महा सम्मेलन
तूफानों में स्थिर
अप्रैल 2022 महा सम्मेलन


तूफानों में स्थिर

जब इस जीवन में तूफान आते हैं, तो आप स्थिर रह सकते हैं क्योंकि आप यीशु मसीह में अपने विश्वास की चट्टान पर खड़े होते हैं।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आज हमें प्रभु के प्रेरित सेवकों की सलाह और उत्साह को सुनने की आशीष मिली है। हम में से प्रत्येक, जहां भी हम हैं, जानते हैं कि हम तेजी से बढ़ रहे संकटपूर्ण समय में रह रहे हैं। मेरी प्रार्थना है कि मैं आपको उन तूफानों में शांत हृदय के साथ स्थिर रहने में मदद कर पाऊं, जिनका हम सामना कर रहे हैं।1

यह याद रखने से आरंभ होता है कि हम में से प्रत्येक परमेश्वर का प्रिय बच्चा है और उस के पास प्रेरित सेवक हैं। परमेश्वर के उन सेवकों ने उस समय की भविष्यवाणी की है जिसमें हम रहते हैं। प्रेरित पौलुस ने तीमुथियुस को लिखा था, “यह जान रख, कि अन्तिम दिनों में कठिन समय आएंगे।।”2

जिस किसी के पास भविष्यक्ताओं के शब्दों को सुनने के लिए कान और समय के संकेतों को देखने के लिए आंखें हैं तो वह जानता है कि यह सच है। सबसे बड़े खतरे के संकट दुष्टता की ताकतों से हमारे जीवन में आते हैं। वे ताकतें बढ़ रही हैं। और इसलिए उन अनुबंधों का सम्मान करना अधिक कठिन होता जाएगा, आसान नहीं, जिन्हें हमें यीशु मसीह के सुसमाचार को जीने के लिए बनाना और पालन करना चाहिए।

हम में से वे लोग जो अपने लिए और उन लोगों के लिए चिंतित हैं जिन्हें हम प्यार करते हैं, परमेश्वर की प्रतिज्ञा में आशा है कि उन कठिन परीक्षाओं से रक्षा के लिए उसने ऐसे स्थान बनाया है जिनका हम इस जीवन में अनुभव करते हैं।

उस स्थान की वर्णन इस प्रकार है। इसका वर्णन बार-बार जीवित भविष्यवक्ताओं द्वारा किया गया है। उदाहरण के लिए, जैसा कि मॉरमन की पुस्तक में लिखा है, एक प्रेरित और स्नेही पिता ने अपने बेटों को बताया था कि आगे आने वाले तूफानों में स्थिर रहने के लिए स्वयं को कैसे मजबूत किया जाए: “और अब, मेरे बेटों, याद रखो, याद रखो कि यह मुक्तिदाता की चट्टान पर है, जो कि परमेश्वर का पुत्र मसीह है, जिस पर तुम अपनी नींव रख सको; ताकि जब शैतान अपनी प्रबल हवाओं को फेंकेगा, हां, बवंडर मे अपनी बिजली चमकाएगा, हां, जब उसके सारे ओले बरसेंगे और उसके प्रबल तूफान तुम्हें थपेड़े मारेंगे, तुम्हें दुखों की घाटी और अंतहीन श्राप में खींचने के लिए उसके पास बल नहीं होगा, क्योंकि जिस चट्टान पर तुम्हारा निर्माण हुआ है वह मजबूत आधार है, एक ऐसा आधार जिस पर यदि मनुष्यों का निर्माण हो तो वे गिर नहीं सकते।”3

दुख और अंतहीन कष्ट जिसके बारे में उसने बात की थी, उन पापों के भयानक प्रभाव होते हैं, जिनका हम पूरी तरह से पश्चाताप नहीं करते हैं। बढ़ते हुए तूफान शैतान के प्रलोभन और बढ़ते हुए हमले हैं। यह समझना कभी भी इतना अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा है जितना की अब कि उस मजबूत आधार पर कैसे निर्माण किया जाए। मेरे लिए, राजा बिन्यामिन के अंतिम उपदेश की तुलना में कोई बेहतर स्थान नहीं है, जिसे मॉरमन की पुस्तक में भी लिखा गया है।

राजा बिन्यामिन के भविष्यसूचक शब्द हमारे समय में लागू होते हैं। वह अपने अनुभव से युद्ध के आतंक को जानता था। उसने परमेश्वर की शक्ति पर भरोसा करते हुए, युद्ध में अपने लोगों की रक्षा की थी। उसने लूसिफर की भयानक शक्तियों को स्पष्ट रूप से देखा था जो परमेश्वर के बच्चों को लुभाने, काबू पाने और हतोत्साहित करने का प्रयास करती हैं।

वह अपने लोगों और हमें सुरक्षा की एकमात्र मजबूत चट्टान पर निर्माण करने का निमंत्रण देता है, जो कि स्वयं उद्धारकर्ता है। उसने स्पष्ट किया था कि हम सही और गलत के बीच चुनने के लिए स्वतंत्र हैं और हम अपने चुनाव के परिणामों से बच नहीं सकते हैं। वह स्पष्टरूप से और कठोरता से बोला था क्योंकि वह जानता था कि उन लोगों पर क्या दुख आएगा जो नहीं सुनते और उसकी चेतावनियों पर ध्यान नहीं देते हैं।

यहां बताया गया है कि कैसे उसने उन परिणामों का वर्णन किया था जो या तो आत्मा के प्रेरणा का पालन करने या शैतान के बुरे संदेशों का अनुसरण करने से आते हैं, जिसका इरादा हमें लुभाना और नष्ट करना है:

“क्योंकि देखो, जो उस [बुरी] आत्मा की सुनता और उसकी बातों को मानता है उस पर घोर दुख पड़ता है, और जो उसकी सुन कर उसकी आज्ञा मानता है वह पाप में रह कर मरता है, वह अपनी स्वयं की आत्मा को नरकदंड पिलाता है; क्योंकि वह अपने ज्ञान के विपरीत परमेश्वर के नियम का उल्लंघन करने के लिए, अनंत दंड पाता है। …

“इसलिए यदि वह मनुष्य पश्चाताप नहीं करता है, और परमेश्वर का शत्रु ही रह कर मरता है तब दिव्य न्याय की मांग उसकी अमर आत्मा को अपने दोषों से अगवत कराती है जिससे कि वह प्रभु की उपस्थिति से डरता है और वह उसके हृदय को अपराध, पीड़ा, कष्ट से ऐसे भर देती है जैसे न बुझने वाली आग हो जिसकी लपटें सदैव उठती ही रहती हैं।”

राजा बिन्यामीन आगे कहता है: “हे, तुम सभी वृद्ध मनुष्यों, और तुम युवकों, और तुम छोटे बच्चों जो मेरी बातों को समझ सकते हो, क्योंकि मैंने स्पष्ट बातें तुमसे इसलिए कही है कि तुम समझ सको, मैं तुमसे प्रार्थना करता हूं कि तुम उन लोगों की भयानक परिस्थिति के प्रति जागरूक रहो जो पाप में पतित हो चुके हैं।”4

क्योंकि मेरे लिए, पश्चाताप करने के लिए उस चेतावनी की शक्ति मेरे मन में निश्चित उस समय की एक तस्वीर बनाती है जब आप और मैं इस जीवन के बाद उद्धारकर्ता के सामने खड़े होंगे। हम चाहते हैं कि हम सभी भयभीत न हों, बल्कि उसकी ओर देखें, उसे मुस्कुराते हुए देखें, और उसे यह कहते हुए सुनें, “धन्य हे अच्छे और विश्वासयोग्य दास: …अपने स्वामी के आनन्द में सम्भागी हो।।”5

राजा बिन्यामीन यह स्पष्ट करता है कि हम उन शब्दों को सुनने की आशा कैसे प्राप्त कर सकते हैं जब हम इस जीवन में यीशु मसीह के प्रायश्चित के द्वारा हमारे स्वभाव को बदलने का मार्ग खोजते हैं। यही एकमात्र मार्ग है जिससे हम मजबूत आधार पर निर्माण कर सकते हैं और आने वाले प्रलोभनों और परीक्षाओं के तूफानों के दौरान दृढ़ता से खड़े रह सकते हैं। राजा बिन्यामीन एक सुंदर तुलना से हमारे स्वभाव में उस परिवर्तन का वर्णन करता है जिसने हमेशा मेरे हृदय को स्पर्श किया है। इसका उपयोग भविष्यवक्ताओं द्वारा सहस्राब्दियों से और स्वयं प्रभु द्वारा किया गया था। यह यह है: हमें एक बच्चे के समान बनना चाहिए—एक छोटे बच्चे के समान।

कुछ लोगों के लिए, इसे स्वीकार करना सरल नहीं होगा। हम में से अधिकांश लोग मजबूत होना चाहते हैं। हो सकता है हम एक बच्चे के समान होने की तुलना कमजोर होने से करें। अधिकांश माता-पिता उस दिन की प्रतिक्षा करते हैं जब उनके बच्चे कम मूर्खतापूर्ण कार्य करते हैं। लेकिन राजा बिन्यामीन, और कोई भी नश्वर व्यक्ति जानता था कि ताकत और साहस का व्यक्ति होने का क्या अर्थ है, यह स्पष्ट करता है कि एक बच्चे की तरह होना मूर्खतापूर्ण कार्य करना नहीं है। यह उद्धारकर्ता के समान होना, जिसने अपने पिता की इच्छा को पूरा करने में सक्षम होने और अपने पिता के सभी बच्चों के पापों के लिए प्रायश्चित करने की शक्ति के लिए अपने पिता से प्रार्थना की और फिर उसे पूरा किया। अपने स्वभाव को एक बच्चे के समान बनाने के लिए हमें बदलना चाहिए ताकि हम उस ताकत को प्राप्त करें जिससे हम खतरे के समय में स्थिर और शांति से खड़े हो सकें।

यहां राजा बिन्यामीन का प्रेरणादायक वर्णन है कि यह परिवर्तन कैसे आता है: “क्योंकि प्राकृतिक मनुष्य परमेश्वर का शत्रु है, और आदम के पतन के समय से ही शत्रु था, और हमेशा हमेशा के लिए रहेगा, जब तक वह पवित्र आत्मा के आकर्षणों से आकर्षित नहीं होता, और अपनी स्वाभाविक प्रकृति का त्याग कर प्रभु मसीह के प्रायश्चित द्वारा संत बन कर, और बच्चों की तरह आज्ञाकारी, विनम्र, दीन, सहनशील, प्रेम से परिपूर्ण हो कर उन सारी बातों को जिन्हें प्रभु उनके लाभ के लिए लागू करता है, उसी तरह स्वीकार नहीं करता जैसे एक बच्चा अपने पिता की बातों को स्वीकार करता है।”6

हम उस परिवर्तन को प्राप्त करते हैं जब हम परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाते और नवीन करते हैं। यह हमारे हृदयों में परिवर्तन करने के लिए मसीह के प्रायश्चित की शक्ति लाता है। हम इसे हर बार महसूस कर सकते हैं जब हम प्रभु-भोज में भाग लेते, किसी मृत पूर्वज के लिए मंदिर विधि संपन्न करते, उद्धारकर्ता के गवाह के रूप में गवाही देते, या मसीह के शिष्य के रूप में किसी जरूरतमंद की देखभाल करते हैं।

उन अनुभवों में, हम प्यार करने और पालन करने की हमारी क्षमता समय बीतने के साथ एक बच्चे के समान बन जाती है। हम मजबूत आधार पर खड़े होने लगते हैं। यीशु मसीह में हमारा विश्वास हमें पश्चाताप करने और उसकी आज्ञाओं का पालन करने की ओर ले जाता है। हम आज्ञा का पालन, और प्रलोभन का विरोध करने की शक्ति, और पवित्र आत्मा की प्रतिज्ञा की गई संगति प्राप्त करते हैं।

हमारी प्रकृति एक छोटे बच्चे के समान बन जाती है, हम परमेश्वर के प्रति आज्ञाकारी और अधिक प्यारे बन जाते है। यह परिवर्तन हमें पवित्र आत्मा के द्वारा मिलने वाले उपहारों का आनंद लेने के योग्य बनाएगा। आत्मा की संगति होने से हमें दिलासा, मार्गदर्शन और बल मिलेगा।

मैं थोड़ा बहुत सीख पाया हूं कि राजा बिन्यामीन का क्या मतलब था जब उसने कहा था कि हम परमेश्वर के सामने एक छोटे बच्चे के समान बन सकते हैं। मैंने बहुत से अनुभवों से सीखा है कि पवित्र आत्मा अक्सर हल्की आवाज में बोलती है, जिसे तभी सरलता से सुना जा सकता है जब किसी का हृदय बच्चे के समान कोमल और विनम्र होता है। असल में, यह प्रार्थना करती है कि “मैं केवल वही चाहता हूं जो आप चाहते हैं। मुझे केवल अपनी इच्छा बताएं। मैं उसे करूंगा।”

जब जीवन में तूफान आते हैं, तो आप स्थिर रह सकते हैं क्योंकि आप यीशु मसीह में अपने विश्वास की चट्टान पर खड़े होते हैं। यह विश्वास आपको दैनिक पश्चाताप और निरंतर अनुबंध पालन करने की ओर ले जाएगा। तब आप उसे हमेशा याद रखोगे। और घृणा और दुष्टता के तूफानों के मध्य, आप स्थिर और आशावान बने रहोगे।

इससे भी अधिक, आप दूसरों को भी अपने साथ चट्टान पर सुरक्षित ले जाने योग्य हो जाओगे। यीशु मसीह में विश्वास हमेशा अधिक आशा और दूसरों के प्रति उदारता की भावनाओं की ओर ले जाता है, जोकि मसीह का सच्चा प्यार है।

मैं आपको अपनी प्रभावशाली गवाही देता हूं कि प्रभु यीशु मसीह ने आपको “मेरे पास आओ” का निमंत्रण दिया है।7 आपके और उन लोगों के प्रति जिनसे आप प्यार करते हैं, इस जीवन में शांति और आने वाले संसार में अनन्त जीवन के लिए वह आपको उसके पास आने का निमंत्रण देता है। वह परिपूर्णरूप से उन तूफानों को जानता है जिनका सामना आप सुख की योजना में परीक्षा के रूप में करेंगे।

मैं आपसे उद्धारकर्ता के निमंत्रण को स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं। एक कोमल और प्यार करने वाले बच्चे के समान, उसकी मदद स्वीकार करें। उन अनुबंधों को बनाएं और पालन करें जो अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह का गिरजा प्रदान करता है। वे आपको मजबूत करेंगे। उद्धारकर्ता, उसके और हमारे स्वर्गीय पिता के पास घर लौटने के मार्ग पर आने वाले तूफानों और सुरक्षित स्थानों को जानता है। वह मार्ग जानता है। वह ही एकमात्र मार्ग है। मैं यह गवाही यीशु मसीह के पवित्र नाम में देता हूं, आमीन ।