2010–2019
जैसे मसीह तुम्हें क्षमा करता है, वैसे ही तुम भी करो
अप्रैल 2018


जैसे मसीह तुम्हें क्षमा करता है, वैसे ही तुम भी करो

हम सभी को बयान से बाहर शांति प्राप्त कर सकते हैं और हमारे उद्धारकर्ता के साथ साझेदारी करते हुए हम उन लोगों को स्वतंत्र रूप से माफ करना सीखते हैं जिन्होंने हमारे खिलाफ अपराध किया है।

“सप्ताह के पहले दिन बड़े भोर को वे उन सुगंधित वस्तुओं को जो उन्होंने तैयार की थी, लेकर कब्र पर आई ।

“और उन्होंने पत्थर को कब्र पर से लुढ़का हुआ पाया ।

“और भीतर गए, और देखा प्रभु यीशु पार्थिव शारीर नहीं था ।

“जब वे इस बात से भौचक्की हो रही थीं, तो देखो, दो पुरूष झलकते वस्त्र पहिने हुए उनके पास आ खड़े हूए :

“जब वे डरे रहीं, और धरती की ओर मुंह झूकाए रहीं; तो उन्होंने उनसे कहा; तुम जीवित को मरे हुओं में क्यों ढूंढती हो?

“वह यहां नहीं, परंतु जी उठे हैं ।”1

कल ईस्टर सब्त पर, हम विशेषरूप से याद करेंगे कि यीशु मसीह ने हमारे लिये क्या किया है: “क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करें, वह नाश न हो परंतु अनंत जीवन पाए ।”2इसी प्रकार, हमारा भी पुनरुत्थान होगा जैसा उसका हुआ था, हमेशा जीवित रहने के लिए ।

यीशु मसीह के पवित्र बलिदान के चमत्कार के कारण, हम भी अपने पापों और गलतियों के लिये क्षमा का उपहार प्राप्त कर सकते हैं, यदि हम पश्चाताप के अवसर और जिम्मेदारी को स्वीकार करते हैं । और आवश्यक विधियों को प्राप्त करने, अनुबंधों का पालन करने, और आज्ञाओं का पालन करने के द्वारा, हम अनंत जीवन और उत्कर्ष प्राप्त कर सकते हैं ।

आज मैं, हमारे उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता यीशु मसीह, द्वारा दिये गए जरूरी और कीमती उपहार, क्षमा पर बोलना चाहता हूं ।

1982 में दिसंबर की एक रात को, मेरी पत्नी, टैरी, और मैं Pocatello, Idaho में हमारे घर में एक फोन कॉल से जाग गए । जब मैंने फोन उठाया, तो मुझे रोना सुनाई दिया । अंतत:, मेरी बहन ने रोते हुए बताया, “टॉमी का निधन हो गया है ।”

20 वर्ष के युवा शराबी ड्राईवर ने, (135 कि.मी) से अधिक की गति से Colorado के Denver शहर में लाल बत्ती पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए, मेरे सबसे छोटे भाई, टॉमी की गाड़ी से बुरी तरह से टकरा गया, और मेरा भाई और उसकी पत्नी तुरंत ही मारे गए । वे क्रिसमिस की पार्टी के बाद घर को अपने छोटी बेटी के लिए लौट रहे थे।

मेरी पत्नी और मैंने तुरंत Denver के लिये उड़ान भरी और सीधे मुर्दाघर पहुंचे । हम अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ एकत्रित हुए और अपने प्रिय टॉमी और जोन की मृत्यु का शोक मनाया । हमने उन्हें एक निर्मम अपराधिक कार्य के कारण खो दिया था । हमारे हृदय टूट चुके थे, और उस युवा अपराधी के विरूद्ध मैं अपने भीतर अत्याधिक गुस्सा महसूस कर रहा था ।

टॉमी ने सयुंक्त राज्य के न्याय विभाग में वकील के रूप में कार्य किया था और वह आने वाले वर्षों के लिये अमरीकी आदीवासी भूमि और प्राकृतिक स्रोतों की सुरक्षा के प्रति एक प्रभावशाली वकील के रूप में उभर रहा था ।

कुछ समय बीत जाने के बाद, उस युवा को सजा देने के लिये न्यायालय की कार्यवाही हुई में उसे गैर-कानूनी रुप से गाड़ी चलाते हुए हत्या करने का दोषी पाया गया । पीड़ा और दुख में, मेरे माता-पिता और मेरी बड़ी बहन उस कार्यवाही में उपस्थित थी । शराबी ड्राईवर के माता-पिता भी वहां थे, और कार्यवाही समाप्त होने के बाद, बैंच में बैठे रोने लगे । मेरे माता-पिता और बहन उनके निकट बैठे थे जब वे अपनी स्वयं की भावनाओं पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे थे । कुछ क्षण के बाद, मेरे माता-पिता और बहन खड़े हुए और ड्राईवर के माता-पिता के पास गए और उन्हें दिलासा और क्षमा के शब्द कहे । पुरूषों ने हाथ मिलाए, और महिलाओं ने हाथ थामे; उस समय सबों ने गहरी पीड़ा सही थी और आंसुओं से पता चला रहा था कि दोनों परिवार अत्याधिक दुखी थे । मां, पिता जी, और कैटी ने शक्ति और साहस से हमारे परिवार को दिखाया कि क्षमा क्या होती है ।

क्षमा करने के उन क्षणों के कारण मेरा स्वयं का हृदय कोमल हुआ और चंगाई का अवसर मिला था । समय बीतने पर मैंने सीखा कि क्षमा करने वाला हृदय किस प्रकार पाया जाता है । शांति के राजकुमार की मदद के कारण मेरा दुख-भरा बोझ समाप्त हो गया था । मेरा हृदय हमेशा टॉमी और योन को याद करेगा, लेकिन क्षमा के कारण अब मैं उन्हें मुक्त आनंद से याद करूंगा । और मैं जानता हूं हम एक बार फिर परिवार के रूप में मिलेंगे ।

मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें गैर-कानूनी व्यवहार को अनदेखी करना चाहिए । हम अच्छी तरह जानते हैं कि हमें लोगों को उनके अपराधिक कामों और गलत कामों के लिये जिम्मेदार ठहराना चाहिए । फिर भी, हम जानते हैं कि, परमेश्वर के बेटे और बेटियों के रूप में जो यीशु मसीह की शिक्षाओं का हमें पालन करना चाहिए | हमें क्षमा करना चाहिए बेशक लगता हो कि दूसरे हमारे क्षमा के योग्य नहीं हैं ।

उद्धारकर्ता ने सीखाया था :

“इसलिये यदि तुम मनुष्य के अपराध क्षमा करोगे, तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हें क्षमा करेगा :

“और यदि तुम मनुष्यों के अपराध क्षमा न करोगे, तो तुम्हारा पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा न करेगा ।” 3

हम सब अकल्पनीय रूप से शांति और उद्धारकर्ता के साथ भागीदार होंगे जब हम मुक्त होकर उन्हें क्षमा करना सीखते हैं जिन्होंने हमारे “विरूद्ध अपराध” किया है । यह भागीदारी उद्धारकर्ता की शक्ति को हमारे जीवनों में अचूक और यादगार रूप से लाती है ।

प्रेरित पौलुस ने सलाह दिया था :

“इसलिये परमेश्वर के चुने हुओं की तरह ..., बड़ी करूणा, और भलाई, और दीनता और नम्रता, और सहनशीलता धारण करो ।

“... एक दूसरे की सह लो, और एक दूसरे … : के अपराध क्षमा करो: जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो ।4

स्वंय प्रभु ने कहा था:

“इसलिये, मैं तुम से कहता हूं, कि तुम्हें एक दूसरे को क्षमा करना चाहिए; क्योंकि वह जो अपने भाई को उसके उल्लंघनों के लिये क्षमा नहीं करता प्रभु के सम्मुख दंडित है; क्योंकि उस में महान पाप बना रहता है ।

“मैं, प्रभु, जिसे मैं चाहूंगा क्षमा करूंगा, लेकिन तुम से यह अपेक्षित है कि तुम सबको क्षमा करो ।” 5

हमारे उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता , येशु मसीह की शिक्षाएं स्पष्ट हैं; पापी को हमेशा दूसरों को क्षमा करना चाहिए यदि वह क्षमा प्राप्त करने की आशा करता / करती है । 6

भाइयों और बहनों, क्या हमारे जीवनों ऐसे लोग हैं जिन्होंने हम दुख पहुंचाया है ? क्या हम असंतोष और गुस्से की भावनाओं मन से लगाये रखते हैं जो हमें जायज लगती हैं ? क्या हम अपने घमंड के कारण दूसरों को क्षमा नहीं करते ? मैं हम सबों को पूर्णरूप से क्षमा करने निमंत्रण देता हूं ताकि भीतरी घाव भर जा सकें । और बेशक क्षमा आज न मिले, जानें कि जब हम इसकी इच्छा करते और इस ओर बढ़ते हैं तो यह मिलती है --- जैसे यह अंतत: मुझे मेरे भाई की मृत्यु के बाद मिली थी ।

कृपया यह याद रखें कि क्षमा के आवश्यक तत्व में स्वयं को क्षमा करना भी शामिल है ।

“देखो, वह जिसने अपने पापों का पश्चाताप किया है, उसे क्षमा कर दिया गया है, और मैं, प्रभु, उसके पापों को बिलकुल स्मरण नहीं रखता ।”7

आज के दिन मैं हम सबों से यीशु मसीह के उदाहरण को याद करने और इसका पालन करने की याचना करता हूं । गुलगता की सलीब पर, अपने कष्ट में, उसने इन शब्दों को कहा था : “हे पिता, इन्हें क्षमा कर; क्योंकि ये नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं ?” 8

क्षमा करने की आत्मा होने और इस पर कार्य करने के द्वारा, मेरे माता-पिता और बड़ी बहन की तरह, हम उद्धारकर्ता की प्रतिज्ञा को महसूस कर सकते हैं :“मैं तुम्हें शांति दिए जाता हूं, अपनी शांति तुम्हें देता हूं; जैसा संसार देता है, तुम्हारा मन न घबराए और न डरे ।” 9

मैं गवाही देता हूं यह शांति हमारे जीवनों में आएगी जब हम यीशु मसीह की शिक्षाओं का पालन करते और उसके उदाहरण का अनुसरण करते हुए दूसरों को क्षमा करते हैं । जब हम क्षमा करते हैं, तो मैं वादा करता हूं उद्धारकर्ता हमें मजबूती देगा, और उसकी शक्ति और आनंद हमारे जीवनों में आएगा ।

कब्र खाली है । मसीह जीवित है । मैं उसे जानता हूं । मैं उससे प्रेम करता हूं । मैं उसके अनुग्रह का आभारी हूं, जोकि सार्मथ देने वाली शक्ति है यह सब बातों को चंगा करने के योग्य है । यीशु मसीह के पवित्र नाम में, आमीन ।