महा सम्मेलन
मदद के लिए स्वर्ग खोलना
अप्रैल 2020 महा सम्मेलन


मदद के लिए स्वर्ग खोलना

आइए हम प्रभु यीशु मसीह में अपने विश्वास के अनुसार कार्य करें !

यह सत्र अनूठा और शानदार रहा है ! प्रिय लाउडी और एनजो आपका धन्यवाद । गिरजे की शानदार युवतियों और युवकों का प्रतिनिधित्व आपने बहुत अच्छे से किया है ।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आज हमने गिरजे की पुनर्स्थापना के बारे में बहुत कुछ सुना है—यह वही गिरजा है जिसे हमारे उद्धारकर्ता, यीशु मसीह ने अपनी सांसारिक सेवा के दौरान स्थापित किया था । यह पुनर्स्थापना 200 साल पहले इस वसंत में आरंभ हुई थी जब परमेश्वर पिता और उनका पुत्र, यीशु मसीह, युवा जोसफ स्मिथ को दिखाई दिए थे ।

इस सर्वोत्तम दिव्यदर्शन के दस साल बाद, भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ और पांच अन्य लोगों को प्रभु के पुनर्स्थापना के संस्थापक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था ।

6 अप्रैल 1830 को, एकत्रित हुए उस छोटे समूह से, 1 करोड़ 60 लाख से अधिक सदस्यों का एक वैश्विक संगठन बन गया है । विश्व-भर में मानव दुख को कम करने और मानव जाति का उत्थान करने के लिए जो भलाई इस गिरजे ने की है उसे व्यापक रूप से जाना जाता है । लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को प्रभु यीशु मसीह का अनुसरण करने में मदद करना, उसकी आज्ञाओं का पालन करना, और परमेश्वर और अपने प्रियजनों के साथ अनंत जीवन को प्राप्त करने की सर्वोत्तम आशीष के योग्य बनाना है ।1

जब हम उस घटना को याद करते हैं जो 1820 में हुई थी, तो यह स्मरण करना महत्वपूर्ण है कि यद्यपि हम जोसफ स्मिथ का परमेश्वर के भविष्यवक्ता के रूप में बहुत आदर करते हैं, फिर भी यह न तो जोसफ स्मिथ का गिरजा है, और न ही यह मॉरमन का गिरजा है । यह यीशु मसीह का गिरजा है । उसने आदेश दिया था कि उसके गिरजे को क्या नाम दिया जाना चाहिए: “मेरा गिरजा अंतिम-दिनों में इस नाम से जाना जाएगा, यानि अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजा ।”2

मैंने पहले भी गिरजे का नाम लिए जाने में आवश्यक सुधार करने के बारे में बात की है ।3 तब से, इसमें सुधार करने के लिए बहुत कुछ किया गया है । मैं अध्यक्ष एम. रसल बल्लार्ड और बारह प्रेरितों की पूरी परिषद का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने इन प्रयासों के साथ-साथ एक और पहल से संबंधित लोगों का मार्गदर्शन करने के लिए बहुत कुछ किया है जिसकी घोषणा मैं आज शाम करूंगा ।

गिरजे के मार्गदर्शक और विभाग, संबंधित संस्थाएं, और लाखों सदस्यों—और दूसरे लोग—अब गिरजे के सही नाम का उपयोग करते हैं । गिरजे की आधिकारिक संचालन पद्धति में बदलाव किया गया है । गिरजे की प्रमुख वेबसाइट अब ChurchofJesusChrist.org है । ईमेल, वेब साइट के नाम और सोशल मीडिया चैनलों के पतों में बदलाव किया गया है । हमारी प्रिय गायक मंडली अब मंदिर स्क्वायर की गायक मंडली है ।

हमने इन असाधारण प्रयासों को किया है क्योंकि यदि हम प्रभु का नाम उसके गिरजे के नाम से हटाते हैं, तो हम अनजाने में उसे अपनी आराधना और अपने जीवन के मुख्य विचार से हटाते हैं । जब हम बपतिस्मा में अपने ऊपर उद्धारकर्ता का नाम धारण करते हैं, तो हम अपने शब्दों, विचारों और कार्यों से यह गवाही देने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं, कि यीशु ही मसीह है ।4

मैंने वादा किया था कि यदि हम “प्रभु के गिरजे को पुनास्थापित करने में अपना सर्वोत्तम करेंगे,” तो वह “अपनी शक्ति और आशीषों को अंतिम-दिनों के संतों पर बहुतायात से उंडेलेगा, इतना अधिक, कि जिसकी हमने कभी कल्पना नहीं की होगी ।”5 मैं उसी वादे को आज फिर दोहराता हूं ।

उसे याद करने और प्रभु के गिरजे के रूप में, अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे की पहचान करने में मदद करने के लिए, एक प्रतीक की शुरूआत करने में हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है जो उसके गिरजे में यीशु मसीह के अति महत्वपूर्ण स्थान को बताएगा ।

इस प्रतीक में एक कोने के पत्थर पर गिरजे का नाम शामिल है । यीशु मसीह वह प्रमुख कोने का पत्थर है ।6

Image
शब्द चिन्ह सहित कोने का पत्थर

इस प्रतीक के मध्य में थोवाल्डसेन की बनाई संगमरमर की मूर्ति क्रिस्टस का प्रतिरूप है । यह फिर से जी-उठे, जीवित प्रभु का उन सभी को गले लगाने का चित्रण करती है जो उसके पास आएंगे ।

प्रतीकात्मक रूप से, यीशु मसीह एक मेहराब के नीचे खड़ा है । यह मेहराब सलीब पर चढ़ाए जाने के बाद तीसरे दिन कब्र से बाहर निकलते फिर से जी-उठे उद्धारकर्ता की याद हमें दिलाता है ।

Image
गिरजे का नया प्रतीक

यह प्रतीक कई लोगों को जाना-पहचाना लगना चाहिए, क्योंकि हम लंबे समय से जीवित, फिर से जी-उठे मसीह के पुनास्थापित सुसमाचार को पहचानते हैं ।

यह प्रतीक अब गिरजे के आधिकारिक साहित्य, समाचार, और घटनाओं के लिए प्रतीकात्मक-पहचान के रूप में गिरजे में उपयोग किया जाएगा ।7 यह सब को याद दिलाएगा कि यह उद्धारकर्ता का गिरजा है और उसके गिरजे के सदस्यों के रूप में जो भी हम करते हैं, वह सब यीशु मसीह और उसके सुसमाचार पर केंद्रित होता है ।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, कल खजूर का रविवार है, जैसा एल्डर गोंग ने बहुत सुंदर तरीके से सीखाया है । उसके बाद हम ईस्टर के साथ विशेष सप्ताह के समापन में प्रवेश करते हैं । यीशु मसीह के अनुयायियों के रूप में, हम ऐसे समय में रह रहे हैं जब COVID-19 महामारी ने दुनिया को परेशानी में डाला हुआ है, तो हम सिर्फ मसीह की बात या मसीह का प्रचार या मसीह का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतीक के विषय में ही नहीं बोलें ।

आइए हम प्रभु यीशु मसीह में अपने विश्वास के अनुसार भी कार्य करें !

जैसा कि आप जानते हैं, गिरजे के सदस्य हर महीने एक दिन उपवास के नियम का पालन करते हैं ।

उपवास का सिद्धांत प्राचीन है । इस का पालन आरंभिक समय से बाइबिल के नायकों द्वारा किया गया है । मूसा, दाऊद, एज्रा, नहेमियाह, एस्तेर, यशायाह, दानियल, जोएल, और कई अन्य लोगों ने उपवास का उपवास रखा और इसका प्रचार किया था । 8 यशायाह के लेखों के माध्यम से प्रभु ने कहा: “ क्या यह उपवास नहीं, जो अन्याय से बनाए हुए दासों, और अन्धेर सहनेवालों का जूआ तोड़कर, जो दुष्टता के बन्धन खोलता है और जूए की रस्सियां खोलकर उनको छुड़ाता है ?” 9

प्रेरित पौलुस ने कुरिंथ में संतों को उपदेश दिया था कि “स्वयं को उपवास और प्रार्थना के प्रति समर्पित कर दो । 10 उद्धारकर्ता ने स्वयं घोषणा की है कि कुछ बातें “प्रार्थना और उपवास से ही पूरी की जाती हैं” । 11

सोशल मिडिया विडियो में मैंने हाल में कहा था कि “एक डॉक्टर और सर्जन के रूप में, मैं सभी डॉक्टरों, वैज्ञानिकों, और उन लोगों की बहुत प्रंशसा करता हूं जो COVID-19 के प्रसार को निंयत्रित करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं ।”12

अब, अंतिम-दिनों कें संतों के यीशु मसीह के गिरजे के अध्यक्ष और यीशु मसीह के प्रेरित के रूप में, मैं जानता हूं कि परमेश्वर “के पास सारी शक्ति, सारा ज्ञान, और सारी समझ है; वह सारी बातें समझाता है, और यहां तक कि उन लोगों के प्रति उद्धार के लिए वह दयालु भी है जो पश्चाताप करेंगे और उसके नाम में विश्वास करेंगे ।” 13

इसलिए, गहरे संकट के समय के दौरान, जब यह बीमारी महामारी के रूप में पहुंच गई है, हमारे लिए सबसे स्वाभाविक बात यह है कि हम अपने स्वर्गीय पिता और उसके पुत्र—महान चंगाई देने वाले—को पुकारें कि वे पृथ्वी के लोगों को आशीष देने के लिए अपनी अद्भुत शक्ति को प्रकट करें ।

अपने वीडियो संदेश में, मैंने रविवार 29 मार्च 2020 को उपवास में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रित किया था । आप में से कई लोग वीडियो देख कर उपवास में शामिल हुए होंगे । कुछ नहीं हुए होंगे । अभी भी हमें स्वर्ग से मदद की आवश्यकता है ।

इसलिए आज रात, मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मुसायाह के बेटों के समान, जिन्होंने बहुत प्रार्थना की, और उपवास रखा था, 14 और हमारी अप्रैल 2020 महा सम्मेलन के रूप में, मैं एकबार फिर विश्वव्यापी उपवास की मांग करता हूं । वे सभी जिनका स्वास्थ्य इसकी अनुमति देता है, आओ हम सब उपवास रखें, और प्रार्थना करें, और एक बार फिर से अपने विश्वास में संगठित हो जाएं । आओ हम प्रार्थना पूर्वक इस वैश्विक महामारी से राहत के लिए याचना करें ।

मैं सभी को, वे भी जो हमारे गिरजे के सदस्य नहीं हैं, गुड फ्राइडे, 10 अप्रैल को उपवास और प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित करता हूं, कि वर्तमान महामारी को नियंत्रित किया जा सके, देखभाल करने वालों की रक्षा की जा सके, अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके, और जीवन सामान्य हो जाए ।

हम उपवास कैसे रखते हैं ? सामान्य रूप से दो मुख्य भोजन या 24 घंटे के लिए कुछ नहीं खाते हैं । लेकिन यह आपको तय करें कि आप क्या बलिदान कर सकते हैं, जब आप आपके लिए किए गए उद्धारकर्ता के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हैं । आओ हम दुनिया भर में उपचार की याचना करने में संगठित हो जाएं ।

गुड फ्राइडे उचित दिन होगा जब हमारा स्वर्गीय पिता और उसका पुत्र हमें सुनेंगे !

प्यारे भाइयों और बहनों, मैं आपके प्रति अपने गहरे प्रेम को प्रकट करता हूं, साथ ही उस कार्य की दिव्यता की गवाही देता हूं जिसे हम सब कर रहे हैं । यह अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह का गिरजा है । वह इसका मुखिया है और जो हम करते हैं उन सब का निर्देशन करता है । मैं जानता हूं कि वह अपने लोगों की याचना का जवाब देगा । मैं यह गवाही यीशु मसीह के पवित्र नाम में देता हूं, आमीन ।