्रेम करें जैसे आप हैं, और उस परिवार के लिए तैयार करें जैसा आप भविष्य में चाहते हैं I

प्रार्थना करें उन वार्ड के परिवारों को पहचानने में जिन्हें प्रेम और प्रोत्साहन की आवश्यकता हैं I गिरजे में इस प्रश्न पूछने के बजाय “मुझे इस सभा से क्या प्राप्त होगा?” पूछे, “मेरी आवश्यकता आज किस को है? मुझे क्या योगदान करना है ?”

जैसे की आप अपने परिवारों और वार्ड के सदस्यों को आशीष देते हैं, अपने स्थानीय समुदायों में भी आशीष देने की संभावनाओं को देखे I चाहे आप के पास समय व्यापक सेवा या कुछ घंटे हो महीने में देने के लिए, आपकी कोशिशें जीवनों को आशीष देंगी और आपको उन मार्गो में आशीष देंगी जो आपने कभी सोची नहीं होंगी I

अध्यक्ष स्पेंसर  डब्ल्यू .किम्बल ने सिखाया: “परमेश्वर हम पर ध्यान देते हैं, और हमारी रखवाली करते हैं I परन्तु अक्सर वह हमारी आवश्यकताओ को दूसरों के द्वारा पूरा करते हैं I”6 हम एक दुसरे के अवसर और आशीषों को पहचाने कि स्वर्गीय पिता के कार्य को पूरा कर दूसरों की आवश्यकताओं में भाग लेना कैसा है यह मेरी प्रार्थना है यीशु के नाम में आमीन I