महा सम्मेलन
“मेरी प्रसन्नता जितनी कोई भी चीज अत्यंत तीव्र और मधुर नहीं थी”
अप्रैल 2023 महा सम्मेलन


“मेरी प्रसन्नता जितनी कोई भी चीज अत्यंत तीव्र और मधुर नहीं थी”

प्रतिदिन पश्चाताप करना और यीशु मसीह के पास आना आनंद का अनुभव करने का तरीका है—आनंद जो हमारी कल्पना से परे है।

अपनी नश्वर सेवकाई के दौरान, उद्धारकर्ता ने परमेश्वर के सभी बच्चों के लिए बड़ी करुणा दिखाई—विशेष रूप से उनके लिए जो पीड़ित या भटक गए थे। जब प्रभु की फरीसियों द्वारा पापियों के साथ संगति करने और उनके बीच खाने के लिए आलोचना की गई, तो यीशु ने तीन परिचित दृष्टान्तों को सिखाते हुए जवाब दिया।1 इन दृष्टांतों में से प्रत्येक में, उसने उन लोगों की खोज करने के महत्व पर बल दिया जो भटक गए थे, और जब वे वापस लौटते हैं तो आनंद मनाया जाता है। उदाहरण के लिए, खोई हुई भेड़ के दृष्टान्त में उसने कहा, “स्वर्ग में [महान] आनंद उस एक पापी के लिए होगा जो मन फिराता है।”2

आज मेरी इच्छा आनंद और पश्चाताप के बीच के संबंध को मजबूत करना है—विशेष रूप से, वह आनंद जो तब आता है जब हम पश्चाताप करते हैं और आनंद की भावनाओं का अनुभव करते हैं जब हम दूसरों को मसीह के पास आने और उनके जीवन में उसके प्रायश्चित बलिदान को प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

हम हैं ताकि हमें आनंद प्राप्त हो

धर्मशास्त्रों में, आनंद शब्द का अर्थ आम तौर पर संतोष या यहां तक कि खुशी की भावनाओं के गुजरते पलों से कहीं अधिक होता है। यह आनंद एक ईश्वरीय गुण है, जो इसकी पूर्णता में तब पाया जाता है जब हम परमेश्वर की उपस्थिति में वापस लौटते हैं।3 यह दुनिया की किसी भी आनंद या दिलासा की तुलना में अधिक गहरा, उन्नत, स्थायी और जीवन-परिवर्तनकारी है।

हमें जीवन दिया कि हम आनंद पा सके. एक प्रेम करने वाले स्वर्गीय पिता की संतान के रूप में आपने जीवन के सफर को पूरा करना हमारा लक्ष्य है। वह अपना आनंद हमारे साथ बांटना चाहता है। भविष्यवक्ता लेही ने बताया कि हम में से प्रत्येक के लिए परमेश्वर की योजना यह है कि हमें “आनंद मिले।”4 क्योंकि हम एक पतित संसार में रहते हैं, इसलिए अक्सर स्थाई या अनंत आनंद हमारी पहुंच से परे लगता है। फिर भी अगले ही पद में, लेही समझाते हुए आगे कहता हैं कि “मसीह [आया] … [हमें] पतन से मुक्त कराने के लिए।”5 उद्धारकर्ता यीशु मसीह के द्वारा और उसके माध्यम से उद्धार, आनंद को संभव बनाता है।

सुसमाचार संदेश आशा का संदेश है, “बड़े आनंद का सुसमाचार”6 और वह साधन जिसके द्वारा सभी इस जीवन में शांति और आनंद के अवसरों का अनुभव कर सके और आने वाले जीवन में आनंद को पूरी तरह से प्राप्त करे।7

जिस आनंद की हम बात करते हैं वह विश्वासियों के लिए एक उपहार है, लेकिन इसकी एक कीमत है। आनंद सस्ता नहीं है और न ही आसानी से हासिल किया जा जाता है। इसको, “[यीशु] मसीह के बहुमूल्य लोहू से मोल लिया गया है।”8 यदि हम वास्तव में सच्चे, परमेश्वर के आनंद के मूल्य को समझते हैं, तो हम इसे प्राप्त करने के लिए किसी भी सांसारिक संपत्ति का त्याग करने या जीवन में आवश्यक परिवर्तन करने में संकोच नहीं करेंगे।

मॉरमन की पुस्तक में एक शक्तिशाली लेकिन विनम्र राजा ने इसे समझा। “मैं क्या करूं,” उसने पूछा, “कि मैं परमेश्वर से जन्म लूं, इस दुष्ट आत्मा को मेरे सीने से निकालकर, और उसकी आत्मा को प्राप्त करूं, कि मैं आनंद से भर जाऊं … ? देखो, उसने कहा, मैं अपनी सारी संपत्ति छोड़ दूंगा, हां, मैं अपना राज्य छोड़ दूंगा, ताकि मैं इस महान आनंद को प्राप्त कर सकूं।”9 हां, मैं अपना राज्य छोड़ दूंगा, ताकि मैं इस महान आनंद को प्राप्त कर सकूं

राजा के सवाल के जवाब में प्रचारक हारून ने कहा, “यदि आप यही चाहते हैं, … तो परमेश्वर के सामने झुकें … [और] अपने सभी पापों का पश्चाताप करें।”10 मन फिराव आनंद का मार्ग है,11 क्योंकि यही मार्ग है जो उद्धारकर्ता यीशु मसीह तक ले जाता है।12

सच्चे मन से पश्चाताप करने से आनंद मिलता है

कुछ लोगों के लिए, पश्चाताप को आनंद का मार्ग सोचना विरोधाभासी लग सकता है। पश्चाताप, कभी-कभी दर्दनाक और कठिन भी हो सकता है। इसमें यह स्वीकार करने की आवश्यकता होती है कि हमारे कुछ विचार और कार्य—यहां तक कि हमारे कुछ विश्वास—गलत भी रहे हैं। पश्चाताप के लिए बदलाव की आवश्यकता होती है, जो कई बार आसान नहीं होता है। लेकिन आनंद और दिलासा एक ही बात नहीं है। पाप—प्रसन्नता देने वाला पाप—हमारे आनंद को सीमित करता है।

जैसा कि भजन सहिता में कहा है, कदाचित् “रात को रोना पड़े, परन्तु सबेरे आनंद पहुंचेगा।”13 जब हम अपने पापों का पश्चाताप करते हैं, तो हमें आने वाले महान आनंद के बारे में सोचना चाहिए। रातें लंबी लग सकती हैं, लेकिन सुबह जरूर आती है, और, ओह, कितनी उत्तम शांति और महान आनंद है जिसे हम अपने उद्धारकर्ता के प्रायश्चित के द्वारा महसूस करते हैं जो हमें पाप और पीड़ा से मुक्त करता है।

कोई भी चीज अत्यंत तीव्र और मधुर नहीं थी

मॉरमन की पुस्तक में अलमा के अनुभव पर विचार करें। वह “अनन्त पीड़ा से पीड़ित” था और पापों के कारण उसकी आत्मा “सतायी” हुई थी। लेकिन एक बार जब वह दया के लिए उद्धारकर्ता की ओर मुड़ा, तो वह “[अपने] कष्टों को फिर याद नहीं रख सका।”14

“और ओह, क्या आनंद,” उसने बोल कर बताया, “और मैंने क्या ही अद्भुत ज्योति देखी; हां, … मेरा आनंद जैसा उत्तम और मधुर कुछ भी नहीं हो सकता है।”15

इस प्रकार का आनंद उन्हें मिलता है जो पश्चाताप के द्वारा यीशु मसीह के पास आते हैं।16 जैसा की अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने सिखाया हैं:

“पश्चाताप के द्वारा हम यीशु मसीह के प्रायश्चित की शक्ति की तरफ पहुंच सकते है। …

“जब हम पश्चाताप करने का चुनाव करते हैं, तो हम बदलने का चुनाव करते हैं! हम उद्धारकर्ता को हमारा सर्वोत्तम बनने के लिये बदलने की अनुमति देते हैं। हम आत्मिकरूप से विकास करना और आनंद प्राप्त करना चुनते हैं—उसमें मुक्ति का आनंद। जब हम पश्चाताप करना चुनते हैं, तब हम बदलना भी चुनते हैं!17

पश्चाताप आनंद लाता है क्योंकि यह हमारे हृदयों को पवित्र आत्मा का प्रभाव देता है। पवित्र आत्मा से भरे जाने का अर्थ है आनंद से भर जाना। और आनंद से भर जाने का अर्थ है पवित्र आत्मा से भर जाना।18 जब हम आत्मा को अपने जीवन में लाने के लिए प्रतिदिन कार्य करते हैं, तो हमारा आनंद बढ़ता जाता है। जैसा कि भविष्यवक्ता मॉरमन द्वारा सिखाया गया था, “फिर भी उन्होंने उपवास और प्रार्थना की थी, और अपनी विनम्रता में मजबूत और मजबूत होते गए, और [अपने] विश्वास [में] मसीह में दृढ़ और दृढ़ होते गए, ताकि उनकी आत्मा आनंद और सांत्वना से भर जाए।”19 प्रभु उन सभी से वादा करता है जो उसका अनुसरण करने के लिए कार्य करते हैं, “मैं तुम्हें … अपनी आत्मा प्रदान करूंगा, जो तुम्हारे मन को प्रबुद्ध करेगी, जो तुम्हारी आत्मा को आनंद से भर देगी।”20

दूसरों को पश्चाताप करने में मदद करने का आनंद

सच्चे मन से पश्चाताप करने से मिलने वाले आनंद को महसूस करने के बाद, हम स्वाभाविक तौर पर उस आनंद को दूसरों के साथ बांटना चाहेंगे। जब हम ऐसा करते हैं, तो हमारा आनंद कई गुना बढ़ जाता है। ठीक यही अलमा के साथ हुआ था।

“यही मेरा आनंद है, उसने कहा, कि शायद पश्चाताप के लिए कुछ आत्माओं को लाने में मैं परमेश्वर के हाथों का उपकरण बन सकूं; और यही मेरा आनंद है।

“और देखो, जब मैं अपने बहुत से भाइयों को सच्चा पश्चाताप करते, और प्रभु अपने परमेश्वर के पास आते हुए देखता हूं, तो मेरी आत्मा आनंद से भर जाती है; तो मैं उसे अवश्य याद करता हूं जिसे प्रभु ने मेरे लिए किया है, हां, तो मैं अवश्य उसकी करुणामयी बांह को याद करता हूं जो उसने मेरे लिए फैलाई है।”21

दूसरों को पश्चाताप करने में मदद करना उद्धारकर्ता के प्रति हमारी कृतज्ञता की स्वाभाविक अभिव्यक्ति है; और यह बड़े आनंद का स्रोत है। प्रभु ने प्रतिज्ञा की है:

“और एक आत्मा भी मेरे निकट लाते हो, तो तुम्हारा आनंद उसके साथ मेरे पिता के राज्य में कितना महान होगा!

“यदि तुम्हारा आनंद उस एक आत्मा के साथ महान होता है जिसे तुम मेरे निकट मेरे पिता के राज्य में लाते हो, तो तुम्हारा आनंद कितना महान होगा यदि तुम बहुत सी आत्माएं मेरे निकट लाते हो!”22

उस आत्मा में उसका आनंद कितना महान होगा जो पश्चाताप करती है

हर बार जब हम अपने जीवन में उसके प्रायश्चित बलिदान की आशीषें प्राप्त करते हैं तो उद्धारकर्ता को जो आनंद मिलता है उसकी कल्पना करके मुझे बहुत अच्छा लगता है।23 जैसा कि अध्यक्ष नेल्सन द्वारा उद्धृत किया गया है,24 इब्रानियों को लिखे अपने पत्र में प्रेरित पौलुस ने इस कोमल अंतर्दृष्टि को साझा किया: “हर एक … उलझानेवाले पाप को दूर करके … विश्‍वास के कर्ता … यीशु की ओर ताकते रहें, जिसने उस आनंद के लिये जो उसके आगे धरा था … क्रूस का दु:ख सहा, और परमेश्‍वर के सिंहासन की दाहिनी ओर जा बैठा।”25 हम अक्सर गतसमनी और कलवारी के दर्द और पीड़ा के बारे में बात करते हैं, लेकिन शायद ही कभी हम उस महान आनंद के बारे में बात करते होंगे जिसकी आशा उद्धारकर्ता ने हमारे लिए अपने जीवन को देते समय की होगी। स्पष्ट रूप से, उसका दर्द और उसका कष्ट हमारे लिए था, ताकि हम उसके साथ परमेश्वर की उपस्थिति में लौटने की खुशी का अनुभव कर सकें।

प्राचीन अमेरिका में लोगों को शिक्षा देने के बाद, उद्धारकर्ता ने यह कहते हुए उनके प्रति अपना महान प्रेम व्यक्त किया:

“अब, देखो, तुम्हारे कारण मेरा आनंद बहुत बढ़ गया है, यहां तक कि पूर्णता तक… ; हां, और यहां तक कि पिता भी आनंदित होता है, और सभी पवित्र स्वर्गदूत भी । …

“…[तुझ] में मेरे पास [एक] आनंद की परिपूर्णता है।”26

मसीह के पास आओ और उसका आनंद प्राप्त करो

भाइयों और बहनों, मैं अपनी व्यक्तिगत गवाही को साझा करते हुए समाप्त करता हूं, जिसे मैं एक पवित्र उपहार मानता हूं। मैं गवाही देता हूं कि यीशु मसीह संसार का उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता है । इस शक्ति से परमेश्वर हम में से प्रत्येक को जानता और प्रेम करता है। उसका एकमात्र ध्यान, उसका “कार्य और [उसकी] महिमा,”27 हमें उसमें आनंद की परिपूर्णता प्राप्त करने में मदद करने के लिए है। मैं एक व्यक्तिगत गवाह हूं कि प्रतिदिन पश्चाताप करना और यीशु मसीह के पास आना आनंद का अनुभव करने का तरीका है—आनंद जो हमारी कल्पना से परे है।28 इसलिए हम यहां पृथ्वी पर हैं। यही कारण है कि परमेश्वर ने हमारे लिए सुख की अपनी एक महान योजना तैयार की। यीशु मसीह वास्तव में “रास्ता, सच्चाई और जीवन” है29 और एकमात्र “नाम स्वर्ग के नीचे दिया गया है जिसके द्वारा मनुष्य को परमेश्वर के राज्य में बचाया जा सकता है।”30 मैं यह गवाही यीशु मसीह के पवित्र नाम में देता हूं, आमीन।