2010–2019
“इसका परिणाम क्या होगा ?”
अप्रैल 2019 महा सम्मेलन


“इसका परिणाम क्या होगा ?”

हम बेहतर चुनाव करते और निर्णय लेते हैं यदि हम विकल्पों को देखें और मनन करें कि इनके परिणाम क्या होंगे ।

यीशु मसीह का पुनास्थापित सुसमाचार हमें भविष्य के विषय में सोचने के लिये उत्साहित करता है । यह नश्वर जीवन के उद्देश्य और जीवन की सच्चाई का पालन करने की व्याख्या करता है । यह आज हमारे कार्यों का मार्गदर्शन करने के लिये भविष्य के विषय में उत्तम विचार सीखाता है ।

इसके विपरीत, हम सब ऐसे व्यक्तियों को जानते हैं जो केवल वर्तमान की चिंता करते हैं: इसे आज खर्च कर दो, आज इसका आनंद लो, और भविष्य का विचार मत करो ।

यह हमारा वर्तमान और भविष्य खुशहाल होगा यदि हम सदैव भविष्य के लिये सचेत रहते हैं । जब हम वर्तमान निर्णयों को लेते हैं, तो हमें हमेशा पूछना चाहिए, “इसका परिणाम क्या होगा ?”

1.

कुछ निर्णय कुछ करने या कुछ न करने के बीच चुनाव होते हैं । मैंने कई वर्ष पूर्व संयुक्त राज्य में एक स्टेक सम्मेलन में इस प्रकार के चयन के विषय में सुना था ।

स्थान कॉलेज का सुंदर परिसर था । युवा छात्रों की समूह घास पर बैठा हुआ था । वक्ता जिसने इस अनुभव की व्याख्या की थी कहा वे एक सुंदर गिलहरी को देख रहे थे जिसकी विशाल, घनी पूंछ थी जो सुंदर पेड़ के नीचे खेल रही थी । कभी वह जमीन पर होती, कभी ऊपर और नीचे और तने के चारों ओर । लेकिन छात्रों की भीड़ को यह सामान्य दृश्य क्यों आकर्षित करेगा ?

नजदीक घास पर आयरिश सेटर कुत्ता फैलकर लेटा हुआ था । वह छात्रों के आकर्षण का विषय था, और वह गिलहरी की ओर आकर्षित था । हर बार जब गिलहरी पेड़ का चक्कर लगाते हुए नजर से दूर होती, सेटर धीरे से कुछ इंच आगे खिसक जाता और फिर अपनी बदली हुई अवस्था में बैठ जाता । इसने छात्रों में दिलचस्पी बनाई रखी । चुपचाप और स्थिर, उनकी आंखें उस घटना पर टिकी हुई थी, जिसका परिणाम बहुत स्पष्ट था ।

अंत में, सेटर काफी निकट आ गया और गिलहरी को अपने मुंह में दबा लिया । भय का माहौल छा गया, और छात्रों की भीड़ आगे बढ़ी और कुत्ते के मुंह से निकालने की कोशिश की, लेकिन देर हो चुकी थी । गिलहरी मर चुकी थी ।

भीड़ में से कोई किसी भी समय अपने हाथ हिलाकर या चिल्लाकर गिलहरी को सतर्क कर सकता है लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया । लेकिन वे तबतक देखते रहे जबतक वह घड़ी निकट बहुत निकट नहीं आई । किसी ने नहीं पूछा, “इसका परिणाम क्या होगा ?” जब पूर्वानुमानित घटना घट चुकी, सभी जो घट चुका धा उसे रोकने दौड़े, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी । वे केवल आंसूभरा खेद व्यक्त कर सकते थे ।

यह दृष्टांतों की तरह एक सच्ची कहानी है । यह उन बातों पर लागू होती है जो हम अपने जीवनों में और हमारे आस-पास की परिस्थितियों और जीवनों में देखते हैं । जब हम देखते हैं कि खतरा धीरे-धीरे उन व्यक्तियों या वस्तुओं की ओर बढ़ता है जिन से हम प्रेम करते हैं, हमारे पास बोलने या कार्य करने या चुपचाप रहने का विकल्प होता है । स्वयं से पूछना बेहतर होता है, “इसका परिणाम क्या होगा ?” जहां परिणाम तुरंत और गंभीर होते हैं, हम कुछ न करने का जोखिम नहीं ले सकते । हमें समय रहते अवश्य ही उचित चेतावनी देने या रोकने के उचित प्रयास करने चाहिए ।

निर्णयों जिनकी मैंने अभी व्याख्या की है इसमें कुछ कारवाई करने या कुछ भी कारवाई न करने के बीच विकल्प शामिल हैं । अधिक सामान्य विकल्प वे हैं जो एक कारवाई या दूसरी कारवाई के बीच होते हैं । इन विकल्पों में अच्छे या बुरे शामिल हैं, लेकिन कई बार दो अच्छे विकल्पों के बीच चुनना होता है । यहां भी इसे पूछना ठीक रहेगा कि इसका परिणाम क्या होगा । हम दो अच्छे विकल्पों के बीच बहुत से चुनाव करते हैं, अक्सर इसमें शामिल होता है हम अपना समय कैसे व्यतीत करेंगे । विडीयो गेम खेलने या संदेश भेजने या टीवी देखने या सेल फोन पर बात करने में कोई बुराई नहीं है । लेकिन इन सभी में शामिल है जिसे “अवसर गंवाना” कहा जाता है, इसका अर्थ है कि यदि हम किसी एक काम को करने में समय व्यतीत करते हैं तो हम दूसरे काम को करने के अवसर को खोते हैं । मुझे भरोसा है आप देख सकते हैं कि हमें विचारशील होते हुए जांचने की आवश्यकता है कि किसी एक गतिविधि में समय व्यतीत करने के द्वारा हम क्या खो रहे हैं, बेशक अपने आप में इस करने में कोई बुराई न हो ।

कुछ समय पहले मैंने “अच्छा, बेहतर, श्रेष्ठ” शीर्षक पर वार्ता दी थी । उस वार्ता में मैंने कहा था कि “केवल इसलिये कुछ करना पर्याप्त नहीं है कि वह अच्छा है । अच्छे कामों की संख्या हमारे पास इन्हें करने के लिये उपलब्ध समय से बहुत अधिक है । कुछ काम अच्छे से बेहतर हैं, और इन कामों को हमारे जीवनों में प्राथमिकता मिलनी चाहिए । ... बेहतर या उत्तम काम करने के लिये हमें कुछ अच्छे कामों का त्याग करना होगा ।“1

दूर तक देखें । आज लिये गए निर्णयों का हमारे भविष्य पर क्या प्रभाव होगा ? शिक्षा प्राप्त करने, सुसमाचार अध्ययन करने, प्रभु-भोज में भाग लेकर हमारे अनुबंधों को नवीन करने, और मंदिर जाने के महत्व को याद रखें ।

2.

“इसका परिणाम क्या होगा ?” भी चुनाव करने के लिये महत्वपूर्ण होगा कि हम स्वयं को किस वर्ग में रखते या सोचते हैं । सबसे महत्वपूर्ण है, अनंत जीवन की संभावना सहित हम में से प्रत्येक परमेश्वर की संतान है । व्यवसाय, जाति, शारीरिक गुण, या सम्मान, सहित प्रत्येक अन्य वर्ग, अनंत की तुलना में अस्थायी या तुच्छ हैं । स्वयं को किसी वर्ग में न रखें या स्वयं के विषय में ऐसा न सोचें जो आपके उस लक्ष्य को सीमित करता है जिसका आप प्रयास कर सकते हैं ।

मेरे भाइयों और बहनों जो उसे देखते या पढ़ते हैं जो मैं यहां कहता हूं, मैं आशा करता हूं कि आप जानते हैं कि आपके मार्गदर्शक क्यों आपको उन शिक्षाओं और सलाह को देते हैं जो हम देते हैं । हम आपसे प्रेम करते हैं, और हमारा स्वर्गीय पिता और उसका पुत्र, यीशु मसीह, आपसे प्रेम करते हैं । हमारे लिये उनकी योजना “सुख की महान योजना” है (अलमा 42:8) । यह योजना और उनकी आज्ञाएं और विधियां और अनुबंध इस जीवन में और आने वाले जीवन में हमें महानत्तम सुख और आनंद को ले जाते हैं । पिता और पुत्र के सेवकों के रूप में, हम आपको वही सीखाते और सलाह देते हैं जैसा वे हमें पवित्र आत्मा के द्वारा निर्देश देते हैं । हमारे पास इसके सिवाय अन्य कोई इच्छा नहीं है कि हम आपसे सच्चाई के विषय में बोलें और आपको उसे करने के लिये प्रोत्साहित करें जिसे उन्होंने अनंत जीवन मार्ग, “परमेश्वर के सभी उपहारों में महानत्तम” कहा है (सिद्धांत और अनुबंध 14:7) ।

3.

वर्तमान में किए गए निर्णयों का भविष्य पर पड़े प्रभाव का एक अन्य उदाहरण इस प्रकार है । यह उदाहरण भविष्य में महत्वपूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने के लिये वर्तमान में त्याग करने पर चिंता करता है ।

स्टेक सम्मेलन में,कोलंबिया में, कैली, एक बहन ने बताया कैसे उसने और उसका मंगेतर ने मंदिर में विवाह करने की इच्छा की थी जबकि निकटत्तम मंदिर पेरू में था । लंबे समय तक, उन्होंने बस की यात्रा खर्च के लिये पैसे जमा किए । अंतत: वे बोगोटा के लिये बस में सवार हुए, लेकिन जब वे वहां पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि लीमा से पेरू जाने वाली बस की सभी सीटें भर चुकी थी । वे बिना विवाह या मंदिर के बाहर विवाह करके वापस घर नहीं जा सकते थे । सौभाग्य से, उनके पास एक अन्य विकल्प था । वे लीमा जाने वाली बस के फर्श पर पांच दिन और पांच रात बैठ सकते थे । उन्होंने ऐसा करना चुना । उसने कहा यह कठिन था, यद्यपि कुछ यात्रियों ने उन्हें अपनी सीट पर बैठने की अनुमति दी थी ताकि वे फर्श पर अपने पांव लंबे कर सकें ।

उसकी बात में जिसने मुझे प्रभावित किया था वह बहन का यह कहना था कि वह आभारी थी कि वह और उसका पति इस तरह मंदिर जा पाए थे, क्योंकि इसने सुसमाचार और मंदिर में विवाह के विषय में उनके सोचने और महसूस करने को बदल दिया था । प्रभु ने उस बलिदान के बदले उन्हें विकास का प्रतिफल दिया था । उसने यह भी महसूस किया कि मंदिर के लिये उनकी पांच दिनों की इस यात्रा ने उनकी आत्मिकता का निर्माण करने में अत्याधिक भूमिका निभाई थी इसके बाद की गई मंदिर की बहुत सी यात्राओं की तुलना में जोकि बलिदान-मुक्त थीं ।

कई वर्षों में जब से मैंने उस गवाही को सुना था, मैं सोचता हूं उस युवा दंपति का जीवन कितना भिन्न होता यदि उन्होंने मंदिर में विवाह करने की आवश्यकता के लिये बलिदान न करने के स्थान पर --- कोई अन्य चुनाव किया होता ।

हम जीवन में असंख्य चुनाव करते हैं, कुछ बड़े और कुछ छोटे लगते हैं । पीछ मुड़कर देखने से, हम देख सकते हैं कि हमारे कुछ चुनावों ने हमारे जीवन में कितना बड़ा परिवर्तन किया है । हम बेहतर चुनाव और निर्णय लेते हैं यदि हम विकल्पों को देखें और मनन करें कि इनके परिणाम क्या होंगे । जब हम ऐसा करते हैं, तो हम अध्यक्ष रसल एम. नेलसन की अंत को ध्यान में रखते हुए आरंभ करने की सलाह का पालन करेंगे । 2 हमारे लिये, अंत हमेशा अनुबंधित मार्ग पर रहना है, मंदिर से अनंत जीवन तक, परमेश्वर के सभी उपहारों में से महानत्तम ।

मैं यीशु मसीह और उसके प्रायश्चित के प्रभावों और उसके अंतहीन सुसमाचार की अन्य सच्चाइयों की गवाही यीशु मसीह के नाम में देता हूं, आमीन ।

विवरण

  1. Dallin H. Oaks, “Good, Better, Best,” Liahona, नव. 2007, 104, 107 ।

  2. देखें Russell M. Nelson, “As We Go Forward Together,” Liahona, अप्रै. 2018, 7 ।