महा सम्मेलन
सिय्योन में बहनें
अक्टूबर 2020 महा सम्मेलन


सिय्योन में बहनें

आप इस्राएल को एकत्रित करने में और सिय्योन लोगों का निर्माण करने में एक आवश्यक शक्ति होंगी।

मेरी प्यारी बहनों, मैं दुनिया के इतिहास में इस अद्भुत समय के दौरान आपसे बात करने का आभारी हूं। प्रतिदिन, हम उस गौरवशाली क्षण के करीब आ रहे हैं जब उद्धारकर्ता यीशु मसीह फिर से पृथ्वी पर आ जाएगा। हम उन भयानक घटनाओं के बारे में जानते हैं जो उसके आने से पहले होंगी, फिर भी हमारा हृदय प्रसन्नता और आत्मविश्वास से प्रफुल्लित होता है क्योंकि हम उन शानदार प्रतिज्ञाओं के बारे में भी जानते हैं जो उसके लौटने से पहले पूरे होंगी।

स्वर्गीय पिता की प्रिय बेटियों के रूप में, और प्रभु यीशु मसीह के राज्य में उसकी बेटियों के रूप में, 1आप आने वाले समय में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। हम जानते हैं कि उद्धारकर्ता उन लोगों के पास आएगा जो एकत्रित किए गए और उस प्रकार रहने के लिए तैयार हैं जैसा लोगों ने हनोक शहर में किया था। वहां के लोग यीशु मसीह में विश्वास में एकजुट थे और इतनी पूरी तरह से शुद्ध हो गए थे कि उन्हें स्वर्ग तक ले जाया गया था।

यहां प्रभु ने प्रकट किया है कि हनोक के लोगों के साथ क्या होगा और समय की परिपूर्णता की इसअंतिम व्यवस्था में क्या होगा:

“और वह दिन आएगा कि पृथ्वी विश्राम करेगी, लेकिन उस दिन से पहले आकाश अंधकारमय हो जाएगा, और अंधकार की चादर पृथ्वी को ढक लेगी; और आकाश हिल उठेगा, और पृथ्वी भी; और मानव संतान के बीच बहुत विपत्तियां होंगी, लेकिन अपने लोगों को मैं सुरक्षित रखूंगा;

“और धार्मिकता को मैं स्वर्ग से नीचे भेजूंगा; और सच्चाई को पृथ्वी पर भेजूंगा, मेरे एकलौते की गवाही देने के लिये; मृतक से उसका पुनरूत्थान; हां, और सारे मनुष्यों का पुनरूत्थान भी; और धार्मिकता और सच्चाई को मैं पृथ्वी पर फैला दूंगा बाढ़ के समान, मेरे चुने हुओं को एकत्रित करने के लिये पृथ्वी के चारों कोनों से, उस स्थान पर जिसे मैं तैयार करूंगा, एक पवित्र शहर, ताकि मेरे लोग अपनी कमर कस लें, और मेरे आने के समय का इंतजार करें; क्योंकि वहां मेरा मंडप होगा, और यह सिय्योन कहलाएगा, नया यरूशलेम।

“और प्रभु ने हनोक से कहा: तब तुम और तुम्हारा संपूर्ण शहर उन्हें वहां मिलेगा, और हम उन्हें अपनी छाती से लगाएंगे, और वे हमें देखेंगे; और हम उनके गले लगेंगे, और वे हमारे गले लगेंगे, और हम एक दूसरे को चूमेंगे;

“और वहां मेरा निवास होगा, और यह सिय्योन होगा, जो संपूर्ण सृष्टियों में से निकलकर आएगा जिसे मैंने बनाया है; और हजार वर्षों के समय के लिये पृथ्वी विश्राम करेगी।”2

आप बहनों, आपकी बेटियों, आपकी नातिन-पोतियां, और स्त्रियां जिन्हें आपने पाला है उस समाज का महत्वपूर्ण भाग होंगी जो उद्धारकर्ता के साथ महिमापूर्ण सहयोग में शामिल होंगी। आप इस्राएल को एकत्रित करने में और सिय्योन लोगों का निर्माण करने में एक आवश्यक शक्ति होगी जो नए यरूशलेम में शांति से निवास करेंगे।

प्रभु ने, अपने भविष्यवक्ताओं के द्वारा, आपसी प्रतिज्ञा की है। सहायता संस्था के आरंभिक दिनों में भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने बहनों से कहा था, यदि आप अपने विशेषाधिकारों का उपयोग करती हैं तो स्वर्गदूतों को आपके सहयोगी होने से कोई नहीं रोका सकता है।3

यह शानदार शक्ति आपके भीतर है, और आपको इसके लिए तैयार किया जा रहा है।

अध्यक्ष गोर्डन बी. हिंकली ने कहा था:

“आप बहनें … हमारे स्वर्गीय पिता के बच्चों की अनंत खुशी और कल्याण के लिए उसकी योजना में किसी से कम महत्वपूर्ण नहीं हैं। आप उस योजना का अति महत्वपूर्ण हिस्सा हो।

“आपके बिना यह योजना कार्य नहीं कर सकती है। आपके बिना उद्धार की संपूर्ण योजना कार्य करने में असफल होगी। …

“आप सभी परमेश्वर की बेटी हो, दिव्य जन्मसिद्ध अधिकार से वृतिदान दिया गया है।”4

हमारे वर्तमान भविष्यवक्ता, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन, उद्धारकर्ता के आने के लिए तैयारी में आपकी भूमिका का इस प्रकार वर्णन किया है:

“उस प्रभाव को मापना असंभव होगा जो … महिलाओं के पास न केवल परिवारों पर बल्कि प्रभु के गिरजे पर, पत्नियों, माताओं और दादी-नानी के रूप में; बहनों और चाची के रूप में; शिक्षकों और मार्गदर्शकों के रूप में; और विशेष रूप से उदाहरणों और विश्वास के निष्ठावान रक्षकों के रूप में भी है।

“यह आदम और हव्वा के समय से लेकर प्रत्येक युग में कायम रहा है। फिर भी इस युग की महिलाएं अन्य किसी भी युग से भिन्न हैं क्योंकि यह युग किसी भी अन्य से भिन्न है। यह भिन्नता विशेषाधिकार और जिम्मेदारियां दोनों लाता है।”5

यह युग भिन्न है क्योंकि प्रभु हमें हनोक शहर की तरह बनने के लिए तैयार होने के लिए मार्गदर्शन करेगा। उसने अपने प्रेरितों और भविष्यवक्ताओं के माध्यम से बताया है कि सिय्योन लोगों के लिए उस परिवर्तन में क्या सम्मिलित होगा।

एल्डर ब्रूस आर. मैंकॉकी ने सीखाया था:

“[हनोक] का समय दुष्टता और बुराई का समय था, अंधकार और विद्रोह का समय था, युद्ध और वीरानी का समय था, ऐसा समय था जब पृथ्वी को जल से स्वच्छ करना जरूरी हो गया था।

“हालांकि, हनोक विश्वासी थी। उसने ‘प्रभु को देखा था,’ और उसके साथ ‘आमने-सामने’ बात की थी जैसा एक आदमी दूसरे से बात करता है। (मूसा 7:4।) प्रभु ने उसे संसार से पश्चाताप कराने के लिए भेजा था, और उसे ‘पिता और पुत्र, जो अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण हैं, और पवित्र आत्मा, जो पिता और पुत्र की गवाही देती है, के नाम में बपतिस्मा देने की आज्ञा दी थी।’ (मूसा 7:11।) हनोक ने अनुबंध बनाया और सच्चे विश्वासियों को सभा में एकत्र किया, जोकि सब इतने विश्वासी हो गए थे कि ‘प्रभु आया और अपने लोगों के बीच रहा, और उन्होंने धार्मिकता में निवास किया,’ और स्वर्ग से आशीषित किए गए थे। “और प्रभु ने अपने लोगों को सिय्योन कहा, वे एक हृदय और एक मन थे, और धार्मिकता में निवास करते थे; और उनके बीच कोई गरीब न था।”’ (मूसा 7:18।) …

“प्रभु के अपने लोगों सिय्योन कहने के बाद, धर्मशास्त्र बताता है कि और हनोक ने ‘एक शहर का निर्माण किया जिसे पवित्रता का शहर, अर्थात सिय्योन कहा गया;’ कि सिय्योन को ‘स्वर्ग में उठा लिया गया था’ जहां ‘परमेश्वर ने इसे अपनी गोद उठा लिया था;” और “तब से यह बात चल पड़ी कि, सिय्योन बह गया है।’ (मूसा 7:19, 21, 69।) …

यह वही सिय्योन जो स्वर्ग में उठा लिया गया था वापस आएगा … जब प्रभु फिर से सिय्योन वापस लाता है, और इसके निवासी नए यरूशलेम के साथ जुड़ेंगे, जिसे तब स्थापित किया जाएगा।”6

यदि अतीत इतना महत्वपूर्ण है, तो उद्धारकर्ता के आने के समय, जो बेटियां परमेश्वर के साथ अपने अनुबंधों के प्रति मजबूती से प्रतिबद्ध हैं, उनमें आधे से अधिक होंगी जो उसके आने पर उसका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। लेकिन जो भी संख्या, उस सिय्योन के लिए तैयार लोगों के बीच एकता पैदा करने में आपका योगदान आधे से कहीं अधिक होगा।

मैं आपको बताऊंगा मैं क्यों भरोसा करता हूं कि ऐसा होगा। मॉरमन की पुस्तक हमें सिय्योन के लोगों का विवरण देती है। आपको याद है कि यह तब था जब उन्हें पुनर्जीवित उद्धारकर्ता द्वारा सिखाया गया था, प्रेम किया गया था, और आशीष दी गई थी कि “परमेश्वर के उस प्रेम के कारण जो कि लोगों के हृदयों में बसा था, प्रदेश में कोई विवाद नहीं हुआ।”7

मेरे अनुभव ने मुझे सिखाया है कि स्वर्गीय पिता की बेटियों के पास विवाद दूर करने और परमेश्वर के अपने प्रेम से धार्मिकता को बढ़ावा देने और परमेश्वर के प्रेम से वे उन लोगों की सेवा में सहायता करने का एक उपहार है।

मैंने इसे अपनी युवास्था में देखा था जब हमारी छोटी सी शाखा मेरे बचपन के घर में मिलती थी। मेरा भाई और मैं एकमात्र हारूनी पौरोहित्य धारक, और मेरे पिता एकमात्र मलिकिसिदिक पौरोहित्य धारक थे। शाखा सहायता संस्था अध्यक्षा एक परिवर्तित थी जिसके पति गिरजे में उनकी सेवा से नखुश थे। इसके सदस्य सभी वृद्ध बहनें थी जिनके घरों में कोई पौरोहित्य धारक नहीं था। मैंने अपनी मां और उन बहनों को आपस में एक दूसरे से प्रेम करते, उत्साहित करते और देख-भाल करते देखा था। अब मैं महसूस करता हूं कि मुझे सिय्योन की एक आरंभिक झलक दिखाई गई थी।

विश्वासी महिलाओं के प्रभाव के बारे में मेरा सीखना अल्बुकर्क, न्यू मेक्सिको में गिरजे की एक छोटी सी शाखा जारी था। मैंने शाखा अध्यक्ष की पत्नी, जिला अध्यक्ष की पत्नी और सहायता संस्था की अध्यक्षा को प्रत्येक नए आने वाले और परिवर्तित का हृदय से स्वागत करते देखा था। जिस रविवार मैंने अल्बुकर्क को दो साल बहनों के प्रभाव को देखने के बाद छोड़ा था, इसे पहला स्टेक बनाया गया था। अब प्रभु ने वहां मंदिर बना दिया है।

मैं इसके बाद बोस्टन गया था, जहां मैंने जिला अध्यक्षता में सेवा की थी जो दो राज्यों के बीच बनी छोटी शाखाओं पर अध्यक्षता करती थी। ऐसे विवाद थे कि जिसे कई बार प्रेम और क्षमा करने वाली महिलाओं सुलझाया गया जिन्होंने हृदयों को विनम्र करने में मदद की थी। जिस रविवार को मैंने बोस्टन छोड़ा था, प्रथम अध्यक्षता के एक सदस्य ने मैसाचुसेट्स में पहला स्टेक संगठित किया था। जहां जिला अध्यक्ष रहते थे उसके बिलकुल निकट अब वहां एक मंदिर है। उन्हें विश्वासी और प्रेम करने वाली पत्नी के प्रभाव के द्वारा गिरजे की सक्रिय गतिविधि में वापस लाया गया था और बाद में स्टेक अध्यक्ष के रूप में और फिर मिशन अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

बहनों, आपको विशेष उपहार के रूप में परमेश्वर की बेटियां होने का वरदान दिया गया था। आप अपने साथ नश्वर जीवन में दूसरों का पोषण करने और उन्हें प्रेम करने और पवित्रता की ओर उच्च उठाने की आत्मिक क्षमता लेकर आई हो जो उन्हें सिय्योन समाज में एक साथ रहने के लिए योग्य बनाएंगे। यह कोई दुर्घटनावश से नहीं है कि सहायता संस्था, स्वर्गीय पिता की बेटियों के लिए विशेष रूप से गिरजे का प्रथम संगठन है, जिसका आदर्श वाक्य “उदारता कभी असफल नहीं होती” है।

उदारता मसीह का शुद्ध प्रेम है। और यह उस पर विश्वास और उसके अनंत प्रायश्चित का संपूर्ण प्रभाव है जो आपको, और उन लोगों को योग्य बनाएगा जिनसे आप प्रेम करती और सेवा करती हैं, सिय्योन के उस समाज रहने के लिए अलौकिक उपहार और जीवन का तरीका है जिसकी लंबे समय से प्रतिज्ञा की गई है और जिसकी लोग लंबे समय से प्रतिक्षा कर रहे हैं। वहां आप सिय्योन में बहनें होंगी, प्रभु द्वारा व्यक्तिगतरूप से और उनके द्वारा प्रेम किया जाएगा जिन्हें आपने आशीषित किया है।

मैं गवाही देता हूं कि आप पृथ्वी पर प्रभु राज्य के नागरिक हैं। आप एक प्रेमी स्वर्गीय पिता की बेटियां हो, जिसने आपको दुनिया में ऐसे अनोखे उपहारों के साथ भेजा है, जिनका आपने दूसरों को आशीष देने के लिए उपयोग करने की प्रतिज्ञा की थी। मैं आप से प्रतिज्ञा करता हूं कि परमेश्वर, पवित्र आत्मा के द्वारा, हाथ थाम कर आप का मार्गदर्शन करेगा। वह आपके आगे-आगे चलेगा जब आप उसके लोगों को उसके प्रतिज्ञा किए गए सिय्योन के लिए तैयार करने में उसकी मदद करती हैं। मैं यह गवाही यीशु मसीह के पवित्र नाम में देता हूं, आमीन ।