महा सम्मेलन
हम इनके द्वारा उन्हें परखेंगे
अक्टूबर 2020 महा सम्मेलन


हम इनके द्वारा उन्हें परखेंगे

(इब्राहीम 3:25)

अब तैयार होने और साबित करने का समय है कि प्रभु हमारा परमेश्वर हमें जो आज्ञाएं देगा उन सभी को करने के हम इच्छुक और योग्य हैं।

मैं इस महा सम्मेलन की तैयारी में अपने मन और हृदय में आए विचारों और भावनाओं को साझा करते समय, हम सभी के लिए पवित्र आत्मा की सहायता की प्रार्थना करता हूं।

परिक्षाओं का महत्व

पूरे समय की गिरजा सेवा में मेरी नियुक्ति से पहले दो दशकों से अधिक के लिए, मैंने विश्वविद्यालय में एक शिक्षक और प्रशासक के रूप में काम किया था। एक शिक्षक के रूप में मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी छात्रों को स्वयं सीखने में मदद करना थी। और मेरे कार्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, अंक देना, और परीक्षाओं पर छात्र प्रदर्शन के बारे में प्रतिक्रिया प्रदान करना था। जैसा कि आप व्यक्तिगत अनुभव द्वारा पहले से ही जानते होंगे, कि परीक्षाएं आम तौर पर ऐसी सीखने की प्रक्रिया नहीं होती हैं जिसे छात्र सबसे अधिक पसंद करते हों!

लेकिन बीच-बीच में परीक्षाएं लेना सीखने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। एक प्रभावशाली परीक्षा हमें यह तुलना करने में मदद करती है कि हमें किसी विशेष विषय के बारे में वास्तव में क्या समझने की आवश्यकता है; यह एक जांच भी प्रदान करती है जिससे हम अपने सीखने और विकास का मूल्यांकन कर सकते हैं।

इसी प्रकार, नश्वर जीवन के विद्यालय में परीक्षाएं हमारी आत्मिक प्रगति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यद्यपि, दिलचस्प बात यह है कि हमारे अंग्रेजी के प्रमाणिक धर्मग्रंथों में शब्द “टेस्ट” एक बार भी नहीं मिलता है। इसके स्थान पर, साबित, जांच और प्रयास जैसे शब्दों का उपयोग हमारे स्वर्गीय पिता की सुख की अनंत योजना और उद्धारकर्ता के प्रायश्चित की आशीषों की खोज करने की हमारी क्षमता के बारे में हमारे आत्मिक ज्ञान, समझ और निष्ठा के बारे में उचित रूप से प्रदर्शन करने के विभिन्न उदाहरणों का वर्णन करने के लिए किया जाता है।

वह जिसने उद्धार की योजना को रचा है उसने जांच, परख, और परिक्षा शब्दों का उपयोग कर हमारी नश्वरता की परिक्षण-अवधि के वास्तिवक उद्देश्य का वर्णन प्राचीन और आधुनिक शास्त्र में किया है। “और हम उन्हें इनके द्वारा परखेंगे, यह देखने के लिये कि वे उन सब कार्यों को करते हैं जिसकी प्रभु उनका परमेश्वर उन्हें आज्ञा देता है।” 1

भजनकार दाऊद की इस याचना पर विचार करें:

“हे यहोवा, मुझे जांच और परख ; मेरे मन और हृदय की परिक्षा ले।

“क्योंकि तेरी करूणा तो मेरी आंखों के सामने है: और मैं तेरी सच्चाई के मार्ग पर चलता रहा हूं।”2

और 1833 में प्रभु ने घोषणा की थी, “इसलिये, अपने शत्रुओं से मत डरो, क्योंकि मैंने अपने हृदय में निश्चय किया है, प्रभु कहता है, कि मैं सब बातों में तुम्हारी परिक्षा लूंगा, कि तुम मेरे अनुबंध का पालन करोगे, मृत्यु तक भी, ताकि तुम योग्य पाए जा सको।” 3

वर्तमान समय की जांच और परिक्षा

वर्ष 2020 को, कुछ हद तक, एक वैश्विक महामारी के रूप में घोषित किया गया है जिसने हमें कई प्रकार से जांचा, परखा, और हमारी परिक्षा ली है। मैं प्रार्थना करता हूं कि हम व्यक्तियों और परिवारों के रूप में मूल्यवान सबक सीख रहे हैं जोकि केवल चुनौतीपूर्ण अनुभव ही हमें सिखा सकते है। मैं यह भी आशा करता हूं कि हम सभी “परमेश्वर की महानता” और सच्चाई को पूरी तरह से स्वीकार करेंगे कि “वह [हमारे] कष्टों को [हमारे] लाभ के लिए समर्पित करेगा।” 4

दो मूलभूत नियम हमारा मार्गदर्शन और हमें मजबूत कर सकते हैं जब हम अपने जीवन में परिक्षा और जांच की परिस्थितियों का सामना करते हैं, चाहे ये कुछ भी हों: (1) तैयारी का नियम और (2) मसीह में दृढ़ता के साथ आगे बढ़ते रहने का नियम।

परिक्षा और तैयारी

उद्धारकर्ता के शिष्यों के रूप में, हमें आज्ञा दी गई है “प्रत्येक आवश्यक बात को तैयार करो; और एक घर स्थापित करो, अर्थात प्रार्थना का घर, उपवास का घर, विश्वास का घर, सीखने का घर, महिमा का घर, अनुशासन का घर, परमेश्वर का घर।” 5

हम से यह प्रतिज्ञा भी की गई है कि “यदि तुम तैयार हो तो तुम डरोगे नहीं।”

“और कि तुम शत्रु की शक्ति से बच सको, और मेरे धर्मी लोगों से घिरे रहो, बिन दाग और निर्दोष।” 6

ये धर्मशास्त्र हमारे जीवन और घरों को संसारिक और आत्मिक दोनों रूप से व्यवस्थित और तैयार करने के लिए एक आदर्श प्रारूप प्रदान करते हैं। नश्वरता के अनुभवों की परिक्षा की तैयारी करने के लिए हमें उद्धारकर्ता के उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए, जो “बुद्धि और डील-डौल में और परमेश्वर और मनुष्यों के अनुग्रह में बढ़ता गया”7—मानसिक, शारीरिक, आत्मिक और सामाजिक तैयारी का मिश्रित संतुलन।

कुछ महीने पहले एक दोपहर को, सुसन और मैंने हमारे खाद्य भंडारण और आपातकालीन समाग्रियों की सूची की जांच की थी। उस समय कोविड-19 तेजी से फैल रहा था और भूकंपों ने यूटाह में हमारे घर को झटके दिए थे। हमने अपने विवाह के आरंभिक दिनों के बाद से अनजानी चुनौतियों के लिए तैयारी के बारे में भविष्यवक्ताओं का पालन किया है, तो वायरस और भूकंप के बीच हमारी तैयारी की “जांच” करना अच्छा और उचित लग रहा था। हम इन अघोषित परीक्षाओं पर अपनी स्थिति का पता लगाना चाहते थे।

हमने बहुत कुछ सीखा था। कई बातों में, हमारी तैयारी बिलकुल ठीक थी। लेकिन कुछ अन्य बातों में सुधार की आवश्यकता थी क्योंकि हमने समय पर विशेष जरूरतों को न तो पहचाना और न ही इन्हें हल किया था।

हम खूब हंसे भी थे। उदाहरण के लिए, हमें एक अन्य गोदाम में ऐसी वस्तुएं की मिली जो दशकों से हमारे खाद्य भंडारण में थी। सच कहूं तो, हम एक अन्य वैश्विक महामारी आने के भय से उन डिब्बों में से कुछ को खोलने और जांच करने से डर रहे थे! लेकिन आपको यह जानकर खुशी होनी चाहिए कि हमने खतरनाक सामग्रियों को ठीक से हटा दिया और कि दुनिया के लिए स्वास्थ्य जोखिम को समाप्त कर दिया था।

गिरजे के कुछ सदस्य सोचते हैं कि कि आपातकालीन योजनाएं और आपूर्ति, खाद्य भंडारण, और 72 घंटे किट अब महत्वपूर्ण नहीं होनी चाहिए क्योंकि भविष्यवक्ताओं ने हाल के महा सम्मेलन में इन विषयों पर विशेषरूप से कुछ नहीं बोला है। लेकिन तैयारी करने की चेतावनी को गिरजे के मार्गदर्शकों द्वारा दशकों से दोहराया गया है। समय के साथ भविष्यवक्ता की सलाह प्रभावशाली स्पष्टता और चेतावनी भरी वाणी इतना उच्च स्वर उत्पन्न करती है जितना की एकल संगीत प्रदर्शन कभी उत्पन्न कर सकते हैं।

जिस तरह चुनौतीपूर्ण समय संसारिक तैयारी में अयोग्यता महसूस कराते हैं, वैसे ही आत्मिक लापरवाही और आत्मसंतुष्टि की विकृतियां कठिन परीक्षाओं के दौरान उनके सबसे हानिकारक प्रभावों का दंड देती हैं। उदाहरण के लिए, हम दस कुंवारी के दृष्टांत में सीखते हैं कि तैयारी नहीं करने से, असफलता मिलती है। याद कीजिए कि कैसे पांच मूर्ख कुंवारियां दूल्हे के आने के दिन उन्हें दी गई परीक्षा के लिए उचित तैयारी करने में असफल रही थी ।

”मूर्खों ने अपनी मशालें तो लीं, लेकिन अपने साथ तेल नहीं लिया:

“परन्तु समझदारों ने अपनी मशालों के साथ अपनी कुप्पियों में तेल भी भर लिया। …

“आधी रात को धूम मची, कि देखो, दूल्हा आ रहा है, उस से भेंट करने के लिये चलो।

“तब वे सब कुंवारियां उठकर अपनी मशालें ठीक करने लगीं।

“और मूर्खों ने समझदारों से कहा, अपने तेल में से कुछ हमें भी दो, क्योंकि हमारी मशालें बुझी जाती हैं।

“परन्तु समझदारों ने उत्तर दिया कि कदाचित हमारे और तुम्हारे लिये पूरा न हो; भला तो यह है, कि तुम बेचने वालों के पास जाकर अपने लिये मोल ले लो।

“जब वे मोल लेने को जा रही थीं, तो दूल्हा आ पहुंचा, और जो तैयार थीं, वे उसके साथ ब्याह के घर में चलीं गई और द्वार बन्द किया गया।

“इसके बाद वे दूसरी कुंवारियां भी आकर कहने लगीं, हे स्वामी, हे स्वामी, हमारे लिये द्वार खोल दे।”8

“उस ने उत्तर दिया, कि मैं तुम से सच कहता हूं, मैं तुम्हें नहीं जानता। 9

कम से कम इस परिक्षा में पांच मूर्ख कुंवारियों ने स्वयं को वचन पर सिर्फ सुनने वाले साबित किया था न कि चलने वाले। 10

मेरा एक दोस्त है जो कानून का छात्र था। छुट्टियों के दौरान, सैम प्रतिदिन समय का उपयोग अपने पाठ्यक्रम के नोट्स की समीक्षा करने और सीखने के लिए करता था। प्रत्येक सप्ताह और प्रत्येक महीने के अंत में वह अपनी सभी कक्षाओं के लिए इसी प्रकार का अभ्यास करता था। उसके इस अभ्यास ने उसे कानून सीखने में सक्षम बनाया था और उसने उन्हें मात्र रटा नहीं था। और जब वार्षिक परीक्षाएं आईं, तो सैम तैयार था। वास्तव में, वार्षिक परीक्षा का समय उसके लिए कानूनी अध्ययन का सबसे कम तनावपूर्ण समयों में से एक था। प्रभावकारी और समय पर की गई तैयारी से सफलता मिलती है।

अपनी कानूनी शिक्षा के प्रति सैम का दृष्टिकोण विकास और प्रगति के लिए प्रभु के मुख्य उदाहरणों में से एक पर प्रकाश डालता है। “प्रभु परमेश्वर इस प्रकार कहता है: मैं मानव संतान को नियम पर नियम, आज्ञा पर आज्ञा, थोड़ा यहां, थोड़ा वहां दूंगा; और आशीषित हैं वे जो मेरे उपदेशों पर ध्यान देते हैं, और मेरी सलाह पर कान लगाते हैं, क्योंकि वे ज्ञान की बातें सीखेंगे; क्योंकि वह जो पाता है उसे मैं अधिक दूंगा।” 11

मैं हम में से प्रत्येक को “[हमारे] चालचलन पर सोचने” 12 और “अपने आप को परखने, कि [हम] विश्वास में [हैं] कि नहीं; [और] अपने आप को जांचने” के लिए आमंत्रित करता हूं।13 अपने रहन-सहन में बदलाव और प्रतिबंधों के इन हाल के महीनों के दौरान हमने क्या सीखा है? हमें अपने जीवन में आत्मिक, शारीरिक, सामाजिक, भावनात्मक और बौद्धिक रूप से क्या सुधार करने की आवश्यकता है अब तैयार होने और साबित करने का समय है कि प्रभु हमारा परमेश्वर हमें जो आज्ञाएं देगा उन सभी को करने के हम इच्छुक और योग्य हैं।

साबित करना और आगे बढ़ना

मैंने एक बार एक युवा प्रचारक के अंतिम संस्कार में भाग लिया था जो दुर्घटना में मारा गया था। प्रचारक के पिता ने सभा में बोला और एक प्यारे बच्चे से अप्रत्याशित नश्वर अलगाव के दर्द वर्णन किया था। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस तरह की घटना का कारण या समय समझ में नहीं आया था। लेकिन मैं हमेशा इस भले आदमी को याद रखूंगा कि उसने यह भी कहा था कि वह जानता था कि परमरेश्वर उसके बच्चे के निधन के कारणों और समय को जानता था—और उसके लिए इतना ही काफी था। उसने सभा से कहा था कि वह और उसका परिवार, हालांकि दुखी था, संभल जाएगा; उनकी गवाही दृढ़ और मजबूत रही थी। उन्होंने अंत में कहा था: “मैं चाहता हूं कि आप यह जान लें कि जहां तक यीशु मसीह के सुसमाचार का संबंध है, हमारा संपूर्ण परिवार इसमें कायम है। हम सब कायम हैं।”

हालांकि किसी प्रिय प्रियजन को खोना दिल दहला देने वाला और कठिन था, फिर भी इस साहसी परिवार के सदस्य आत्मिक रूप से यह साबित करने के लिए तैयार थे कि वे उन बातों के द्वारा अनंत महत्व का पाठ सीख सकते थे जिससे उन्हें दुख पहुंचा था। 14

विश्वसनीयता मूर्खता या कट्टरपंथ नहीं है। बल्कि, यह यीशु मसीह में हमारे उद्धारकर्ता के रूप में, उसके नाम पर, और उसकी प्रतिज्ञाओं में विश्वास करना और हमारा भरोसा रखना है। जब हम “मसीह में दृढ़ता से विश्वास करते हुए, आशा की परिपूर्ण चमक, और परमेश्वर और सभी मनुष्य से प्रेम करते हुए” आगे बढ़ते हैं, 15 तो हम एक शाश्वत परिप्रेक्ष्य और दृष्टि से आशीषित होते हैं जो हमारी सीमित नश्वर क्षमता से आगे जाती है। हम “पवित्र स्थानों में एकत्रित, और खड़े होने” के योग्य होंगे 16 और वहां से “हटना नहीं, प्रभु के आने के दिन तक।”17

जब मैं ब्रिघम यंग विश्वविद्यालय–इडाहो, के अध्यक्ष के रूप में सेवा कर रहा था, तब दिसंबर 1998 में एल्डर जेफ्री आर. हॉलैंड हमारी साप्ताहिक सभा में संबोधन करने परिसर में आए थे। सुसन और मैंने छात्रों के एक समूह को एल्डर हॉलैंड से उनके संबोधन से पहले मिलने और भेंट करने का निमंत्रम दिया था । जब उनसे मुलाकात का हमारा समय समाप्त होने को था, तो मैंने एल्डर हॉलैंड से पूछा, “यदि आप इन छात्रों को सिर्फ एक बात सिखाना चाहते हैं, तो वह क्या होगी?”

उन्होंने उत्तर दिया था:

“हम ध्रुवीकरण की सबसे महान क्रांति देख रहे हैं। अंतिम-दिनों के संतों के रूप में तटस्थ रहने का विकल्प हम से हटा दिया जाएगा। बीच का मार्ग हटा लिया जाएगा।

“यदि आप नदी की धारा के साथ बहते हैं, तो आप कहीं और पहुंच जाएंगे। आप केवल वहीं जाएंगे जहां धारा आपको ले जाती है। धारा के साथ बहना, ज्वार का पीछा करना , लहर के साथ बहने से कुछ नहीं मिलेगा।

“चुनाव किए जाने चाहिए। चुनाव न करना एक चुनाव है। अभी चुनाव करना सीखें।”

इस बढ़ते ध्रुवीकरण के बारे में एल्डर हॉलैंड का बयान 22 वर्षों की सामाजिक प्रवृत्तियों और घटनाओं के लिए भविष्यवाणी साबित हुआ है। प्रभु और संसार के तरीकों के बीच बढ़ती भिन्नता की भविष्यवाणी करते हुए, एल्डर हॉलैंड ने चेतावनी दी थी कि आराम से एक पैर पुन:स्थापित गिरजे में और दूसरा पैर संसार में रखने का समय बहुत जल्दी गायब होने वाला था। प्रभु का ये सेवक युवाओं को उद्धारकर्ता के समर्पित शिष्यों को चुनने, तैयार करने और बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। वह उनके जीवन के अनुभवों से और के द्वारा जांचने, परखने, और परिक्षा देने के माध्यम से उन्हें तैयार होने और आगे बढ़ने के लिए मदद कर रहे थे

प्रतिज्ञा और गवाही

स्वयं को साबित करने की प्रक्रिया स्वर्गीय पिता की सुख की महान योजना का मूलभूत हिस्सा है। मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि जब हम उद्धारकर्ता में विश्वास से तैयारी करते और आगे बढ़ते हैं, तो हम सब नश्वरता की अंतिम परीक्षा में एकसमान अंक प्राप्त कर सकते हैं: “धन्य हे अच्छे और विश्वासयोग्य दास, तू थोड़े में विश्वासयोग्य रहा; मैं तुझे बहुत वस्तुओं का अधिकारी बनाऊंगा अपने स्वामी के आनन्द में सम्भागी हो।” 18

मैं गवाही देता हूं कि अनंत पिता परमेश्वर हमारा पिता है। यीशु मसीह उसका एकलौता और जीवित पुत्र, हमारा उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता है। इन सच्चाइयों का मैं आनंदित होकर प्रभु यीशु मसीह के पवित्र नाम में गवाही देता हूं, आमीन ।