महा सम्मेलन
“क्या तू इन से बढ़कर मुझ से प्रेम रखता है?”
अक्टूबर 2021 महा सम्मेलन


“क्या तू इन से बढ़कर मुझ से प्रेम रखता है?”

यह दिखाने के लिए कि आप पहले प्रभु से प्रेम करते हैं, आप अपने जीवन में क्या कर सकते हैं?

नवंबर 2019 में, मैंने और मेरे दोस्त ने पवित्र देश का दौरा किया। वहां रहते हुए, हमने यीशु मसीह के जीवन के बारे में धर्मशास्त्रों की समीक्षा की और उनका अध्ययन किया। एक सुबह, हम गलील सागर के उत्तर-पश्चिमी तट पर एक ऐसे स्थान पर खड़े हुए थे, जहां पर यीशु अपने पुनरुत्थान के बाद अपने शिष्यों से मिला था।

यीशु के पुनरुत्थान के बाद, जैसा कि हम यूहन्ना अध्याय 21, में पढ़ते हैं, पतरस और अन्य शिष्यों ने पूरी रात कोई मछली नहीं पकड़ी थी।1 सुबह उन्होंने एक आदमी को किनारे पर खड़ा देखा, जिसने उन्हें नाव के दूसरी तरफ जाल डालने के लिए कहा। उन्हें आश्चर्य हुआ कि जाल चमत्कारिक ढंग से भर गया।2

उन्होंने तुरंत पहचान लिया कि वह आदमी प्रभु था, और वे उसका अभिवादन करने के लिए दौड़ पड़े।

जब वे मछली से भरे जाल को किनारे पर खींच रहे थे, यीशु ने कहा, “आओ, भोजन करो।”3 यूहन्ना बताता है कि “जब उन्होंने भोजन किया, तो यीशु ने शमौन पतरस से कहा, हे शमौन, योनास का पुत्र, क्या तू इन से बढ़कर मुझ से प्रेम रखता है?”?”4

जब मैं उसी समुद्र तट पर खड़ा था, मैंने महसूस किया कि उद्धारकर्ता का प्रश्न सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक था जो वह किसी दिन मुझसे पूछ सकता है। मैं उसकी वाणी को लगभग यह कहते हुए सुन सकता था, “रसल, क्या तू इन से बढ़कर मुझ से प्रेम रखता है?”

क्या आपको आश्चर्य होता है कि यीशु किस बात का जिक्र कर रहा था जब उसने पतरस से पूछा, क्या तू इन से बढ़कर मुझ से प्रेम रखता है?”

हमारे समय में इस प्रश्न के संबंध में, प्रभु हमारी व्यस्तता के बारे में और हमारा ध्यान और समय को आकर्षित करने की होड़ में लगे बहुत से सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों के बारे में पूछ सकता है। वह हम में से प्रत्येक से पूछ सकता है कि क्या हम उसे इस दुनिया की चीजों से ज्यादा प्यार करते हैं। यह एक प्रश्न हो सकता है कि हमारे जीवन में वास्तव में क्या महत्वपूर्ण हैं, हम किसका अनुसरण करते हैं, और हम परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के साथ अपने संबंधों को कैसे देखते हैं। या शायद वह पूछ रहा है कि वास्तव में हमें खुशी और आनंद कैसे मिलती है।

क्या इस संसार की वस्तुएं हमें वह आनन्द, प्रसन्नता और शांति प्रदान कर सकती हैं जो उद्धारकर्ता ने अपने शिष्यों को प्रदान की और जो वह हमें प्रदान करना चाहता है? उससे प्रेम करने से और उसकी शिक्षाओं का पालन करने के द्वारा ही वह हमारे लिए सच्चा आनंद, खुशी और शांति ला सकता है, ।

हम इस प्रश्न का उत्तर कैसे देंगे “क्या तू इन से बढ़कर मुझ से प्रेम रखता है?”

जब हम इस प्रश्न का संपूर्ण अर्थ खोज लेते हैं, तो हम बेहतर परिवार के सदस्य, पड़ोसी, नागरिक, गिरजे के सदस्य और परमेश्वर के बेटे और बेटियां बन सकते हैं।

अपनी उम्र में, मैंने कई अंतिम संस्कारों में भाग लिया है। मुझे यकीन है कि आप में से कई लोगों ने वही ध्यान दिया होगा जो मैंने ध्यान दिया है। मृत परिवार के सदस्य या मित्र के जीवन के बारे में बात करते समय, किसी वक्ता के लिए मृत व्यक्ति के घर के आकार, कारों की संख्या, या बैंक खाते की शेष राशि के बारे में बात करना दुर्लभ होता है। वे आमतौर पर सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में भी नहीं बोलते हैं। अधिकांश अंतिम संस्कारों में, वे अपने प्रियजन के रिश्तों, दूसरों की सेवा, जीवन के सबक और अनुभव, और यीशु मसीह के लिए प्रेम पर ही ध्यान केंद्रित करते है।

मुझे गलत मत समझना। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि एक अच्छा घर या एक अच्छी कार होना गलत है या सोशल मीडिया का उपयोग करना बुरा है। मैं जो कह रहा हूं वह यह है कि, अंत में वे वस्तुएं उद्धारकर्ता से प्रेम करने की तुलना में बहुत कम मायने रखती हैं।

जब हम उससे प्रेम करते हैं और उसका अनुसरण करते हैं, तो हमें उस पर विश्वास होता है। हम पश्चाताप करते हैं। हम उसके उदाहरण का अनुसरण करते हैं और बपतिस्मा लेते हैं और पवित्र आत्मा प्राप्त करते हैं। हम अंत तक धीरज रखते हैं और अनुबंध के मार्ग पर बने रहते हैं। हम परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को क्षमा कर देते हैं घृणा को दूर करके। हम परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करने के लिए पूरी लगन से प्रयास करते हैं। हम आज्ञाकारी होने का प्रयास करते हैं। हम अनुबंध बनाते और पालन करते हैं। हम अपने पिता और माता का सम्मान करते हैं। हम नकारात्मक सांसारिक प्रभावों को अलग रखते हैं। हम अपने आप को उसके द्वितीय आगमन के लिए तैयार करते हैं।

“जीवित मसीह: प्रेरितों की गवाही” में हम पढ़ते हैं: “[यीशु] किसी दिन पृथ्वी पर आएगा। … वह राजाओं के राजा के रूप में शासन करेगा, और प्रभुओं के प्रभु के रूप में राज्य करेगा, और हर एक घुटना झुकेगा, और हर एक जीभ उसके सामने महिमा में बोलेगी। हम में से प्रत्येक अपने कामों और अपने दिलों की इच्छाओं के अनुसार उसके सामने अपने न्याय के लिए खड़े होंगे।”5

“जीवित मसीह” दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने वाले प्रेरितों में से एक के रूप में, मैं कह सकता हूं कि यीशु “प्रकाश, जीवन और दुनिया”6 की आशा है” जो मुझे हर दिन उससे अधिक प्यार करने की अधिक इच्छा देता है।

मैं गवाही देता हूं कि स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह जीवित हैं। मैं गवाही देता हूं कि वे हम से प्रेम करते हैं। “क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा, कि उसने अपना एकलौता बेटा दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश न हो चाहिए, बल्कि हमेशा का जीवन पाए।”7 धर्मशास्त्र यह भी सिखाते हैं कि यीशु ने “संसार से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपने स्वयं के जीवन को दे दिया, ताकि जितने विश्वास करें परमेश्वर के बेटे [और बेटियां] बन सकें।”8

स्वर्गीय पिता ने हमें इतना प्यार किया कि उसने एक उद्धारकर्ता पर केंद्रित करके उद्धार की योजना तैयार की थी। और यीशु ने हम से इतना प्रेम किया कि स्वर्ग की महान सभा में, जब स्वर्गीय पिता ने पूछा, “मैं किसे भेजूं?” यीशु, जो पिता की सभी आत्मिक सन्तानों में पहलौठा था, ने उत्तर दिया, “मैं यहां हूं, मुझे भेज।”9 “पिता, आपकी इच्छा पूरी होगी, और महिमा आपकी होगी, सदैव” ।10 यीशु ने स्वेच्छा से हमारा उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता बनना चाहा ताकि हम उनके समान बन सकें और उनकी उपस्थिति में लौट सकें।

ये दो धर्मशास्त्र यह भी सिखाते हैं कि उनकी उपस्थिति में लौटने के लिए हमें विश्वासकरने की आवश्यकता है। हमें यीशु में और परमेश्वर की सुख की योजना में विश्वास करने की आवश्यकता है। विश्वास करना अपने उद्धारकर्ता से प्रेम करना और आज्ञाओं का पालन करना, यहां तक कि परीक्षाओं और संघर्षों के बीच भी।

आज की दुनिया अशांत है। यहां निराशा, असहमति, संकट और विकर्षण हैं।

अध्यक्ष डालिन एच. ओक्स ने 2017 में बोलते हुए निम्नलिखित पर ध्यान दिया: “ये चुनौतीपूर्ण समय हैं, बड़ी चिंताओं से भरे हुए हैं: युद्ध और युद्ध की अफवाहें, संक्रामक रोगों की संभावित महामारी, सूखा, बाढ़ और विश्वव्यापी जलवायु परिवर्तन।”11

हम यीशु में अपने प्यार और आशा को नहीं खो सकते, भले ही हमें भारी चुनौतियों का सामना करना पड़े। स्वर्गीय पिता और यीशु हमें कभी नहीं भूलेंगे। वे हमें प्यार करते हैं ।

पिछले अक्टूबर में, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने हमें स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह को अपने जीवन में प्रथम स्थान देने का महत्व सिखाया। अध्यक्ष नेलसन ने हमें सिखाया है कि इस्राएल शब्द का एक अर्थ है “परमेश्वर को विजयी होने दो।”12

अध्यक्ष नेलसन ने पूछा: “क्या आप अपने जीवन में परमेश्वर को विजयी कराना चाहते हैं? क्या आप अपने जीवन में परमेश्वर को सबसे महत्वपूर्ण प्रभाव होने देने के लिए तैयार हैं? क्या आप चाहेंगे कि, उसके वचन, उसकी आज्ञाएं, और उसके अनुबंध आपके के प्रत्येक कार्य को प्रभावित करें? क्या आप अनुमति देंगे कि उसकी वाणी को किसी भी अन्य से अधिक प्राथमिकता दी जाए? क्या आप चाहते हैं कि वह जो कुछ भी आप से कार्य करने को कहता है वह आपके लिए प्रथम होगा? क्या आप चाहते हैं कि आपकी इच्छा उसकी इच्छा में पूरी हो?”13

हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि हमारी सच्ची खुशी परमेश्वर के साथ, यीशु मसीह के साथ और एक दूसरे के साथ हमारे संबंधों पर निर्भर करती है।

अपने प्यार को प्रदर्शित करने का एक तरीका परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मिलकर एक-दूसरे की बेहतर सेवा करने के लिए कुछ छोटी-छोटी चीजें करना है। ऐसे काम करें जो इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएं।

यह दिखाने के लिए कि आप पहले प्रभु से प्रेम करते हैं, आप अपने जीवन में क्या कर सकते हैं?

जब हम अपने पड़ोसियों से प्यार करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं जैसा वह उनसे प्यार करता है, तो हम अपने आस-पास के लोगों से सच्चा प्यार करने लगते हैं।14

मैं फिर से पूछता हू, आप उद्धारकर्ता के प्रश्न का उत्तर कैसे देंगे “क्या तू इन से बढ़कर मुझ से प्रेम रखता है?”

जब आप इस प्रश्न पर विचार करते हैं जैसा मैंने किया है, तो मैं प्रार्थना करता हूं कि आप उत्तर दे सके जैसा कि पतरस ने बहुत पहले दिया था, “हां, प्रभु; तू जानता है, कि मैं तुझ से प्रीति रखता हूं,”15 और फिर परमेश्वर से और अपने आस पास के लोगों से प्रेम और सेवा करके दिखा।

मैं गवाही देता हूं कि यीशु मसीह के सुसमाचार को पाकर हम धन्य हैं जो हमारा मार्गदर्शन करता है कि किस तरह से हम एक दूसरे के साथ व्यवहार करें। उसमें, हम पाते हैं कि प्रत्येक बेटियां और बेटे उसकी दृष्टि में अनमोल है।

मैं गवाही देता हूं कि यीशु मसीह हमारा उद्धारकर्ता है। वह परमेश्वर का इकलौता पुत्र है। और मैं इस गवाही को उसके पवित्र नाम, अर्थात यीशु मसीह, विनम्रतापूर्वक के नाम में देता हूं, आमीन।