महा सम्मेलन
अपनी कहानी लिखने के लिए मसीह को आमंत्रित करें
अक्टूबर 2021 महा सम्मेलन


अपनी कहानी लिखने के लिए मसीह को आमंत्रित करें

अपने आदर्श, उद्धारकर्ता यीशु मसीह का पालन करते हुए अपनी कथा को विश्वास में से एक होने दें।

मैं आत्म-चिंतन के लिए, कई प्रश्नों के साथ शुरू करती हूं।

  • आप अपने जीवन के लिए किस तरह की व्यक्तिगत कहानी लिख रहे हैं?

  • क्या आप अपनी कहानी में बताया मार्ग सीधा और संकरा है?

  • क्या आपकी कहानी वहीं पूरी होती है जहां यह शुरू हुई थी, आपके स्वर्गीय घर पर?

  • क्या आपकी कहानी में कोई आदर्श है—और क्या यह उद्धारकर्ता यीशु मसीह है?

मैं गवाही देती हूं कि उद्धारकर्ता “हमारे विश्वास का लेखक और पूरा करने वाला” है।1 क्या आप उसे अपनी कहानी का लेखक और पूरा करने वाला बनने के लिए आमंत्रित करेंगे?

वह अंत से आरंभ तक जानता है। वह स्वर्ग और पृथ्वी के निर्माता था। वह चाहता है कि हम उस के पास और हमारे स्वर्गीय पिता के घर लौटें। उसने हमारे लिए सब कुछ समर्पित कर दिया है और चाहता है हम सफल हों।

आपको क्या लगता है जीवन में उस पर भरोसा करने की हमारी कहानी लिखने से उसे क्या रोकता है?

शायद यह वर्णन आपके आत्म-मूल्यांकन में मदद करेगा।

एक प्रभावी वकील जानता है कि बहस में आपको गवाह से वह सवाल कभी नहीं पूछना चाहिए जिसका जवाब आप नहीं जानते हैं। इस तरह का सवाल पूछने से गवाह को आपको—और जज और जूरी को—यह बताने के लिए आमंत्रित किया जाता है जिसे आप पहले से नहीं जानते हैं। आपको हो सकता है एक ऐसा जवाब मिले जो आपको आश्चर्यचकित करता हो और आपके द्वारा अपने मामले के लिए बनाई की गई कहानी के विपरीत हो।

हालांकि किसी गवाह से ऐसा सवाल पूछना जिसका जवाब आपको पता नहीं है आम तौर पर किसी वकील के लिए अनुपयुक्त है, लेकिन हमारे लिए उपयुक्त है। हम अपने प्यारे स्वर्गीय पिता के बारे में, हमारे दयालु उद्धारकर्ता के नाम पर, सवाल पूछ सकते हैं और गवाह जो हमारे सवालों का जवाब देता है वह पवित्र आत्मा है, जो हमेशा सच्चाई को प्रमाणित करता है।2 क्योंकि पवित्र आत्मा स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के साथ सही एकता में काम करता है, हम जानते हैं कि पवित्र आत्मा की गवाहियां विश्वसनीय होती हैं। तो फिर, हम कभी-कभी इस तरह की स्वर्गीय मदद मांगने में क्यों झिझकते हैं, जबकि पवित्र आत्मा द्वारा सच्चाई हमारे सामने प्रकट होती है? हम उस सवाल को क्यों टालते हैं जिसका जवाब हम नहीं जानते हैं जबकि गवाह न केवल हमारा मित्र है बल्कि हमेशा सच बोलता है?

शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे पास उस जवाब को स्वीकार करने का विश्वास नहीं है जो हमें मिल सकता है। शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे भीतर का प्राकृतिक पुरुष या महिला संपूर्णरूप से प्रभु में परिवर्तन करने और उस पर पूरी तरह सेभरोसा करने का विरोध करता या करती है। शायद यही कारण है कि हम उस कहानी पर कायम रहना चाहते हैं जिसे हमने स्वयं के लिए लिखा है, यह हमारी कहानी का ऐसा संस्करण होता है जो मास्टर लेखक द्वारा संपादित नहीं होता है। हम ऐसा सवाल पूछना और ऐसा जवाब नहीं चाहते हैं जो उस कहानी में फिट नहीं होता है जिसे हम स्वयं के लिए लिख रहे है।

सच कहूं तो, हम में से शायद बहुत कम अपनी कहानियों में उन परीक्षाओं को लिखेंगे जो हमें परिष्कृत करती हैं। लेकिन क्या हम ऐसी कहानी को पढ़ना पसंद नहीं करते जब नायक संघर्ष पर काबू पाकर शानदार जीत हासिल करता है? परीक्षाएं कथानक के ऐसे तत्व हैं जो हमारी पसंदीदा कहानियों को आर्कषक, अनंत, विश्वास को बढ़ावा देने, और सुनाने के योग्य बनाते हैं। हमारी कहानियों में लिखे गए सुंदर संघर्ष हमें उद्धारकर्ता के करीब खींचते और परिष्कृत करते हैं, और हमें उसके समान बनाते हैं।

साधारण लड़के से दाऊद बनने के लिए दाऊद को गोलियत जैसे विशाल दैत्य का सामना करना पड़ा था। दाऊद के लिए सरल कार्य होता कि वह वापस जाकर भेड़ की देखभाल करता। लेकिन इसके बजाय उसने भेड़ों को शेर और भालू से बचाने के लिए अपने अनुभव पर विचार किया था। और उन बहादूरी के कार्यों पर भरोसा करते हुए, उसने विश्वास और साहस जुटाया और परमेश्वर को उसकी कहानी लिखने का मौका दिया, यह कहते हुए, “यहोवा जिसने मुझ शेर और भालू दोनों के पंजे से बचाया है, वह मुझे उस पलिश्ती के हाथ से भी बचाएगा।”3 पवित्र आत्मा को सुनने के साथ, परमेश्वर को प्रबल करने और उद्धारकर्ता को अपनी कहानी का लेखक और पूरा करने वाला बनने देने की इच्छा के साथ, लड़के दाऊद ने गोलियत को हराया और अपने लोगों को बचाया था।

स्वतंत्रता का प्रभावशाली नियम, जाहिर है, हमारे लिए अपनी कहानियां लिखना संभव करता है—भेड़ों की देखभाल करने के लिए दाऊद घर वापस लौट सकता था। लेकिन यीशु मसीह, अपने हाथ में नोकदार पेंसिल लिए, दिव्य उपकरण के रूप में हमें उपयोग करते हुए एक उत्कृष्ट कहानी लिखने के लिए तैयार है! वह दयावश मुझ, एक टूटी हुई पेंसिल को भी, अपने हाथों में एक साधन के रूप में उपयोग करने के लिए तैयार है, यदि मैं उस पर विश्वास रखूं, ताकि वह मेरी कहानी लिखे।

एस्तेर परमेश्वर को प्रबल होने देने का अन्य सुंदर उदाहरण है। स्वयं को बचाने की कहानी से चिपके रहने के बजाय, उसने विश्वास का उपयोग किया, और स्वयं को पूरी तरह से प्रभु की इच्छा पर छोड़ दिया था। हामान फारस में सभी यहूदियों के विनाश की साजिश रच रहा था। एस्तेर के रिश्तेदार मोर्दकै को साजिश के बारे में पता चल गया और उसने उसे पत्र लिखकर अपने लोगों की ओर से राजा से बात करने का आग्रह किया था। उसने उसे यह भी बताया था कि जो बिना बुलाए राजा के पास जाता है, उसे मार दिया जाता है। लेकिन मजबूत विश्वास का प्रदर्शन करते हुए, उसने मोर्दकै से यहूदियों को इकट्ठा करने और उसके लिए उपवास करने के लिए कहा था। “मैं भी अपनी सहेलियों सहित उसी रीति उपवास करूंगी,” उसने कहा था, “और ऐसी ही दशा में मैं नियम के विरुद्ध राजा के पास भीतर जाऊंगी; और यदि नाश हो गई तो हो गई।”4

एस्तेर ने उद्धारकर्ता को उसकी कहानी लिखने का अवसर दिया था, हालांकि, नश्वरता की दृष्टि से इसका अंत दुखद हो सकता है। शुक्र है, राजा ने एस्तेर का स्वागत किया, और फारस में यहूदियों को बचा लिया गया था।

बेशक, एस्तेर के समान साहस दिखाने के लिए शायद ही हमें कभी कहा जाएगा। लेकिन परमेश्वर को प्रबल होने, उसे हमारी कहानियों का लेखक और पूरा करने वाला होने, के लिए हमें उसकी आज्ञाओं और हमारे द्वारा बनाए गए अनुबंधों का पालन करने की आवश्यकता है। आज्ञा और अनुबंध का पालन करने कारण ही हमारे लिए पवित्र आत्मा के द्वारा प्रकटीकरण प्राप्त करने की संचार लाइन खुलती है। और आत्मा की गवाहियों के द्वारा ही हम स्वामी के हाथ को हमारी कहानियां लिखते हुए महसूस कर पाएंगे।

अप्रैल 2021 में, हमारे भविष्यवक्ता रसल एम. नेलसन ने हमें विचार करने के लिए कहा था कि हम क्या करते यदि हमें यीशु मसीह में अधिक विश्वास होता। यीशु मसीह में अधिक विश्वास के साथ, हम उस सवाल को पूछ सकते हैं जिसका उत्तर हम नहीं जानते हैं—यीशु मसीह के नाम पर स्वर्ग में हमारे पिता से पवित्र आत्मा के द्वारा उत्तर भेजने के लिए कहते, जो सच्चाई की गवाही देती है। यदि हमें अधिक विश्वास होता, तो हम सवाल पूछते और फिर जो जवाब हमें प्राप्त होता उसे स्वीकार करने को तैयार रहते, भले ही यह हमारी आरामदायक कहानी में फिट नहीं होता। और वादा की गई आशीष जो यीशु मसीह में विश्वास में कार्य करने से मिलेगी उस विश्वास में वृद्धि करती है कि वह हमारी कहानी का लेखक और पूरा करने वाला है। अध्यक्ष नेलसन ने बताया था कि हमें “उन कार्यों को करकेअधिक विश्वास मिलता है जिन्हें करने के लिए अधिक विश्वास की अवश्यकता होती है।”5

इसलिए, बांझपन से पीड़ित कोई निःसंतान दंपति विश्वास में पूछ सकती है कि क्या उन्हें बच्चे को गोद लेना चाहिए और उत्तर स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए, भले ही उन्होंने अपने लिए जो भी कहानी लिखी थी, जिसमें चमत्कारिक रूप से बच्चे का जन्म शामिल हो सकता है।

एक वरिष्ठ दंपति पूछ सकते हैं कि क्या उनके लिए एक मिशन की सेवा करने और जाने के लिए तैयार चाहिए, भले ही उन्होंने अपने लिए जो कहानी लिखी थी, उसमें कार्य करने में अधिक समय तक बने रहना शामिल हो। या शायद जवाब हो “अभी नहीं,” और वे अपनी कहानी में बाद के अध्यायों में देखें कि वे घर में थोड़ा अधिक समय तक क्यों रूके रहे थे।

किसी किशोर लड़के या लड़की विश्वास में पूछ सकते हैं कि क्या खेल या शिक्षा या संगीत प्राप्त करना अधिक मूल्यवान है और परिपूर्ण गवाह, पवित्र आत्मा के प्रेरणाओं का पालन करने के लिए तैयार होना चाहिए।

हम क्यों चाहते हैं उद्धारकर्ता हमारी कहानियों का लेखक और पूरा करने वाला हो? क्योंकि वह हमारी योग्यता को अच्छी तरह जानता है, वह हमें ऐसे स्थानों पर ले जाएगा जिसकी हमने कभी स्वयं के लिए कल्पना नही की होगी। वह हमें दाऊद या ऐस्तर बना सकता है। वह आत्मिकरूप से हमारा विकास और परिष्कृत करके उसके समान बनाएगा। अधिक विश्वास के साथ कार्य करके हम जिन बातों प्राप्त करेंगे उससे यीशु मसीह में हमारे विश्वास में वृद्धि होगी।

भाइयों और बहनों, मात्र एक वर्ष पहले हमारे प्रिय भविष्यवक्ता ने पूछा था: “क्या आप अपने जीवन में परमेश्वर को विजयी कराना चाहते हैं? … क्या आप चाहते हैं कि वह जो कुछ भी आप से कार्य करने को कहता है वह आपके लिए प्रथम होगा?6 मैं विनम्रतापूर्वक उस भविष्यवाणी में जोड़ना चाहती हूं: “क्या आप परमेश्वर को अपनी कहानी के लेखक और पूरा करने वाला होने देंगे?”

प्रकाशितवाक्य में हम सीखते हैं कि हम परमेश्वर के सामने खड़े होंगे और हमारे कार्यों के अनुसार जीवन की पुस्तकों से हमारा न्याय किया जाएगा।7

हमारा न्याय हमारी जीवन की पुस्तक द्वारा किया जाएगा। हम अपने लिए एक आरामदायक कहानी लिखने का चयन कर सकते हैं। या हम मास्टर लेखक और पूरा करने वाले को हमारी कहानी लिखने के लिए अनुमति दे सकते हैं, जो भी भूमिका वह हमें देना चाहता वह आपके लिए अन्य अभिलाषाओं से बढ़कर होगी।

मसीह को अपनी कहानी का लेखक और पूरा करने वाला बनने दें!

पवित्र आत्मा को अपना गवाह बनने दें!

ऐसी कहानी लिखें जिसमें आप जिस मार्ग पर चलते हैं वह सीधा हो, एक ऐसा मार्ग हो जो आपको परमेश्वर की उपस्थिति में रहने के लिए आपके स्वर्गीय घर वापस ले जाता हो।

विपत्ति और दुख, जोकि हर अच्छी कहानी का हिस्सा होते हैं, को ऐसे साधन बनाएं जिसके द्वारा आप यीशु मसीह के अधिक निकट जाते, और उसके समान बनते हैं।

ऐसी कहानी सुनाएं जिसमें आप पहचानें कि आकाश खुले हैं। उन प्रश्नों को पूछें जिनके आप उत्तर नहीं जानते हैं, यह जानते हुए कि परमेश्वर पवित्र आत्मा के माध्यम से आपके लिए उसकी इच्छा को जानने का इच्छुक है।

अपने आदर्श, उद्धारकर्ता यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए अपनी कहानी को विश्वास की कहानी होने दें। यीशु मसीह के नाम में, आमीन ।