महा सम्मेलन
सबसे बेहतर घर
अप्रैल 2020 महा सम्मेलन


सबसे बेहतर घर

उद्धारकर्ता एकदम सही इंजीनियर, बिल्डर और इंटीरियर डिजाइनर है । उसकी योजना हमारी आत्माओं की पूर्णता और अनंत आनंद है ।

हाल ही में साल्ट लेक सिटी में एक बिलबोर्ड पर मेरी नजर गई । इस पर एक फर्नीचर और इंटीरियर डिजाइन कंपनी का विज्ञापन था । इस पर लिखा था, “साल्ट लेक सिटी में सबसे बेहतर घरों की सेवा में ।”

यह संदेश आकर्षक था —“बेहतरीन घर” क्या है ? मैंने उस सवाल के बारे में सोचा, खासकर मेरे बच्चों और पत्नी कैथी के संबंध में, कैथी और मैंने जिन बच्चों का पालन-पोषण किया है, और वे अब अपने बच्चों को पालन-पोषण कर रहे हैं । हर माता-पिता की तरह, हमने भी अपने परिवार के बारे में चिंता और प्रार्थना की थी । हम आज भी करते हैं । हम पूरी तरह से उनके लिए सबसे अच्छा चाहते हैं । वे और उनके बच्चे बेहतरीन घरों में कैसे रह सकते हैं ? मैंने गिरजे के सदस्यों के घरों के बारे में सोचा, उनके घरों में जाना, कैथी और मेरा सौभाग्य था । हमें कोरिया और केन्या, फिलीपींस और पेरू, लाओस और लातविया, के घरों में आमंत्रित किया गया था । मुझे बेहतर घरों के बारे में चार महत्पूर्ण बातों को साझा करना है ।

सबसे पहले, परमेश्वर के दृष्टिकोण से, बेहतरीन घरों को बनाने के लिए उसमें रहने वाले लोगों के व्यक्तिगत गुणों की खास भूमिका होती हैं । घरों के मालिकों के लिए इन घरों को बेहतर बनाने में किसी भी महत्वपूर्ण फर्नीचर साजो-सामान या बहुत मंहगा होना, या सामाजिक प्रतिष्ठा की जरुरत नहीं होती । किसी भी घर की सबसे अच्छी विशेषता घर में रहने वालों में मसीह की छवि है । जो बात सबसे ज्यादा मायने रखती है वह है रहनेवालों की आत्माओं की भीतरी बनावट, न कि मकान की संरचना ।

मसीह के ये गुण “समय की प्रक्रिया”1 द्वारा, संपूर्ण इच्छा से प्रगति के लिए अनुबंध के मार्ग पर चलकर प्राप्त किए जाते हैं । मसीह के गुण उन लोगों के जीवन को सुशोभित करते हैं जो अच्छाई के साथ जीने का प्रयास करते हैं । वे घरों को सुसमाचार के प्रकाश से भरते हैं, चाहे फर्श मिट्टी का हो या संगमरमर का । बेशक आप अपने परिवार में अकेले रहते हैं, जो “इन चीजों की तलाश में रहते हैं” 2 और आज्ञाओं का पालन करते हैं, तो आप अपने परिवार के घर के आत्मिक वातावरण में योगदान कर सकते हैं ।

हम प्रभु की सलाह का पालन करने के लिए “[स्वयं] को व्यवस्थित करें, हर आवश्यक वस्तु जोड़ें; और अपने आत्मिक जीवन को व्यवस्थित करते हुए, तैयार होते हुए घर को स्थापित करें, न कि अपने मकान को । जब हम उद्धारकर्ता के अनुबंधित मार्ग का धैर्यपूर्वक पालन करते हैं, तो हमारा घर “महिमा का घर, अनुशासन का घर, [और] परमेश्वर का घर बन जाता है ।3

दूसरा, बेहतरीन घरों में रहने वाले लोग हर दिन धर्मशास्त्रों और जीवित भविष्यवक्ताओं के वचनों का अध्ययन करने के लिए समय निकालते हैं । अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने हमें सुसमाचार अध्ययन के माध्यम से हमारे घरों को “बदलने” और “फिर से तैयार करने” के लिए आमंत्रित किया है ।4 उनका निमंत्रण है, कि बेहतर घरों में नम्रता, व्यक्तिगत विकास के महत्वपूर्ण कार्य और अपनी कमजोरियों को सुधारना होता है । प्रतिदिन का पश्चाताप एक परिवर्तन साधन है जो हमें अधिक दया, अधिक प्यार और अधिक समझ विकसित करने में सक्षम करता है । धर्मशास्त्रों का अध्ययन हमें उद्धारकर्ता के करीब लाता है, जिसका उद्धार, प्रेम और अनुग्रह हमारी वृद्धि में हमारी सहायता करते हैं ।

बाइबल, मॉरमन की पुस्तक और अनमोल मोती परिवारों की कहानियों को बताती है, इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि ये दिव्य संस्करण बेहतरीन घरों का निर्माण करने के लिए ये पुस्तिकाएं अतुलनीय हैं । वे माता-पिता की चिंताओं, प्रलोभन के खतरों, धार्मिकता की विजय, अकाल और बहुतायत के परिक्षा, और युद्ध का भय और शांति के पुरस्कार को बताती हैं । बार-बार धर्मशास्त्र हमें दिखाते हैं कि धर्मी जीवन जीने के माध्यम से परिवार कैसे सफल होते हैं और अन्य मार्गों पर चलकर कैसे असफल होते हैं ।

तीसरा, बेहतर घरों में, प्रभु द्वारा उसके बेहतरीन घर मंदिर के लिए बनाए गई मूल योजना का अनुसरण किया जाता है । किसी मंदिर का निर्माण कार्य बुनियादी चरणों से आरंभ होता है — जिसमें सफाई करना और जमीन को समतल करना होता है । जमीन तैयार करने के शुरुआती प्रयासों की तुलना मूल आज्ञाओं को मानने से की जा सकती है । आज्ञाएं वह नींव हैं जिस पर शिष्यता का निर्माण होता है । स्थिर शिष्यता हमें किसी मंदिर के लोहे के ढांचे के समान मजबूत, और अचल5 होने की ओर ले जाती है यह स्थिर ढांचा प्रभु को हमारे दिलों को बदलने के लिए अपनी आत्मा को भेजने की अनुमति देती है ।6 दिल के महान परिवर्तन का अनुभव करना किसी मंदिर की भितरी बनावट में सुंदर सुविधाओं को जोड़ने जैसा होता है ।

जैसे जैसे हम विश्वास में लगातार बने रखते हैं, प्रभु धीरे-धीरे हमें बदलता रहता है । हम अपने ऊपर उसकी छवि प्राप्त करते हैं और उसके चरित्र, प्यार और सुंदरता को प्रतिबिंबित करने लगते हैं ।7 जब हम उसके जैसे बनते हैं, तो हम स्वयं को उसके घर में महसूस करेंगे, और वैसे ही वह हमारे घर में महसूस करेगा ।

परिस्थितियों के अनुसार, मंदिर संस्तुति का उपयोग करते हुए और अपनी योगय्ता से हम अपने घरों को उसके घर के समान बना सकते हैं । जब हम ऐसा करते हैं, तो प्रभु के घर की पवित्रता हमारे घर पर भी बनी रहती है ।

शानदार साल्ट लेक मंदिर पास ही स्थित है । साधारण औजारों, स्थानीय सामग्रियों और अंतहीन मेहनत के साथ पथप्रदर्शकों द्वारा निर्मित, इस मंदिर का निर्माण 1853 से 1893 तक किया गया था । गिरजे के आरंभिक सदस्यों ने निर्माण-कला, वास्तुकला और भीतरी सजावट द्वारा एक सर्वश्रेष्ठ भवन का निर्माण किया था, जिसे लाखों लोगों द्वारा सम्मानित किया जाता है ।

मंदिर को समर्पित हुए लगभग 130 साल बीत चुके हैं । जैसा कि एल्डर गैरी ई. स्टीवेन्सन ने कल बताया था, मंदिर बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले निर्माण-कला सिद्धांतों को नए, सुरक्षित मानकों द्वारा बदल दिया गया है । यदि हम मंदिर की निर्माण-कला को मजबूत करने और बनावट की कमजोरियों को दूर करने में विफल रहते हैं, पथप्रदर्शकों के विश्वास को धोखा देते हैं, उन्होंने वे सब किया जो वे कर सकते थे और फिर इस मंदिर को आने वाली पीढ़ियों की देखभाल पर छोड़ दिया था ।

गिरजे ने मंदिर की बनावट और भूकंपीय ताकत में सुधार के लिए चार साल की नवीनीकरण योजना आरंभ की गई है ।8 नींव, फर्श और दीवारों को मजबूत किया जाएगा । वर्तमान में उपलब्ध सर्वोत्तम निर्माण-कला की मदद से मंदिर को आधुनिक मानकों के अनुसार बनाया जाएगा । हम बनावट में किए परिवर्तनों को बाहर से नहीं देख पाएंगे, लेकिन उसके प्रभाव वास्तविक और महत्वपूर्ण होंगे । इन सभी कार्यों में, मंदिर की सुंदर भीतरी सजावट सुरक्षित रखा जाएगा ।

हमें साल्ट लेक मंदिर के नवीकरण द्वारा दिए जा रहे उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए, और सुनिश्चित करने के लिए हमें समय निकालकर हमारे स्वयं के आत्मिक निर्माण-कला का मूल्यांकन बराबर करते रहना चाहिए । समय-समय पर स्वयं-मूल्यांकन द्वारा, प्रभु से पूछते हुए, कि “मुझ में अभी क्या कमी है ?””9 हम एक बेहतरीन घर बनाने में अपना योगदान कर सकते हैं ।

चौथा, बेहतरीन घर जीवन की आंधियों से बचाते जाते हैं । प्रभु ने वादा किया है कि जो लोग परमेश्वर की आज्ञाओं का संसार में पालन करते हैं, वह “संसार में उनत्ति करेंगे ।”10 परमेश्वर की समृद्धि जीवन की समस्याओं के बावजूद आगे बढ़ने की ताकत देती है ।

2002 में मैंने समस्याओं के बारे में एक महत्वपूर्ण सबक सीखा । असंकिओं ,पराग्वे में रहते हुए, मैं शहर के स्टेक अध्यक्षों से मिला । उस समय, पैराग्वे ने एक भयानक वित्तीय संकट का सामना किया, और इससे गिरजे के कई सदस्य पीड़ित हुए थे और वे पर्याप्त सुविधाएं जुटाने में असमर्थ थे । मैं अपने मिशन के बाद से दक्षिण अमेरिका नहीं गया था और पराग्वे में कभी नहीं गया था । मैं केवल कुछ हफ्तों के लिए उस एरिया अध्यक्षता में सेवा कर रहा था । उन स्टेक अध्यक्षों को मार्गदर्शन देने में अपनी असमर्थता में, मैंने उन्हें यह बताने के लिए कहा कि उनके स्टेक में क्या अच्छा चल रहा है । पहले स्टेक के अध्यक्ष ने मुझे उन विषयों के बारे में बताया जो अच्छी तरह से चल रहेी थे । दूसरे ने जो अच्छा चल रहा है उसके बारे में और कुछ समस्याओं के बारे में बताया था । जब तक हम आखिरी स्टेक अध्यक्ष तक पहुंचे, तो उन्होंने बहुत सी चुनौतियों के बारे में बताया था । जब स्टेक के अध्यक्षों ने स्थिति की विशालता को समझाया, मैं तेजी से चिंतित होने लगा था, लगभग हताश, कि क्या कहूं ।

जब स्टेक अध्यक्ष बोलना समाप्त कर चुके थे, तो मेरे मन में यह विचार आया: “एल्डर क्लेटन, उनसे यह सवाल पूछे थे: ‘अध्यक्ष‘ आप के स्टेक सदस्य, कितने हैं जो पूरा दशमांश देते हैं, उपवास की भेंट अर्पित करते हैं, गिरजे में अपनी नियुक्तियों को पूरा करते हैं, वास्तव में कितने हैं जो हर महीने अपने परिवारों को गृह शिक्षक, शिक्षिकाओं 11 के रूप दौरा करने जाते हैं या का दौरा करते हैं, पारिवारिक संध्या, धर्मशास्त्रों का अध्ययन, और हर दिन परिवार में प्रार्थना करते हैं, कितनी समस्याएं हैं जिन्हें वे बिना गिरजे की मदद के स्वयं ठीक नहीं कर सकते हैं ?”

मुझे मिले विचार के बाद, मैंने उन अध्यक्षों से प्रश्न पूछे ।

उन्होंने मुझे आश्चर्य से देखा और फिर कहा, “प्यूस, निंगुनो,” का अर्थ है, “कोई भी नहीं ।” उन्होंने तब मुझे बताया कि उन सभी में से किसी भी सदस्य जो भी यह सब करते हैं वे समस्याओं को स्वयं हल करने में सफल थे । क्यों ? क्योंकि वे बेहतरीन घरों में रहते थे । उनके विश्वासी रहन-सहन ने उन्हें, आर्थिक उतार चड़ाव को सहने और जीवित रहने के लिए आवश्यक शक्ति, प्रकटीकरण और स्वर्गीय सहायता प्रदान की ।

इसका मतलब यह नहीं है कि धर्मी लोग बीमार नहीं होते, दुर्घटनाओं का सामना नहीं करते, व्यापार में बदलाव का सामना नहीं करते, या जीवन में कई अन्य कठिनाइयों का सामना नहीं करते । नश्वरता हमेशा चुनौतियां लाती है, लेकिन हर समय मैंने देखा है कि जो लोग आज्ञाओं का पालन करने का प्रयास करते हैं, वे शांति और आशा के साथ अपना मार्ग खोजने के लिए आशीषित होते हैं । ये आशीषें हर जगह हर किसी के लिए उपलब्ध हैं ।12

दाऊद ने घोषणा की थी, “यदि घर को यहोवा न बनाए, तो उसके बनानेवालों का परिश्रम व्यर्थ होगा ।”13 आप कहीं भी रहते हैं, आपका घर कैसा भी दिखता हो, और जो भी आपके परिवार की बनावट हो, आप अपने परिवार के लिए बेहतरीन घर बना सकते हैं । यीशु मसीह का पुनर्स्थापित सुसमाचार उस घर के लिए योजनाएं प्रदान करता है । उद्धारकर्ता एकदम सही इंजीनियर, बिल्डर और इंटीरियर डिजाइनर है । उसकी परियोजना हमारी आत्माओं की पूर्णता और अनंत आनंद है । उसकी प्रेम भरी मदद से, आपकी आत्मा वैसी बन सकती है, जैसा वह बनाना चाहता है और आप एक बेहतरीन घर को स्थापित करने और इसमें रहने के लिए स्वयं का सबसे अच्छा संस्करण बन सकते हो ।

मैं कृतज्ञतापूर्वक गवाही देता हूं कि हम सभी का परमेश्वर और पिता जीवित है । उसका पुत्र, प्रभु यीशु मसीह, समस्त मानव जाति का उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता है । वे हमें परिपूर्णरूप से प्यार करते हैं । इस पृथ्वी पर अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजा ही परमेश्वर का राज्य है । जीवित भविष्यवक्ता और प्रेरित आज इसका मार्गदर्शन करते हैं । मॉरमन की पुस्तक सच्ची है । यीशु मसीह का पुनर्स्थापित सुसमाचार बेहतरीन घरों की स्थापना के लिए परिपूर्ण योजना है । यीशु मसीह के नाम में, आमीन । यीशु मसीह के नाम में, आमीन ।