महा सम्मेलन
जीवित मसीह के जीवित गवाह
अप्रैल 2020 महा सम्मेलन


जीवित मसीह के जीवित गवाह

मॉरमन की पुस्तक का मुख्य संदेश मानव जाति के उद्धार और उत्कर्ष में यीशु मसीह की आवश्यक भूमिका के सच्चे ज्ञान को पुनास्थापित करना है ।

2017 की बसंत में, पेरिस फ्रांस मंदिर का खुला घर अच्छे से चल रहा था, उस दौरान एक व्यक्ति दुख प्रकट करते हुए के साथ हमारे मार्गदर्शक के पास आया । उसने बताया कि वह मंदिर के निकट रहता था और स्वीकार किया कि उसने मंदिर निर्माण का घोर विरोध किया था । उसने बताया कि एक दिन जब वह अपने घर की खिड़की से बाहर देख रहा था, तो उसने एक बड़ी सी क्रेन को यीशु की मूर्ति को आकाश से नीचे मैदान में धीरे-धीरे उतारते हुए देखा । उस व्यक्ति ने बताया कि इस अनुभव ने हमारे गिरजे की प्रति उसकी भावनाओं को पूरी तरह से बदल दिया था । उसने महसूस किया कि हम यीशु मसीह के अनुयायी थे और उसने अपनी पिछली गलती के लिए क्षमा मांगी थी ।

Image
पेरिस मंदिर में मूर्ति की स्थापना करते हुए

मसीह की मूर्ति जो पेरिस मंदिर और गिरजे की अन्य संपत्तियों की शोभा बढ़ाती है, उद्धारकर्ता के प्रति हमारे प्रेम की गवाही देती है । संगमरमर की असली मूर्ति को डेनिश कलाकार बर्टेल थोरवाल्डसेन ने 1820 में बनाया था, इसी साल प्रथम दिव्यदर्शन मिला था । यह मूर्ति उस अवधि की अधिकांश कलाकृतियों से भिन्न है, जोकि मुख्य रूप से सलीब पर मसीह की पीड़ा को दिखाती है । थोरवाल्डसेन की यह कृति जीवित मसीह को दिखाती है, जिसने मृत्यु पर विजय प्राप्त की और खुली बाहों से, सभी को अपने पास आने का निमंत्रण देता है । उसके हाथों और पैरों में कील के निशान और बगल का घाव उसके द्वारा संपूर्ण मानवजाति को बचाने के लिए सही गई अकथनीय पीड़ा की गवाही देते हैं ।

Image
मसीह की मूर्ति में दर्शाया गया उद्धारकर्ता का हाथ

अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के सदस्यों के रूप में हम इस मूर्ति से प्रेम करते हैं जोकि हमें अमेरिकी महाद्वीप पर उद्धारकर्ता के आने का विवरण की याद दिलाती है ।

Image
यीशु मसीह अमरीका में जाता है

“और देखो, उन्होंने स्वर्ग से एक मनुष्य को नीचे उतरते देखा; और उसने सफेद वस्त्र पहना था; और वह नीचे आया और उनके बीच में खड़ा हो गया । …

“और ऐसा हुआ कि उसने अपना हाथ फैलाया और यह कहते हुए लोगों से बोला:

“देखो, मैं यीशु मसीह हूं, …

“ … और मैंने उस कड़वे प्याले को पिया है जिसे पिता ने मुझे दिया था, और संसार के पापों को अपने ऊपर लेकर मैंने पिता को गौरान्वित किया है ।“1

फिर उसने प्रत्येक पुरूष, स्त्री, और बच्चे को निकट आने और हाथों को उसकी बगल में डालने, और उसके हाथों और पैरों के कीलों के निशान को छूने के लिए कहा, ताकि वे व्यक्तिगत गवाही प्राप्त कर सकें कि वही वास्तव में प्रतिज्ञा किया गया मसीहा था ।2

यह प्रभावशाली दृश्य मॉरमन की पुस्तक में सर्वोत्तम है । सुसमाचार की “संपूर्ण खुशी” की खबर उद्धारकर्ता की इस मूर्ति में समाई हुई है, जिसमें वह अपने “दया के हाथों” 3 को फैलाए हर किसी को उसके पास आने और उसके प्रायश्चित की आशीषों को पाने के लिए निमंत्रण देता है ।

मॉरमन की पुस्तक का मुख्य संदेश मानव जाति के उद्धार और उत्कर्ष में यीशु मसीह की आवश्यक भूमिका के सच्चे ज्ञान को पुनास्थापित करना है । यह बात इस पुस्तक के आरंभिक पृष्ठ से लेकर अंतिम अध्याय के अंतिम शब्द तक बार-बार दोहराई गई है । सदियों के स्वधर्मत्याग और आत्मिक अव्यवस्था के चलते, जो मसीह के बलिदान ने गतस्मनी और गुलगता पर किया था उसका वास्तविक मतलब या तो खो गया था या भ्रष्ट हो गया था । जोसफ स्मिथ उस समय बहुत उत्साहित हुआ था, जब 1 नफी का अनुवाद करते समय उसने इस शानदार प्रतिज्ञा को पाया था: “ये अंतिम अभिलेख [मॉरमन की पुस्तक] … उस प्रथम सच्चाई [बाइबिल] की स्थापना करेंगे, … और स्पष्ट और मूल्यवान बातों की घोषणा करेंगे जिन्हें उनसे दूर कर दिया गया था; और सभी जातियों, भाषाओं, और लोगों को घोषणा करेंगे, कि परमेश्वर का मेमना ही अनंत पिता का पुत्र, और संसार का उद्धारकर्ता है; और कि सभी मनुष्यों को उसके पास आना चाहिए, वरना वे बचाए नहीं जा सकते ।”4

उद्धारकर्ता के प्रायश्चित की स्पष्ट और मूल्यवान सच्चाइयां संपूर्ण मॉरमन की पुस्तक में बताई गई हैं । जब मैं इनमें से बहुत सी सच्चाइयों को बताता हूं, तो मैं आपको यह विचार करने का निमंत्रण देता हूं कि कैसे इन्होंने आपके जीवन को बदला है या बदल सकते हैं ।

  1. यीशु मसीह के प्रायश्चित का मुफ्त उपहार उन सभी के लिए है जो इस पृथ्वी पर जीया था, अभी जी रहा है और भविष्य में जीएगा5

  2. हमारे पापों के बोझ के अतिरिक्त, मसीह ने हमारे दुखों, पीड़ा, रोगों और मनुष्य की नश्वरता के कारण सभी कष्टों को अपने ऊपर धारण किया था । कोई ऐसी कष्ट, दर्द, या दुख नहीं है जिसे उसने हमारे लिए नहीं सहा था । 6

  3. उद्धारकर्ता के प्रायश्चित बलिदान के कारण हमें शारीरिक मृत्यु सहित आदम के पतन के नकारात्मक परिणामों पर विजय प्राप्त होती है । मसीह के कारण, इस पृथ्वी पर जन्मे परमेश्वर के सभी बच्चे, चाहे उनकी धार्मिकता कैसी भी हो, पुनरूत्थान की शक्ति 7 के द्वारा अपनी आत्माओं और शरीरों के पुनामिलन को अनुभव करेंगे और “[अपने]कामों के अनुसार न्याय पाने के लिए” उसके पास लौटेंगे । 8

  4. इसके विपरीत, उद्धारकर्ता के प्रायश्चित बलिदान की संपूर्ण आशीषों को प्राप्त करने लिए “मसीह के सिद्धांत” 10 को जीने के हमारे परिश्रम 9 पर निर्भर है । अपने सपने में, लेही ने “तंग और संकरा रास्ता” 11 देखा था जो जीवन के वृक्ष को जाता था । जिसके फल, जो मसीह के प्रायश्चित की उत्तम आशीषों के द्वारा परमेश्वर के प्रेम को व्यक्त करते थे, “अधिक मूल्यवान और वांछित हैं … और वह परमेश्वर द्वारा दिए गए सभी उपहारों से सर्वोत्तम है ।” 12 इस फल को प्राप्त करने के लिए, हमें यीशु मसीह में विश्वास, पश्चाताप, “परमेश्वर के वचन को सुनने,” 13 आवश्यक विधियों को प्राप्त करना, और अपने जीवन के अंत तक पवित्र अनुबंधों का पालन करना चाहिए । 14

  5. उसके प्रायश्चित के द्वारा, यीशु मसीह न केवल हमारे पापों को स्वच्छ करता है, बल्कि वह समर्थ करने वाली शक्ति भी उपलब्ध कराता है जिसके द्वारा उसके शिष्य “प्राकृतिक मनुष्य को [उतार कर],”15 “नियम पर नियम” 16 सीखते हुए विकास करते हैं और पवित्रता में आगे बढ़ते हैं 17 ताकि वे एक दिन मसीह की छवि18 में परिपूर्ण बन जाएं, और एक बार फिर से परमेश्वर की उपस्थिति में रहने19 के योग्य होते हुए, स्वर्ग के राज्य की आशीषों को प्राप्त करें ।20

मॉरमन की पुस्तक में दिलासा देने वाली अन्य सच्चाई यह है कि, यद्यपि इसकी पहुंच असीम और सर्वव्यापी है, फिर भी प्रभु का प्रायश्चित उल्लेखनीयरूप से व्यक्तिगत और निजी उपहार है, जो हम से प्रत्येक को व्यक्तिगतरूप से इसके योग्य बनाता है ।21 जिस प्रकार यीशु ने नफाई शिष्यों में से प्रत्येक को उसके घावों को छूने के लिए कहा था, उसी प्रकार वह हम में से प्रत्येक के लिए मरा था, मानो आप या मैं इस पृथ्वी पर एकमात्र व्यक्ति हों । उसके पास आने और उसके प्रायश्चित की शानदार आशीषों को लाभ उठाने के लिए वह हमें व्यक्तिगत निमंत्रण देता है । 22

मसीह के प्रायश्चित की व्यक्तिगत प्रकृति और भी वास्तविक हो जाती है जब हम मॉरमन की पुस्तक में उल्लेखनीय पुरुषों और महिलाओं के उदाहरणों पर विचार करते हैं । इनमें इनोस, अलमा, जीजोराम, राजा लामोनी और उसकी पत्नी, और राजा बिन्यामीन के लोग हैं । उनके परिवर्तन की कहानियां और प्रभावशाली गवाहियां जीवित गवाही प्रदान करती हैं कि प्रभु की असीम भलाई और दया के द्वारा किस प्रकार हमारे हृदय और हमारे जीवन बदल सकते हैं । 23

भविष्यवक्ता अलमा ने अपने लोगों से यह प्रभावशाली प्रश्न पूछा था । उसने कहा था, “यदि तुमने हृदय में परिवर्तन अनुभव किया है, और मुक्तिभरे प्रेमगीत गाने की इच्छा की है, मैं पूछता हूं, क्या अब भी तुम्हारी यही इच्छा है ?” 24 यह प्रश्न आज भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रभु के शिष्य के रूप में, उसकी मुक्ति दिलाने की शक्ति हमारे साथ रहती है, प्रेरणा देती है, और प्रतिदिन हमें बदलती है ।

अलमा के प्रश्न को इस प्रकार भी पूछा जा सकता है, अंतिम बार कब आपने मसीह के प्रायश्चित के मधुर प्रभाव को अपने जीवन में महसूस किया था ? ऐसा तब होता है जब आप महसूस करते हैं कि एक “अति सुंदर और मधुर आनंद की” 25 अनुभूति आप पर आई है जो आपकी आत्मा को गवाही देती है कि आपके पापों को क्षमा कर दिया गया; या आपकी कष्टदायक परिक्षाएं कम हो गई हैं, या जब आपका हृदय कोमल हो जाता है और आप उसे क्षमा कर देते हो जिसने आपको कष्ट पहुंचाया है । या हर बार जब आप ध्यान देतें हैं कि दूसरों से प्रेम और सेवा करने की आपकी क्षमता बढ़ गई है, या कि पवित्रीकरण की प्रक्रिया आपको, उद्धारकर्ता के समान एक अलग व्यक्ति बना रही है ।26

मैं गवाही देता हूं कि ये सब अनुभव सच्चे हैं और इस बात का प्रमाण हैं कि यीशु मसीह और उसके प्रायश्चित में विश्वास के द्वारा जीवन बदल सकते हैं । मॉरमन की पुस्तक इस विशेष उपहार की हमारी समझ को स्पष्ट और विकसित करती है । जब आप इस पुस्तक का अध्ययन करते हैं, तो जीवित मसीह की वाणी को आपको उसके पास आने का निमंत्रण देते हुए सुनेंगे । मैं वादा करता हूं कि यदि आप निमंत्रण को स्वीकार करते और अपने जीवन को उसके उदाहरण पर चलाते हैं, तो उसका मुक्तिदायक प्रभाव अपने जीवन में आ जाएगा । पवित्र आत्मा की शक्ति के द्वारा, उद्धारकर्ता आपको दिन-प्रतिदिन बदलता रहेगा “उस संपूर्ण दिन तक”27 जब आप, जैसा उसने कहा था, “मुझे देखोगे और जानोगे कि मैं हूं ।”28 यीशु मसीह के नाम में, आमीन ।