महा सम्मेलन
मसीह पर ध्यान केंद्रित करें
अप्रैल 2023 महा सम्मेलन


मसीह पर ध्यान केंद्रित करें

प्रभु यीशु मसीह हमारी समस्याओं का समाधान है, लेकिन हमें उसे देखने के लिए अपनी आंखें उठानी चाहिए और अपनी दृष्टि बढ़ानी चाहिए।

मेरे पिता मुझसे कहा करते थे, “अपनी समस्याओं पर इतना ज्यादा ध्यान मत दो कि तुम्हें समाधान दिखाई ही न दे।”

मैं गवाही देता हूं कि प्रभु यीशु मसीह हमारी कठिन समस्याओं का भी समाधान है। विशेष रूप से, उसने चार समस्याओं पर विजय प्राप्त की है जिनका सामना हम में से प्रत्येक को करना पड़ता है और जिसे हम में से कोई भी इसे अपने आप हल नहीं कर सकता है:

  1. पहली समस्या शारीरिक मृत्यु है। हम इसमें देरी करने या इसे अनदेखा करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन हम इसपर स्वयं विजय प्राप्त नहीं कर सकते हैं। हालांकि, यीशु मसीह ने हमारे लिए मृत्यु पर विजय प्राप्त की, और इसके परिणामस्वरूप, हम सभी एक दिन पुनर्जीवित होंगे।1

  2. दूसरी समस्या में इस दुनिया के क्लेश, कठिन अनुभव, दुख, दर्द और अन्याय शामिल हैं। यीशु मसीह ने इन सब पर विजय प्राप्त की है। उनके लिए जो उसका अनुसरण करने का प्रयास करते हैं, वह एक दिन उनके “सारे आंसू पोंछ डालेगा” और बातों को फिर से ठीक कर देगा।2 इस दौरान, वह हमें आत्मविश्वास, अच्छे उत्साह और शांति के साथ हमारी परीक्षाओं से गुजरने में सहायता और बल दे सकता है।3

  3. तीसरी समस्या पाप से उत्पन्न होने वाली आत्मिक मृत्यु है। यीशु मसीह ने “हमारी शांति के लिए ताड़ना” को अपने ऊपर लेकर इस समस्या पर विजय प्राप्त की थी।4 उसके प्रायश्चित बलिदान के कारण, हम अपने पापों के परिणामों से मुक्त हो सकते हैं यदि हम उद्धारकर्ता में विश्वास रखें, ईमानदारी से पश्चाताप करें, उस अनुबंध को स्वीकार करें जो पिता हमें बपतिस्मा जैसी आवश्यक विधियों के माध्यम से प्रदान करता है, और अंत तक उसका पालन करते हैं।5

  4. चौथी समस्या हमारी सीमित, अपूर्ण प्रकृति है। इस समस्या का भी समाधान यीशु मसीह के पास है। वह न केवल हमारी गलतियों को मिटा देता है बल्कि हमें फिर से निर्दोष बना देता है। उसने “हमारे हृदय में एक महान परिवर्तन किया है, कि हम शैतान के कार्यों को नहीं करेंगे, बल्कि निरंतर भले कार्य ही करेंगे।”6 हम मसीह के अनुग्रह से परिपूर्ण हो सकते हैं और एक दिन उसके समान बन सकते हैं।7

दुर्भाग्य से, बहुत बार हम अपनी स्वयं की समस्याओं पर इतना अधिक ध्यान केंद्रित कर देते हैं कि हम समाधान, अर्थात हमारे उद्धारकर्ता, यीशु मसीह पर से ध्यान हटा लेते हैं। हम उस गलती से कैसे बच सकते हैं? मेरा मानना है कि उत्तर उन अनुबंधों में शामिल है जिन्हें उसने हमें और स्वर्ग में हमारे पिता के साथ बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

अनुबंधों के माध्यम से यीशु मसीह पर ध्यान केंद्रित करना

हमारे अनुबंध हमें हमारा ध्यान, हमारे विचार, और हमारे कार्यों को मसीह पर केन्द्रित करने में मदद करते हैं। जब हम “अनुबंध [जो हमने] बनाए हुए हैं उन पर अटल रहते हैं”, तो हम “इस संसार की वस्तुओं” की पहचान आसानी से कर सकते हैं जिसे हमें “दूर रखना चाहिए” और उन “बेहतर [संसार] की वस्तुओं” की हमें लगन से तलाश करनी चाहिए।8

यही अम्मोन के लोगों ने मॉरमन की पुस्तक में किया था। जब उन्होंने यीशु मसीह के बारे में सीखा और उस पर अपने जीवन को केंद्रित करना शुरू किया, तो उन्होंने समझा कि उन्हें अपने युद्ध के हथियारों को दफन कर देना चाहिए और वह पूरी तरह से ईमानदार बन गए और “ईश्वर के प्रति अपने उत्साह के लिए प्रतिष्ठित” हो गए।9

अनुबंधों का पालन करने से हम आत्मा के प्रभाव को आमंत्रित करते हैं और जो कुछ भी इसे दूर करता है उसे अस्वीकार कर देते है—“क्योंकि हम जानते हैं कि यदि हम पवित्र आत्मा की उपस्थिति के योग्य हो सकते हैं, तो हम स्वर्गीय पिता और उस के पुत्र, यीशु मसीह की उपस्थिति में रहने के योग्य भी हो सकते हैं।”10 इसका मतलब यह है कि हमें दयालु शब्दों का उपयोग करके अपनी शब्दावली को बदलना होगा। इसका अर्थ आत्मिक रूप से बुरी आदतों को नई आदतों से बदलना हो सकता है जो प्रभु के साथ हमारे संबंध को मजबूत करती हैं, जैसे व्यक्तिगत रूप से और हमारे परिवार के साथ दैनिक प्रार्थना और पवित्र शास्त्र का अध्ययन करना।

अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने कहा है कि “प्रत्येक व्यक्ति जो बपतिस्मा लेता है और मंदिरों में अनुबंध बनाता है—और उनका पालन करता है—वह यीशु मसीह की शक्ति तक आसानी से पहुंच सकता है। …

परमेश्वर के साथ अनुबंधों का पालन करने का प्रतिफल स्वर्गीय शक्ति है—वह शक्ति जो हमें अपनी परिक्षाओं, प्रलोभनों, और ह्रदय की पीड़ाओं को बेहतर ढंग से सहन करने के लिए मजबूत करती है।”11

प्रत्येक रविवार को प्रभु-भोज के दौरान अपने अनुबंधों को नवीनीकृत करना स्वयं को परखने12 और यीशु मसीह पर अपने जीवन को फिर से केंद्रित करने का एक महान अवसर होता है। प्रभु-भोज में भाग लेकर, हम घोषणा करते हैं कि हम “सदा उसे याद रखते” हैं।13 यह शब्द सदा बहुत महत्वपूर्ण है। यह हमारे जीवन के हर हिस्से में उद्धारकर्ता के प्रभाव को बढ़ाता है । हम उसे केवल गिरजे में या केवल अपनी सुबह की प्रार्थना के दौरान या केवल तब याद नहीं करते हैं जब हम मुसीबत में होते हैं और जब हमें कुछ चाहिए होता है।

हां, हम कभी-कभी भटक भी जाते हैं। हम भूल जाते हैं। हम अपना ध्यान खो देते हैं। लेकिन हमारे अनुबंधों को नवीनीकृत करने का अर्थ है कि हम हमेशा उद्धारकर्ता को याद रखना चाहते हैं, और हम पूरे सप्ताह ऐसा करने का प्रयास करेंगे, और हम अगले सप्ताह प्रभु भोज की मेज पर फिर से उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

अपने घरों में यीशु मसीह पर ध्यान केंद्रित करना

स्पष्ट रूप से, हमें रविवार गिरजे की गतिविधि से अधिक यीशु मसीह पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जब अध्यक्ष नेल्सन ने 2018 में आओ, मेरा अनुसरण करो का परिचय दिया था, तब उन्होंने कहा था, “यह एक घर-केंद्रित गिरजा” का समय है।14 उन्होंने कहा कि हमें “[अपने] घर को विश्वास के स्थान में बदलना चाहिए” और “सुसमाचार सीखने का केंद्र” बनाना चाहिए। और यदि हम ऐसा करते हैं तो उन्होंने हमसे चार बेहतरीन प्रतिज्ञाए की थी।15

पहली प्रतिज्ञा:आपके सब्त के दिन सचमुच आनन्द के दिन होंगे।” यह एक ऐसा दिन होगा जब हम अपने उद्धारकर्ता के अधिक करीब आएंगे। पेरू की एक युवती ने कहा, “प्रभु का दिन वह दिन है जब मुझे प्रभु से सबसे अधिक उत्तर मिलते हैं।”

दूसरी प्रतिज्ञा:आपके बच्चे सीखने और उद्धारकर्ता की शिक्षाओं को जीने के लिए उत्साहित होंगे।” इसी कारण, “हम मसीह के विषय में बात करते हैं, हम मसीह में आनंदित होते हैं, हम मसीह का प्रचार करते हैं … ताकि हमारी संतान जान सके कि वे अपने पापों की क्षमा के लिए किसके पास जाएं।”16

हम ऐसा इसलिए करते हैं ताकि एक दिन, जब हमारा बेटा काम करने या पहाड़ों पर घूमने या जंगलों में जानवरों का शिकार करने के लिए बाहर जाए, जैसा कि एनोस ने किया था, तो वह याद कर सके कि हमने उसे मसीह के बारे में और सुसमाचार को जीने के आनंद के बारे में क्या सिखाया था। . और कौन जानता है? शायद यह वह दिन होगा जब वह अंततः उस आत्मिक भूख को महसूस करेगा जो उसे यीशु मसीह की ओर ले जाएगी है ताकि वह प्रभु की आवाज को यह कहते हुए सुन सके, “तुम्हारे पाप क्षमा कर दिए गए हैं, और तुम आशीषित किये जाओगे।”17

तीसरी प्रतिज्ञा:आपके जीवन में और आपके घर में मुसीबतों का प्रभाव कम होगा।” क्यों? क्योंकि जितना अधिक हम यीशु मसीह पर ध्यान केंद्रित करते हैं, उतना ही अधिक पाप भी अपना असर खो देता है।18 चूंकि हमारे घर उद्धारकर्ता के प्रकाश से भरे हुए हैं, इसलिए यहां शैतान के अंधकार के लिए बहुत कम स्थान है।

चौथी प्रतिज्ञा: आपके परिवार में परिवर्तन प्रभावशाली और स्थाई होंगे।” क्यों? क्योंकि यीशु मसीह जो बदलाव लाता है वह “एक महान बदलाव” होता है।19 वह हमारे स्वभाव को ही बदल देता है; और हम “नए प्राणी” बन जाते हैं।”20 और हम धीरे-धीरे उद्धारकर्ता के समान बन जाते हैं, परमेश्वर के सभी बच्चों के लिए उसके शुद्ध प्रेम से भर जाते हैं।

कौन नहीं चाहेगा कि ये प्रतिज्ञाएं उनके जीवन में और उनके परिवारों में पूरी हों? उन्हें प्राप्त करने के लिए हमें क्या करना चाहिए? इसका उत्तर यह है की हमे हमारे घरों को विश्वास का स्थान और सुसमाचार सीखने के केंद्र में बदलना होगा। तो हम ऐसा कैसे करें? स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह पर ध्यान केंद्रित करके, उन्हें हमारे पारिवारिक जीवन का केंद्र बनाकर, हम हमारे घर में सबसे महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते है।

क्या मैं सुझाव दे सकता हूं कि आप पवित्र शास्त्रों में पाए गए मसीह के वचनों को अपने जीवन का एक दैनिक हिस्सा बनाकर शुरू करें? पवित्र शास्त्र अध्ययन करने के लिए कोई निर्धारित समय की जरूरत नहीं है। यह प्रत्येक दिन 5 या 10 मिनट में भी हो सकता है—या अधिक भी यदि आप कर सकते हैं। यह एक दिन में एक अध्याय या कुछ पंक्ति भी हो सकती हैं। कुछ परिवार स्कूल या काम के लिए निकलने से पहले सुबह इसे पढ़ना पसंद करते हैं। अन्य लोग रात को सोने से पहले पढ़ना पसंद करते हैं। कुछ युवा जोड़ों ने मुझे बताया है कि वे काम पर जाते हुए पर व्यक्तिगत रूप से अध्ययन करते हैं और फिर एक दूसरे के साथ संदेशों के द्वारा साझा करते हैं ताकि उनकी टिप्पणियों और चर्चाओं को लिखा जाए।

आओ, मेरा अनुसरण करो कई गतिविधियों और साधनों के साथ कई सुझाव भी प्रदान करता है जो व्यक्तियों और परिवारों को पवित्र शास्त्रों से सुसमाचार के सिद्धांतों को सीखने में मदद कर सकते हैं। बाइबल वीडियो और मॉरमन की पुस्तक वीडियो भी आपके परिवार के लिए पवित्र शास्त्रों को अधिक सुलभ बनाने के लिए मूल्यवान साधन हो सकते हैं। युवा और बच्चे अक्सर पवित्र शास्त्रों में याद रखने योग्य कहानियों से प्रेरित होते हैं। ये कहानियां और उनके द्वारा सिखाए जाने वाले सुसमाचार के नियमों, आपके बच्चों के साथ भरोसेमंद दोस्तों की तरह रहेंगे, जब उन्हें सेवा, आज्ञाकारिता, धैर्य, दृढ़ता, व्यक्तिगत प्रकटीकरण, विनम्रता और यीशु मसीह में विश्वास के अच्छे उदाहरणों की आवश्यकता होगी। समय के साथ साथ, परमेश्वर के वचन में लगातार बने रहने से यह आपके बच्चों को उद्धारकर्ता के अधिक करीब आने में मदद करेगा। वे उसे ऐसे जानेंगे जैसे पहले कभी नहीं जाना था।

प्रभु यीशु मसीह आज जीवित हैं। वह हमारे जीवन में लगातार, प्रतिदिन उपस्थिति रह सकता है। वह हमारी समस्याओं का समाधान है, लेकिन हमें उसे देखने के लिए अपनी आंखें उठानी चाहिए और अपनी दृष्टि बढ़ानी चाहिए। उसने कहा है, “प्रत्येक विचार में मेरी ओर देखो; संदेह मत करो, भयभीत मत हो।21 जब हम उस पर और स्वर्ग में हमारे पिता पर ध्यान केंद्रित करते हैं, उनके साथ अनुबंध बनाते और पालन करते हैं, और उन्हें अपने घर और परिवार में सबसे महत्वपूर्ण स्थान देते हैं, तो हम उस तरह के लोग बन जाएंगे जिसकी कल्पना अध्यक्ष नेल्सन ने की थी: “ऐसे लोग जो सक्षम हैं, तैयार हैं , और प्रभु के फिर से आने पर उसका स्वागत करने के योग्य हैं, ऐसे लोग जिन्होंने पहले से ही इस नश्वर दुनिया की तुलना में यीशु मसीह को चुन लिया है, ऐसे लोग जो यीशु मसीह के उच्च, पवित्र व्यवस्थाओं को जीने के अपने अधिकार में आनंदित होते हैं।22 यीशु मसीह के नाम में, आमीन।