2010–2019
आरंभिक टिप्पणी
अक्टूबर 2018


आरंभिक टिप्पणियां

अब समय है घर-केंद्रीत-गिरजे का, जो उसके द्वारा समर्थित हो जो हमारी शाखा, वार्ड, और स्टेक भवनों में होता है ।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, हम आपके संग एक बार फिर इस महा सम्मेलन में मिलने की प्रतिक्षा कर रहे थे । हम आप का हार्दिक स्वागत करते हैं । हम आपके समर्थन की प्रार्थनाओं के बहुत आभारी है । हम उनके प्रभाव को महसूस कर सकते हैं । आप सबों को धन्यवाद !

छह महिने पहले महा सम्मेलन में दी सलाह का अनुसरण करने के लिये आपके जबरदस्त प्रयासों के हम आभारी हैं । विश्व-भर की स्टेक अध्यक्षताओं ने एल्डर परिषदों को पुनागठित करने के लिये आवश्यक प्रकटीकरण को प्राप्त किया है । उन परिषदों के पुरूष समर्पित सहायता संस्था की बहनों के साथ मिलकर हमारे भाइयों और बहनों की सेवा के लिये परिश्रम से कार्य कर रहे हैं, जैसे वह स्वयं करता । उद्धारकर्ता के प्रेम को आपकी भलाई और अद्वितीय प्रयासों द्वारा अपने परिवारों, पड़ोसियों, और मित्रों तक पहुंचाने से हम से प्रेरित हुए हैं ।

अप्रैल महा सम्मेलन से, बहन नेलसन और मैं चार महाद्विपों और समुद्र के द्वीपों के सदस्यों से मिले हैं । यरूशलेम से हारारा, वीनीपेग से बैंकाक तक, हमने आपकी गवाहियों में अत्याधिक विश्वास और शक्ति को अनुभव किया है ।

हम अपने युवाओं से मिलकर बहुत खुश हैं जो बिखरे हुए इस्राएल.1को एकत्रित करने के लिये प्रभु की युवा-सेना में शामिल हुए हैं । हम आपका धन्यवाद करते हैं | जब आप विश्वभर की युवा सभाओं में मेरे निमंत्रणों का अनुसरण करना जारी रखते हैं, तो आप दूसरों के लिये उदाहरण रखते हो । और आप युवा लोग बहुत शानदार कार्य कर रहे हो |

हाल के वर्षों में, गिरजे की परिषदों में हमने मौलिक प्रश्न का उत्तर देने का प्रयत्न किया है: हम किस प्रकार सुसमाचार को इसकी सरल शुद्धता में, और विधियों को इनकी अनंत प्रभाव के साथ परमेश्वर के सभीबच्चों के लिये कैसा ग्रहण कर सकते हैं ?

अंतिम-दिन के संतों के रूप में, हम “गिरजे” के विषय में इस प्रकार सोचने के आदी हो गए हैं कि जो हमारे सभा-घरों में होता है, उसके द्वारा समर्थित होता है जो घर में होता है । हमें इस आदर्श में बदलाव करने की जरूरत है । अब समय हैघर-केंद्रीत-गिरजेका, जो उसके द्वारा समर्थित हो जो हमारी शाखा, वार्ड, और स्टेक भवनों में होता है ।

जब गिरजे का विश्व-भर में फैलना जारी है, तो बहुत से सदस्य ऐसे स्थानों पर रहते हैं जहां कोई आराधनालय नहीं है—और शायद आने वाले लंबे समय तक उपलब्ध नहीं होगा । मुझे एक परिवार याद है जो, इस प्रकार की परिस्थितियों के कारण, अपने घर पर गिरजे की सभा करते थे । मैंने मां से पूछा उन्हें अपने घर में गिरजा जाना कैसा लगता है । उसने उत्तर दिया, “मुझे बहुत अच्छा लगता है | मेरे पति घर में अब बेहतर भाषा का प्रयोग करते हैं, यह जानते हुए कि उन्हें हर रविवार को यहां प्रभु-भोज आशीष देनी है” |

लंबे समय से गिरजे का उद्देश्य सब सदस्यों को हमारे प्रभु यीशु मसीह और उसके प्रायश्चित के उनके में विश्वास बढ़ना, परमेश्वर के साथ उनके अनुबंधों को बनाने और पालन करने में मदद करना, और उनके परिवारों को मजबूती देना और मुहरबंद करना है । आज के इस जटिल संसार में, यह सरल नहीं है । शैतान विश्वास और परिवारों पर अपने हमले बहुत तेजी से बढ़ा रहा है । आत्मिकरूप से जीवित रहने के लिये, हमें इन हमलों से बचने और सुरक्षा की योजनाओं की आवश्यकता है । इसी लिये अब हमें संगठनात्मक सुधार करने की जरूरत है जो हमारे सदस्यों और उनके परिवारों को सशक्त करना जारी रखेगा ।

कई सालों से, गिरजे के मार्गदर्शक परिवारों और लोगों को सिद्धांत सीखने, विश्वास को सशक्त करने, और निजी प्रार्थना को बढ़ावा देने के लियेघर-केंद्रीतऔरगिरजा-समर्थितयोजना के द्वारा मजबूती देने के लिये घर और गिरजे में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम बनाते आ रहे हैं । सब्त को पवित्र रखने—खुशी का दिन बनाने और परमेश्वर के प्रति अपने प्रेम को प्रकट करने निजी चिन्ह के रूप में इन हाल के वर्षों में हमारे प्रयासों को---उन सुधारों से बढ़ावा मिलेगा जिन्हें हम अब पेश करेंगे ।

आज हम सुबह घर में और गिरजे में सुसमाचार निर्देशन के नये संतुलन और तालुकात की घोषणा करेंगे । हम में से प्रत्येक हमारी निजी आत्मिक उन्नति के लिये जिम्मेदार है । और धर्मशास्त्र से स्पष्ट करते हैं कि हमारे माता-पिता के पास अपने बच्चों.2को सिंद्धात सीखाने की मुख्य जिम्मेदारी है । गिरजे की जिम्मेदारी प्रत्येक सदस्य की दिव्यरूप से स्थापित उसके सुसमाचार के ज्ञान को बढ़ाने में मदद करना है ।

एल्डर क्यूनटिन एल. कूक इन महत्वपूर्ण सुधारों के बारे में समझाएंगे । प्रथम अध्यक्षता और बारह प्रेरितों की परिषद के सभी सदस्य इस संदेश का एकमत से समर्थन करते हैं । हम प्रभु के प्रभाव को कृतज्ञता से स्वीकार करते हैं जिसने इन योजनाओं और प्रक्रियाओं को बनाने में प्रेरणा दी है, जिसे एल्डर कूक अब प्रस्तुत करेंगे ।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मैं जानता हूं कि परमेश्वर जीवित है | यीशु ही मसीह है | यह उसका गिरजा है जिसका निर्देशन वह अपने विन्रम सेवकों को भविष्यवाणी और प्रकटीकरण द्वारा करता है । मैं यह गवाही यीशु मसीह के नाम में देता हूं, आमीन