महा सम्मेलन
अनुबंध मार्ग क्यों
अप्रैल 2021 महा सम्मेलन


अनुबंध मार्ग क्यों

अनुबंध मार्ग का अंतर विशिष्ट और अनंतरूप से महत्वपूर्ण है।

अपने पूरी सेवकाई में, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने अपने बच्चों के साथ परमेश्वर के अनुबंधों का अध्ययन किया और सिखाया है। वह स्वयं अनुबंध के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति का जीता जागता उदाहरण हैं। गिरजे के अध्यक्ष के रूप में अपने पहले संदेश में, अध्यक्ष नेलसन ने कहा था:

उसके साथ अनुबंध बनाकर उद्धारकर्ता का अनुसरण करने की आपकी प्रतिबद्धता और फिर उन अनुबंधों को रखने से हर आध्यात्मिक आशीष और हर जगह उपलब्ध विशेषाधिकार का द्वार पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए खुलेगा।”

“… मंदिर के विधियां और वहां बनाए आप के अनुबंध आपके जीवन को मजबूत बनाने, आपका विवाह और परिवार, और शैतान के हमलों का विरोध करने की आपकी क्षमता के लिए महत्वपूर्ण हैं। मंदिर में आपकी आराधना और आपके पूर्वजों के लिए आपकी सेवा आपको व्यक्तिगत प्रकटीकरण और शांति प्रदान करेगी और अनुबंधित मार्ग पर बने रहने की आपकी प्रतिज्ञा को मज़बूत करेगी।”1

अनुबंध मार्ग क्या है? यह वह मार्ग है जो परमेश्वर के सिलिस्टियल राज्य को ले जाता है। हम बपतिस्मा के द्वार से आरंभ करते हैं और फिर “मसीह में दृढ़ता से विश्वास करते हुए, आशा की परिपूर्ण चमक, और परमेश्वर और सभी मनुष्य से प्रेम करते हुए, [दो महान आज्ञाएं] … तुम्हें अनंत जीवन मिलेगा।”2 अनुबंध के मार्ग के दौरान (जो, वैसे, नश्वरता से आगे जाता है), हमें उद्धार और उत्कर्ष से संबंधित सभी विधियां और अनुबंध प्राप्त होते हैं।

हमारी व्यापक अनुबंध प्रतिबद्धता परमेश्वर की इच्छा पूरा करना है “और हर एक बात में जो कुछ वह आज्ञा देगा।” 3 दिन-प्रतिदिन यीशु मसीह के सुसमाचार के नियमों और आज्ञाओं का पालन करना जीवन में सबसे खुशी और सबसे संतोषजनक मार्ग है। इस कारण, व्यक्ति बहुत सी महान समस्याओं और पछतावे से बच जाता है। मैं एक खेल के उदाहरण दूंगा। टेनिस में, इसमें स्वैच्छिक गलतियां शब्द का उपयोग होता है। ये ऐसी गलतियां हैं जैसे कि एक खेले जाने वाली गेंद को नेट में मारना या खेल को आरंभ करते समय दो बार गलत गेंद फैंकना। स्वैच्छिक गलतियों को प्रतिद्वंद्वी के कौशल के कारण होने के बजाय खिलाड़ी की भूल का परिणाम माना जाता है।

अक्सर हमारी समस्याएं या चुनौतियां स्वयं हमारे दिए जाते हैं, खराब विकल्पों के परिणाम से होते हैं, या, हम कह सकते हैं, “स्वैच्छिक गलतियों” का परिणाम होते हैं। जब हम परिश्रम से अनुबंध के मार्ग पर चलते हैं, तो हम काफी स्वाभाविक रूप से कई “स्वैच्छिक गलतियों” से बच सकते हैं। हम व्यसन के विभिन्न रूपों से दूर रहते हैं। हम बेईमान आचरण की खाई में नहीं गिरते हैं। हम अनैतिकता और अशुद्धता के नरक को पार कर सकते हैं। हम उन लोगों और बातों से दूर रहते हैं, जो भले ही लोकप्रिय हों, हमारी शारीरिक और आत्मिक कल्याण को खतरे में डाल सकती हैं। हम उन विकल्पों से बचते हैं जो दूसरों को चोट पहुंचाते हैं या नुकसान पहुंचाते हैं और इसके बजाय आत्म-अनुशासन और सेवा की आदतें प्राप्त करते हैं।4

एल्डर जे. गोल्डन किंबल ने कहा था, “मैं [हमेशा] सीधे और संकीर्ण नहीं चल सकता हूं लेकिन मैं इसे पार करने की [कोशिश] करता है जब भी मैं ऐसा [कर सकता] हूं।”5 किसी अधिक गंभीर क्षण में, मुझे यकीन है कि भाई किंबल सहमत होंगे कि अनुबंध के मार्ग पर बने रहना, न केवल पार करना एक ओर हमारे अपरिहार्य दुखों बचने की महानत्तम आशा है और दूसरी ओर जीवन के अनिवार्य मुसीबतों से सफलतापूर्वक निपटना भी है।

कुछ लोग कह सकते हैं, “मैं बपतिस्मा के साथ या उसके बिना अच्छे विकल्प बना सकता हूं; मुझे एक माननीय और सफल व्यक्ति होने के लिए अनुबंधों की जरूरत नहीं है। अवश्य ही, ऐसे कई लोग हैं, जो अनुबंध के मार्ग पर नहीं हैं, एक तरह से कार्य करते हैं जो उन लोगों के विकल्पों और योगदानों को प्रतिबिंबित करता है जो इस मार्ग पर हैं। आप कह सकते है कि वे एक “अनुबंध-सुसंगत” मार्ग पर चलने की आशीष प्राप्त करते हैं। तो फिर अनुबंध के मार्ग में अंतर क्या है?

वास्तव में, अंतर विशिष्ट और अनंतरूप से महत्वपूर्ण है। इसमें हमारी आज्ञाकारिता का स्वरूप, हमारे प्रति परमेश्वर की प्रतिबद्धता का चरित्र, हमें मिलने वाली दिव्य सहायता, अनुबंधित लोगों के रूप में एकत्रित होने से बंधी आशीषें, और सबसे महत्वपूर्ण बात, हमारी अनंत विरासत शामिल है।

समर्पित आज्ञाकारिता

पहला है परमेश्वर के प्रति हमारी आज्ञाकारिता का स्वभाव। अच्छे इरादे रखने से अधिक, हम सत्यनिष्ठा से हर उस वचन को जीने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो परमेश्वर के मुंह से निकलता है। इस में हम यीशु मसीह के उद्धारण का पालन करते हैं, जिसने बपतिस्मा लेकर, “उसने मानव संतान को दिखाया कि, मानव रूप में उसने अपने आपको पिता के सामने दीन बना लिया था; और उसने पिता को गवाही दी कि वह आज्ञाओं का पालन करते हुए उसका आज्ञाकारी बना रहेगा।”6

अनुबंधों के साथ, हम सिर्फ गलतियों से बचने या अपने फैसलों में विवेकपूर्ण होने पर अधिक केंद्रित रहते हैं। हम अपने विकल्पों और अपने जीवन के लिए परमेश्वर के प्रति जवाबदेही महसूस करते हैं। अपने ऊपर मसीह का नाम धारण करते हैं। हम मसीह पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं—यीशु की गवाही में बहादुर होने पर और मसीह के चरित्र को विकसित करने पर।

अनुबंधों के साथ, सुसमाचार नियमों की आज्ञाकारिता हमारी आत्मा में निहित हो जाती है। मैं एक दंपत्ति से परिचित हूं, जहां उनके विवाह के समय, पत्नी गिरजे में सक्रिय नहीं थी और पति कभी गिरजे का सदस्य नहीं रहा था। मैं उन्हें मैरी और जॉन के रूप में संदर्भित करूंगा, ये उनके वास्तविक नाम नहीं हैं। जब उनके बच्चे होने लगे, तो मैरी को उनका पालन-पोषण करने की चिंता होने लगी, जैसा धर्माशास्त्र कहते हैं, “प्रभु की शिक्षा, और चितावनी देते हुए, उन का पालन-पोषण करो।”7 जॉन सहायता करता था। मैरी ने सुसमाचार को लगातार आधार पर सिखाने के लिए घर पर रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बलिदान दिए। उसने यह सुनिश्चित किया कि परिवार गिरजा में आराधना और गतिविधि का पूरा लाभ उठाया। मैरी और जॉन अनुकरणीय माता पिता बन गए थे, और उनके बच्चों की (सभी ऊर्जावान लड़कों) विश्वास और सुसमाचार नियमों और मानकों के प्रति भक्ति में वृद्धि हुई थी।

जॉन के माता पिता, लड़कों के दादा दादी, पौष्टिक जीवन और उनके पोते की उपलब्धियों सेखुश थे, लेकिन गिरजे की ओर कुछ विरोध की वजह से, वे इस सफलता का श्रेय विशेष रूप से जॉन और मैरी के पालन-पोषण कौशल को देने चाहते थे। जॉन ने, हालांकि गिरजे का सदस्य नहीं है, इस मूल्यांकन को चुनौती दी थी। उसने जोर देकर कहा था कि वे सुसमाचार की शिक्षाओं का फल देख रहे हैं—उनके बेटे गिरजे में जो अनुभव कर रहे थे और साथ ही घर पर जो हो रहा था।

जॉन स्वयं आत्मा से प्रभावित हो रहा था, प्यार और उसकी पत्नी के उदाहरण से, और अपने बेटों के आग्रह से। समय आने पर, उसका बपतिस्मा हुआ था, वार्ड के सदस्यों और दोस्तों को बहुत खुशी हुई थी।

जबकि चुनौतियां उनके और उनके बेटों के जीवन में कम नहीं हुई हैं, मरियम और जॉन ने दिल से स्वीकार किया है कि वास्तव में सुसमाचार अनुबंध उनकी आशीषों में महत्वपूर्ण है, व्यक्तिगत रूप से और एक परिवार के रूप में। उन्होंने अपने बच्चों के साथ-साथ अपने स्वयं के जीवन में यिर्मयाह को कहे प्रभु के वचनों को पूरा होते देखा है: “मैं अपनी व्यवस्था उनके मन में समवाऊंगा, और उसे उनके हृदय पर लिखूंगा; और मैं उनका परमेश्वर ठहरूंगा, और वे मेरी प्रजा ठहरेंगे।”8

परमेश्वर से बंधे

अनुबंध मार्ग का एक और अनूठा पहलू ईश्वर के साथ हमारा रिश्ता है। जो अनुबंध परमेश्वर अपने बच्चों को प्रदान करता है, वे मात्र हमारा मार्गदर्शन करने से अधिक करते हैं। हम उस से बंधे रहते हैं, और उनसे बंधकर, हम हर चीज़ का सामना कर सकते हैं। 9

मैंने एक बार एक गलत सूचना प्राप्त अखबार के रिपोर्टर के एक लेख पढ़ा था जिसने समझाया था कि हमारा मरे हुओं के लिए बपतिस्मा करना माइक्रोफिल्म रोल को पानी में विसर्जित करना है। फिर उन सभी लोगों का बपतिस्मा हुआ मान लिया जाता है जिनके नाम माइक्रोफिल्म पर दिखाई देते हैं। यह दृष्टिकोण कुशल होता, अत्यंत कुशल होता, लेकिन यह प्रत्येक आत्मा के अनंत मूल्य और परमेश्वर के साथ एक व्यक्तिगत अनुबंध के महत्वपूर्ण महत्व को अनदेखा करता है।

“[यीशु] ने कहा … : तुम संकरे द्वार से प्रवेश करो; क्योंकि जो द्वार तंग है, और जो मार्ग संकरा है वह जीवन की ओर जाता है, और कुछ ही लोग हैं जो इसे खोज पाते हैं।”10 यह द्वार इतना संकरा है कि इसमें एक समय में केवल एक व्यक्ति प्रवेश कर सकता है। हर एक परमेश्वर के प्रति एक व्यक्तिगत प्रतिबद्धता करता है और बदले में परमेश्वर से उसे उसके व्यक्तिगत नाम से अनुबंध प्राप्त होता है, जिस पर हम समय और अनंत काल में संपूर्ण रूप से भरोसा कर सकते हैं। अध्यादेशों और अनुबंधनों के साथ, हमारे जीवन में “परमेश्वर की शक्ति प्रकट होती है।”11

दिव्य मदद

यह हमें अनुबंध मार्ग के तीसरी विशेष आशीष पर विचार करने की ओर ले जाता है। परमेश्वर अनुबंध-बनाने वालों को अनुबंध-का-पालन करने वाले होने में मदद करने के लिए लगभग समझ से परे उपहार, पवित्र आत्मा का उपहार: प्रदान करता है। यह उपहार पवित्र आत्मा के निरंतर साहचर्य, सुरक्षा और मार्गदर्शन का अधिकार है।12 जो सहायक के रूप में भी जानी चाहती है, पवित्र आत्मा “आशा और परिपूर्ण प्रेम से भर देती है।”13 वह “सभी बातों को जानता है, और पिता और पुत्र के गवाही देता है,”14जिसके गवाह होने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं ।15

अनुबंध मार्ग पर हमें पाप से क्षमा और सफाई का आवश्यक आशीषें भी मिलती हैं। यह मदद है जो कि केवल दिव्य अनुग्रह के माध्यम से आ सकती है, पवित्र आत्मा द्वारा प्रशासित होती है। “अब यह आज्ञा है” प्रभु कहता है, “संसार के सभी छोर के लोगों, पश्चाताप करो, और मेरे पास आओ और मेरे नाम में बपतिस्मा लो जिससे कि पवित्र आत्मा के स्वीकारे जाने से तुम्हारा पवित्रकरण हो सके, ताकि अंतिम दिन में तुम मेरे समक्ष निर्दोष खड़े रह सको।”16

अनुबंधित लोगों के साथ एकत्रित हो

चौथा, अनुबंध मार्ग पर चलने वालों को विभिन्न दिव्य रूप से नियुक्त समारोहों में विशेष आशीषें मिलती हैं। इस्राएल की बिखरी हुई जनजातियों का उनकी विरासत की भूमि में वास्तविक रूप से एकत्र होने की भविष्यवाणियां धर्मशास्त्रों में भरी हुई हैं।17 उन भविष्यवाणियों और प्रतिज्ञाओं का पूरा होना अब गिरजे में अनुबंधित लोगों का एकत्र होना है, जो कि पृथ्वी पर परमेश्वर का राज्य है। अध्यक्ष नेलसन समझाते हैं, “जब हम एकत्रित करने की बारे में बोलते हैं, हम केवल यह मूलभूत सच्चाई कहते हैं: हमारे स्वर्गीय पिता की प्रत्येक संतान, परदे के दोनों ओर, को यीशु मसीह के पुनास्थापित सुसमाचार के संदेश को सुनने का अधिकार है।”18

प्रभु अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के सदस्यों को आज्ञा देता है कि “उठो और चमको, ताकि तुम्हारा प्रकाश राष्ट्रों के लिये आदर्श हो; … कि सिय्योन प्रदेश पर एकत्रित हों, और उसके स्टेकों पर, सुरक्षा के लिये, और तूफान से शरण, और क्रोध से जब इसे निरी मदिरा के समान संपूर्ण पृथ्वी पर उंडेला जाएगा।”19

प्रभु के दिन प्रार्थना सभा में अनुबिंधत लोग साप्ताहिक रूप से एकत्र भी होते हैं “[हम] स्वयं को संसार से संपूर्णरूप से निष्कलंक [रखेंगे]।”20 यह यीशु मसीह के प्रायश्चित की याद में प्रभुभोज की रोटी और पानी का हिस्सा लेने के लिए एकत्र होने “और उपवास और प्रार्थना के लिए, और अपनी आत्माओं के कल्याण से संबंधित एक दूसरे से बात करने” का समय होता है।21 एक किशोर के रूप में, मैं अपने हाई स्कूल की कक्षा में गिरजे का एकमात्र सदस्य था। मुझे स्कूल में कई अच्छे दोस्तों का सहयोग मिला था, फिर भी मैंने पाया था कि सब्त के दिन शारीरिक और आत्मिक रूप से ताजा और नवीनीकृत होने के लिए मैं प्रत्येक सप्ताह सभा पर अत्यधिक भरोसा करता था। वर्तमान महामारी के दौरान हमने इस नियमित अनुबंधित सभा के नुकसान महसूस किया है, और हम कितनी उत्सुकता से उस समय की आशा कर रहे हैं जब हम एक साथ फिर से पहले की तरह मिल सकते है।

अंत में, अनुबंधित लोग मंदिर, प्रभु के घर, में विधियों, आशीषों और विशेष प्रकटीकरणों प्राप्त करने के लिए इकट्ठा होते हैं। भविष्यवक्ता जोसेफ स्मिथ ने सिखाया, “दुनिया के किसी भी युग में परमेश्वर के लोगों का … एकत्र होने का उद्देश्य क्या था? … मुख्य उद्देश्य प्रभु के लिए एक घर का निर्माण करना था जिसमें वह अपने लोगों को अपने घर की विधियों और उसके राज्य की महिमाओं को प्रकट कर सके, और लोगों को उद्धार का मार्ग सिखा सके; क्योंकि कुछ विधियां और नियम हैं, जो उन्हें सिखाई और प्रदान की जाती हैं, तो उन्हें उस स्थान या घर में किया जाना चाहिए जिस उद्देश्य के लिए ये बनाए गए हैं।22

अनुबंधित प्रतिज्ञाओं के वारिस बनें

अंत में, यह केवल उस अनुबंध मार्ग का अनुसरण करने में है कि हमें इब्राहीम, इसहाक और याकूब की आशीषें विरासत में मिलती हैं, जो उद्धार और उत्कर्ष की सर्वश्रेष्ठ आशीष है जो केवल परमेश्वर ही दे सकता है।23

अनुबंधित लोगों के लिए लिखित संदर्भ अक्सर इब्राहीम के वंशज या “इस्राएल के घराने” के रूप में दर्शाया जाता है। लेकिन अनुबंधित लोगों में वे भी शामिल हैं जो यीशु मसीह के सुसमाचार को स्वीकार करते हैं। 24 पौलुस ने समझाया था:

“क्योंकि आप में से जितनों को मसीह में बपतिस्मा दिया गया है मसीह को धारण किया है। …

“और यदि तुम मसीह के हो, तो इब्राहीम के वंश और प्रतिज्ञा के अनुसार वारिस भी हो”25

वे जो अपने अनुबंधों के प्रति विश्वासी रहते हैं “वे … पुनरूत्थान में जी उठेंगे।”26 “ये वे धर्मी व्यक्ति हैं जो मध्यस्थ यीशु के द्वारा नए अनुबंध में परिपूर्ण बने हैं। … ये वे हैं जिनके शरीर सिलेस्टियल हैं, जिसकी महिमा सूर्य, अर्थात परमप्रधान परमेश्वर की महिमा के समान है।”27 “इसलिये, सारी वस्तुएं उनकी हैं, चाहे जीवन या मृत्यु, या वर्तमान वस्तुएं, या आने वाली वस्तुएं, सब उनकी हैं और वे मसीह के हैं, और मसीह परमेश्वर का है।”28

मैं चाहता हूं कि हम में से प्रत्येक व्यक्ति और सभा के रूप में अनुबंध मार्ग पर बने रहने के लिए भविष्यवक्ता के आह्वान पर ध्यान दें। नफी ने हमें और हमारे समय को देखा और लिखा था, “मैं, नफी ने, परमेश्वर के मेमने की शक्ति को देखा, कि वह मेमने के गिरजे के संतों के ऊपर, और प्रभु के अनुबंधित लोगों के ऊपर आई, जो कि संपूर्ण पृथ्वी पर बिखरे हुए थे; और वे धार्मिकता और परमेश्वर की शक्ति के महान अनुग्रह से लैस थे।”29

नफी के साथ, “मेरी आत्मा प्रभु की अनुबंध में प्रसन्न है।”30 इस ईस्टर रविवार को, मैं यीशु मसीह की गवाही देता हूं, जिसका पुनरुत्थान हमारी आशा है और अनुबंध मार्ग पर प्रतिज्ञा की गई सभी आशीषों का अटल आश्वासन है। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।