महा सम्मेलन
पौरोहित्य युवाओं को कैसे आशीषित करता है
अप्रैल 2020 महा सम्मेलन


कैसे पौरोहित्य युवाओं को आशीर्वाद देता है

पौरोहित्य के माध्यम से, हमें ऊंचा उठाया जा सकता है । पौरोहित्य हमारे संसार में प्रकाश लाता है ।

मैं यहां आकर आभारी हूं । जब मुझे पहली बार पता चला कि मुझे आज आपसे बात करने का अवसर मिलेगा, तो मुझे बहुत उत्साह महसूस हुआ, लेकिन साथ ही, बहुत विनम्रता भी । मैंने यह सोचने में बहुत समय बिताया है कि मैं क्या साझा कर सकता हूं, और मुझे आशा है कि आत्मा सीधे मेरे संदेश के माध्यम से आपसे बात करें ।

मॉरमन की पुस्तक में. लेही निधन से पहले अपनेे प्रत्येक बेटे को आशीष देता है कि उन्हें उनकी शक्ति और अनन्त क्षमता को देखने में मदद करे । मैं आठ संतानाे में सबसे छोटा हूं, और इस पिछले साल मैं पहली बार घर पर मैं अकेली संतान था । मेराअपनेे भाई-बहनों के पास नहीं होना या हमेशा किसी का मेरे पास न हाेना बात करने के लिए कठिन रहा है । ऐसी रातें आई हैं जब मैंने बहुत अकेला महसूस किया है । मैं अपने माता-पिता का आभारी हूं, जिन्होंने मेरी मदद करने की पूरी कोशिश की है । इसका एक उदाहरण है जब मेरे पिता ने मुझे एक विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण समय के दौरान आराम की पौरोहित्य आशीष देने का प्रस्ताव रखा । उनकी आशीष के बाद, चीजें तुरंत नही बदली ,लेकिन मैं अपने स्वर्गीय पिता और अपने पिता से शांति और प्रेम महसूस करने में सक्षम था । मैं एक योग्य पिता के लिए धन्य महसूस करता हूं जो मुझे जब भी आवश्यकता होती है, पौरोहित्य आशीष प्रदान कर सकता है और जो मुझे अपनी ताकत और अनंत क्षमता को देखने में मदद करता है, ठीक उसी तरह जैसे कि लेही ने किया था जब उसने अपने संतानाे को आशीष दी थी ।

अपनी परिस्थितियों के बावजूद, आप हमेशा पौरोहित्य आशीषाें तक बढ़ सकते हैं । परिवार के सदस्यों, दोस्तों, सेवकाई भाइयों, पौरोहित्य के मार्ग दर्शक और एक स्वर्गीय पिता के माध्यम से जो आपको कभी असफल नहीं करेंगे, आप पौरोहित्य की आशीषें प्राप्त कर सकते हैं । एल्डर नील एल. एंडरसन ने कहा है कि: ““पौरोहित्य की आशीषें असीम रूप से उस व्यक्ति से अधिक होती हैं जिसे इस उपहार का प्रशासन करने के लिए कहा जाता है । … जैसे कि हम योग्य हैं, पौरोहित्य की धर्मविधीयां हमारे जीवन को समृद्ध बनाती हैं ।”1

जब आपको अतिरिक्त मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो आशीष मांगने में संकोच न करें । यह हमारे कठिन क्षणों में है कि हमें आत्मा की आवश्यकता है जो हमें सबसे अधिक मदद करें । कोई भी पूर्ण नहीं है और हम सभी कठिनाइयों का अनुभव करते हैं । हम में से कुछ चिंता, निराशा, लत, या भावनाओं के साथ पीड़ित हो सकते हैं या इन भावनाओ से कि हम पर्याप्त नहीं हैं । पौरोहित्य की आशीषें हमें इन चुनौतियों से उभरनेऔर शांति प्राप्त करने में मदद कर सकता है जैसे कि हम भविष्य में आगे बढ़ते हैं । मुझे आशा है कि हम इन आशीषाें को प्राप्त करने के योग्य रहने का प्रयास करेंगे ।

कुलपति की आशीषें एक और रास्ता है जिसके माध्यम से हमें पौरोहित्य आशीषित करता है । मैंने अपनी कुलपति की आशीष की तरफ मुड़ना सीखा है जब भी मैं दुखी या अकेला महसूस करता हूं । मेरी आशीष मुझे मेरी क्षमता और परमेश्वर की मेरे लिए विशिष्ट योजना को देखने में मदद करता है । यह मुझे आराम देता है और मुझे अपने सांसारिक दृष्टिकोण से परे देखने में मदद करता है । यह मुझे मेरे उपहारों की और आशीषाें की याद दिलाता है जाे मुझे प्राप्त हाेंगी अगर मैं योग्य रहता हूं । यह मुझे याद रखने और शांति महसूस करने में भी मदद करता है कि परमेश्वर मेरे लिए सही समय पर जवाब और खुले दरवाजे प्रदान करेगा जब मुझे इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होगी ।

कुलपति की आशीष हमें अपने स्वर्गीय पिता के साथ वापस रहने के लिए तैयार करने में मदद करती है । मुझे पता है कि कुलपति की आशीष परमेश्वर की ओर से आती हैं और हमें अपनी कमजोरियों को ताकत में बदलने में मदद कर सकती हैं । ये ज्योतिषी के संदेश नहीं हैं; ये आशीषें हमें बताती हैं कि हमें क्या सुनने की आवश्यकता है । वे हम में से प्रत्येक के लिए एक लियाहाेना की तरह हैं । जब हम परमेश्वर को पहले रखते हैं और उस पर विश्वास करते हैं, तो वह हमें अपने निर्जन प्रदेश से ले जाएगा ।

जैसे परमेश्‍वर ने जोसफ स्मिथ को पौरोहित्य से आशीषित किया था ताकि सुसमाचार की आशीषें पनुःस्थापित हो सके, हम अपने जीवन में सुसमाचार की आशीषें पौरोहित्य के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं । हर हफ्ते हमें प्रभुभाेज लेने का विशेषाधिकार और अवसर दिया जाता है । इस पौरोहित्य धर्मविधि के माध्यम से, हम आत्मा को हमेशा हमारे साथ रख सकते हैं, जो हमें पवित्र और शुद्ध कर सकती है । यदि हमें अपने जीवन से कुछ खत्म करने की आवश्यकता महसूस हाेती हैं, तो एक विश्वसनीय मार्ग दर्शक तक पहुंचें जो आपको सही रास्ते पर लाने में मदद कर सके । आपके मार्ग दर्शक यीशु मसीह के प्रायश्चित की पूरी शक्ति तक पहुँचने में आपकी मदद कर सकते हैं ।

पौरोहित्य के लिए धन्यवाद, हम मंदिर की धर्मविधियाें की आशीषें भी प्राप्त कर सकते हैं । जब से मैं मंदिर में प्रवेश करने में सक्षम हुआ हूं, मैंने इस में नियमित रूप से उपस्थित होने के लिए इसे एक लक्ष्य और प्राथमिकता दी है । समय निकालकर और आवश्यक बलिदान देकर अपने स्वर्गीय पिता के समीप होने के लिए उसके पवित्र घर में, मुझे प्रकटीकरण और प्रबोधन की आशीष प्राप्त हुई है जिसने मुझे जीवन भर मदद की है ।

पौरोहित्य के माध्यम से, हमें ऊँचा उठाया जा सकता है । पौरोहित्य हमारे संसार में प्रकाश लाता है । एल्डर रॉबर्ट डी. हेल्स ने कहा: “पौरोहित्य की शक्ति के बिना, पूरी पृथ्वी पूरी तरह से व्यर्थ हो जाएगी ‘(देखें सिद्धांत और&अनुबंध 2:1–3)। न कोई प्रकाश होगा, न कोई आशा—केवल अंधकार ।2

परमेश्वर हमारा उत्साहवर्धक है । वह चाहता है कि हम उसके पास लौट आएं । वह हमें व्यक्तिगत रूप से जानता है । वह आपको जानता है । वह हमें प्रेम करता है । वह हमेशा हमारे बारे में जागरूक रहता हैं और हमें तब भी आशीष देता हैं जब हमें लगता है कि हम इसके लायक नहीं हैं । वह जानता है कि हमें क्या चाहिए और कब चाहिए ।

“मांगो, और वह तुम्हें दिया जाएगा; ढूंढो, और तुम पाओगे; खटखटाओ, और तुम्हारे लिए खोला जाएगा :

क्योंकि जो कोई भी मांगता है, उसे मिलता है; और जो कोई भी खोजता है, वह पाता है; और जो कोई भी खटखटाता है, उसके लिए खोला जाता है ” (मत्ती 7:7–8) ।

यदि आपके पास पहले से ही पौरोहित्य के बारे में गवाही नहीं है, तो मैं आपको प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं और इसकी शक्ति के बारे में खुद को जानने के लिए कहता हूं, फिर भगवान के शब्दों को सुनने के लिए शास्त्र पढ़ें । मुझे पता है कि यदि हम अपने जीवन में परमेश्वर की पौरोहित्य की शक्ति का अनुभव करने का प्रयास करते हैं, तो हम आशीषित होंगे । यीशु मसीह के नाम में, आमीन ।