2010–2019
आरंभिक टिप्पणियां
अप्रैल 2018


आरंभिक टिप्पणियां

हम एक महत्वपूर्ण घोषणा करते है की हमारी मेल्लकीसदीक पुरोहित्य परिषद् को और बेहतर करेगे ताकि प्रभु के काम को और प्रभावशाली तरीके से पूरा करे |

भाई होम्स, आपके महत्वपूर्ण संदेश के लिये धन्यवाद ।

भाइयों, हम अध्यक्ष थॉमस एस. मॉनसन और एल्डर रोबर्ट डी. हेल्स को बहुत याद करते हैं । फिर भी हम “सब प्रभु के कार्य में आगे प्यारे बढ़ते रहेंगे”1

मैं प्रत्येक पुरूष का बहुत आभारी हूं जो पवित्र पौरोहित्य को धारण करते है । आप हमारे मुक्तिदाता की आशा हो, जिसकी अभिलाषा है “कि प्रत्येक मनुष्य परमेश्वर प्रभु अर्थात संसार का उद्धारकर्ता” 2के नाम में बोल सके ।” 1 वह चाहता है कि उसके नियुक्त सारे बेटे उसका प्रतिनिधत्व करें, उसके विषय में बोलने में, उसके समान कार्य करने में, और संसार-भर में परमेश्वर की संतानों के जीवनों को आशीषित करें ताकि “[संपूर्ण] पृथ्वी पर विश्वास भी आगे बढ़ सके ।”3

आप में से कुछ वहां सेवा करते हैं जहां गिरजा पीढ़ियों से स्थापित किया हुआ है । अन्य वहां सेवा करते हैं जहां गिरजा अपेक्षाकृत नया है । कुछ के लिये, आपके वार्ड विशाल हैं । अन्य के लिये आपकी शाखाएं छोटी है और सीमाएं अधिक बड़ी हैं । आपकी व्यक्तिगत परिस्थितियां कुछ भी हों, आप में से प्रत्येक सीखने और सीखाने; प्रेम करने और दूसरों की सेवा करने के दिव्य अधिकार के साथ पौरोहित्य परिषद का सदस्य है ।

आज रात, हम प्रभु के कार्य को अधिक प्रभावशालीरूप से पूरा करने के लिये हमारी मलकिसिदिक पौरोहित्य परिषद के महत्वपूर्ण पुर्नगठन की घोषणा करते हैं । वार्ड स्तर में, उच्च याजकों समुह और एल्डरों की परिषद पुर्नगठन की घोषणा करते हैं । प्रत्येक वार्ड में, उच्च याजकों और एल्डरों को अब एक एल्डर परिषद में सम्मलित किया जाएगा । यह व्यवस्था उन पुरूषों की क्षमता और योग्यता को अभूतपूर्वरूप से बढ़ाएगा जो दूसरों की सेवा करने के लिये पौरोहित्य धारण करते हैं । उस परिषद में प्रत्याशित एल्डरों का उस परिषद में स्वागत किया जाएगा और सहभागिता दी जाएगी । प्रत्येक स्टेक में, स्टेक अध्यक्षता स्टेक उच्च याजक परिषद की अध्यक्षता करना जारी रखेगी । लेकिन उस परिषद की संरचना वर्तमान पौरोहित्य नियुक्ति के आधार पर होगी, जैसा समझाया जाएगा ।

बारह प्रेरितों की परिषद के एल्डर डी. टॉड क्रिस्टोफरसन और एल्डर रॉनल्ड ए. रसबैंड अब हमें इन महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के विषय में अधिक जानकारी देंगे ।

इन संशोधनों पर कई महिनों तक विचार किया गया है । हमने अपने सदस्यों की देखभाल करने के तरीकों और उनके साथ अपने संबंधो में सुधारने की आवश्यकता को महसूस किया है । इसे बेहतर तरीके से करने के लिये, हमें अपने पौरोहित्य परिषदों को उस प्रेम की सेवकाई करने और सहायता देने में अधिक निर्देशन देने के लिये मजबूत करने की जरूरत है जो प्रभु अपने संतों को देना चाहता है ।

ये संशोधन प्रभु द्वारा प्रेरित हैं । जब हमें इन्हें लागू करते हैं, तो हम पहले से अधिक प्रभावशाली हो जाएंगे ।

ये संशोधन प्रभु द्वारा प्रेरित हैं । जब हमें इन्हें लागू करते हैं, तो हम पहले से अधिक प्रभावशाली हो जाएंगे ।