2010–2019
मुझे धोखा मत दे
अक्टूबर 2019 महा सम्मेलन


मुझे धोखा मत दे

जब हम परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करते हैं, तो हमारा हमेशा सही तरीके से मार्गदर्शन किया जाएगा और धोखा नहीं खाएंगे ।

आज, मैं हर किसी को सलाह देना चाहता हूं, लेकिन विशेषकरआप उभरती हुई पीढ़ी को—प्राथमिक बच्चे, युवक, और युवतियां । आप लोगों से हमारे समय के प्रभु के भविष्यवक्ता, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन बहुत प्रेम करते हैं—इतना कि उन्होंने आप में से बहुतों से पिछले साल विशेष विश्वव्यापी धार्मिक प्रसारण “इस्राएल की आशा” में बात की थी ।1 हम अक्सर अध्यक्ष नेलसन को आपको वास्तव में —“इस्राएल की आशा” कहते हुए सुना है, ऊभरती पीढ़ी और यीशु मसीह के पुनास्थापित गिरजे का भविष्य ।

मेरे युवा मित्रों, मैं परिवार की दो कहानियों से आरंभ करना चाहता हूं ।

102 वां डैल्मेशन

सालों पहले, मैं काम से घर लौटा और देखकर चौंका कि चारों तरफ सफेद पेंट फैला हुआ था—जमीन, गैराज का दरवाजा, और हमारे लाल-ईंट के घर पर । मैंने नजदीक से देखा और पता चला कि पेंट अभी गीला था । पेंट की धार घर के पीछे तक थी, और मैं वहां गया । वहां , मैंने देखा पांच साल का बेटा ब्रश हाथ में लेकर हमारे कुत्ते का पीछा कर रहा था हमारा सुंदर काला लैब्रडॉर का आधा सफेद हो चुका था !

“आप क्या कर रहे हो ?” मैंने ऊंचा आवाज में पूछा ।

मेरा बेटा रूका, मुझे देखा, माइलो को देखा, पेंट-ब्रश को देखा जिसमें सफेद पेंट टपक रहा था, और कहा, “मैं चाहता हूं कि यह फिल्म की तरह काले-धब्बेदार कुतों की तरह दिखे—101 डल्मेशनों में से एक की तरह ।”

Image
काला लैब्रडॉर
Image
डैल्मेशन

मैं अपने कुत्ते से प्रेम करता था । मैंने सोचा वह वैसा ही ठीक था, लेकिन मेरे बेटे के दिमाग में कुछ और विचार था ।

धारीदार बिल्ली का बच्चा

मेरी दूसरी कहानी पड़-चाचा ग्रोवर के संबंध में हैं जो दूर, एक गांव में, शहर से दूर रहते थे । ग्रोवर चाचा बहुत बूढ़े हो चुके थे । हमने सोचा हमारे बेटे उनकी मृत्यु से पहले उन्हें देख लें । तो, एक दोपहर, हम गांव में उनके छोटे से घर को निकल पड़े । हम उनसे मिलने और अपने बेटों से उनका परिचय कराने के लिये एकसाथ बैठे । बातचीत करते हुए लंबा समय नहीं हुआ था, हमारे दो छोटे बेटे, शायद पांच और छह साल के, बाहर जाकर खेलना चाहते थे ।

ग्रोवर चाचा ने, उनकी बात सुनकर, उनकी ओर मुड़कर अपना चेहरा उनके चेहरे के नजदीक ले गए । उनका चेहरा इतना बूढ़ा और अपरिचित था कि लड़के उनसे थोड़ा डर गए थे । उन्होंने अपनी, भारी आवाज में कहा, “होशियार रहना—वहां बहुत स्कंक होते हैं ।” यह सुनकर, लेसा और मैं बहुत चौंके; हम चिंता करने लगे कहीं स्कंक उन पर बदबू ने फैंक दें । जल्द ही लड़के खेलने के लिये बाहर चले गए और हम बात करते रहे ।

Image
स्कंक

बाद में, जब हम कार से घर लौट रहे थे, मैंने लड़कों से पूछा, “क्या तुमने कोई स्कंक देखा था ?” उनमें से एक बोल, “नहीं, हमने किसी स्कंक को नहीं देखा, लेकिन हम बिल्ली का एक काला बच्चा देखा जिसकी पीठ पर सफेद धारियां थीं !”

महान धोखेबाज

मासूम बच्चों के बारे में ये कहानियां हम में से प्रत्येक को मुस्कारने पर मजबूर करती हैं, लेकिन ये अत्याधिक गहरी धारणा को भी दिखाती हैं ।

पहली कहानी में, हमारे छोटे बेटे के पास पहले ही से सुंदर पालतु कुत्ता था; फिर भी, उसने पेंट और ब्रश को लिया और अपनी कल्पना को सच्चाई में बदलने का निर्णय लिया ।

दूसरी कहानी में, लड़के उस संभावित खतरे से अंजान थे जो उन्हें स्कंक का सामना करने से हो सकता था । जिस खतरे का सामना वे वास्तव में कर सकते थे, उसकी ठीक से पहचान करने में असमर्थ होने के कारण, उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम भुगतने का जोखिम उठाया । गलत पहचान की ये कहानियां—असली बात को कुछ और समझना । प्रत्येक दशा में, परिणाम मामूली थे ।

हालांकि, बहुत से आज बड़े पैमाने पर ऐसी बातों से जूझते हैं। वे या तो चीजों को वैसे देखने में असमर्थ हैं जैसे वे वास्तव में हैं या सच्चाई से असंतुष्ट हैं । इसके अलावा, आज ऐसी ताकतें हैं जो हमें जानबूझकर वास्तविक सच्चाई से दूर ले जाने के लिए बनाई गई हैं । ये धोखे और झूठ उन मासूम गलत पहचान से बहुत अलग हैं और अक्सर इनके छोटे नहीं अपितु गंभीर परिणाम होते हैं ।

शैतान, झूठों का पिता और महान धोखेबाज, हमें बातों पर सवाल उठाने के लिये उकसाएगा जैसे वे वास्तव में हैं और या तो वास्तविक सच्चाई की उपेक्षा करेगा या उन्हें ऐसा बदल देगा जो अधिक सुदंर नजर आएंगी । “उसने परमेश्वर के संतों के साथ युद्ध किया, और उन्हें चारों ओर से घेर लिया”2उसने हजारों साल परमेश्वर के सभी बच्चों को अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा समझने में लगा दिये हैं ।

उसने स्वयं की ऐसी छवि बनाई है कि लोग सोचते हैं स्कंक केवल बिल्ली का बच्चा है, या लैब्रडॉर को पेंट करने से, हम उसे डैल्मेशन बना सकते हैं ।

Image
मूसा ने परमेश्वर को आमने-समाने देखा था

अब इसी सिद्धांत का ऐसा उदाहरण को देखें जो धर्मशास्त्रों में मिलता है, जब प्रभु के एक भविष्यवक्ता का सामना ऐसी ही बात से हुआ था । “मूसा अत्याधिक ऊंचे पहाड़ पर उठा लिया गया था, … उसने परमेश्वर को आमने-सामने देखा, और उससे बातें की ।”3 परमेश्वर ने मूसा को उसकी अनंत पहचान के बारे में सीखाया । यद्यपि मूसा नश्वर और अपरिपूर्ण था, वह “उसके एकलौते की समानता में था … और मेरा एकलौता उद्धारकर्ता है और रहेगा ।”4

संक्षेप में, इस आश्चर्यजनक दिव्य दर्शन में, मूसा ने परमेश्वर को देखा, और उसने अपने विषय में भी कुछ महत्वपूर्ण सीखा था: वह वास्तव मेंपरमेश्वर का बेटा था ।

ध्यान से सुनें क्या हुआ जब यह आश्चर्यजनक दिव्य दर्शन समाप्त हुआ था । “और ऐसा हुआ कि … शैतान उसे प्रलोभन देते हुए आया, कहते हुए: मूसा, मानव पुत्र, मेरी आराधना कर !”5 मूसा ने साहस से जवाब दिया: “तुम कौन हो ? क्योंकि देखो मैं परमेश्वर का पुत्रहूं, उसके एकलौते पुत्र की समानता में; और तुम्हारी महिमा कहां है, जिससे कि मैं तुम्हारी आराधना करूं ?”6

अन्य शब्दों में, मूसा ने कहा, “तुम मुझे धोखा नहीं दे सकते, क्योंकि मुझे पता कि मैं कौन हूं । मुझे परमेश्वर के स्वरूप में बनाया गया था । तुम्हारे पास उसकी ज्योति और महिमा नहीं है । इसलिये मैं तुम्हारी आराधना क्यों करूं या तुम्हारे धोखे शिकार क्यों बनूं ?”

अब मूसा की आगे की बातचीत पर ध्यान दें । वह कहता है, “यहां से चला जा, शैतान; मुझे धोखा मत दे ।7

हम शैतान के प्रलोभन का जवाब देने के लिये यहां मूसा से बहुत कुछ सीख सकते हैं । मैं आपको इसी प्रकार जवाब देने के लिये आमंत्रित करता हूं जब आप प्रलोभन के प्रभाव को महसूस करते हो । अपनी आत्मा के शत्रु को यह कहते हुए आदेश दें; “दूर चला जा ! तुम्हारे पास कोई महिमा नहीं है । मुझे प्रलोभन या झूठ मत बोलो ! क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं परमेश्वर का बच्चा हूं । और मैं हमेशा अपने परमेश्वर को मदद करने के लिये पूकारता हूं ।”

शैतान, हांलाकि, इतनी सरलता से हमें धोखा देने और नीचा दिखाने के अपने विनाशकारी विचारों को नहीं छोड़ता है । ऐसा उसने निश्चितरूप से मूसा के साथ भी नहीं किया था, इसके बदले वह चाहता था कि वह भूल जाए कि वह अनंतरूप से क्या था ।

मानो वह बच्चे के समान झल्लाहट से भर गया, “शैतान ऊंची आवाज में चिल्लाया, पृथ्वी पर शोर मचाने लगा, और आज्ञा दी, कहते हुए: मैं एकलौता हूं, मेरी आराधना करो ।”8

आओ हम जांच करें । क्या आपने सुना जो उसने अभी कहा था ? “मैं एकलौता हूं, मेरी आराधना करो !”

महान धोखेबाज ने कहा, असल में, “चिंता मत करो; मैं तुम्हें नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा—मैं स्कंक नहीं हूं; मैं एक निर्दोष काला और सफेद धारीदार बिल्ली का बच्चा हूं ।”

Image
मूसा शैतान को भगाते हुए

तब मूसा ने परमेश्वर को पूकारा और अपनी दिव्य शक्ति को प्राप्त किया । यद्यपि शैतान घबरा गया और पृथ्वी कांपने लगी, लेकिन मूसा झूका नहीं । उसका आवाज दृढ़ और स्पष्ट थी । “मुझ से दूर चला जा, शैतान,” उसने कहा, “क्योंकि केवल इस एकमात्र परमेश्वर की आराधना मैं करूंगा, जोकि महिमा का परमेश्वर है ।” 9

अतं में, “वह … वहां से चला गया … मूसा के सामने से ।”10

इसके बाद प्रभु प्रकट हुआ और मूसा को उसकी आज्ञाकारिता के लिये आशीषित किया, प्रभु ने कहा:

“तुम आशीषित हो, मूसा, क्योंकि … तुम कई सागरों से अधिक शक्तिशाली हो । …

“और देखो, मैं तुम्हारे साथ हूं, तुम्हारे जीवन के अंतिम दिनों तक भी ।”11

शैतान को मूसा का प्रतिरोध हम सबों के लिये स्पष्ट और प्रेरणादायक उदाहरण है, बेशक जीवन में हमारी परिस्थिति कुछ भी हो । यह व्यक्तिगतरूप से आपके लिये प्रभावशाली संदेश है—यह जानना कि क्या करना है जब वह आपको धोखा देना की कोशिश करता है । क्योंकि, मूसा के समान, आप के पास स्वर्गीय मदद की आशीष का उपहार ।

आज्ञाएं और आशीषें

आप कैसे इस स्वर्गीय मदद को पा सकते हैं, जैसे मूसा ने प्राप्त की थी, ताकि धोखे या प्रलोभन में न फंसो ? दिव्य सहायता का स्पष्ट स्रोत इस युग में स्वयं प्रभु द्वारा दिया गया था जब उसने कहा था: “इसलिये, मैं प्रभु ने, उस विपत्ति को जानते हुए जोकि पृथ्वी के निवासियों पर आएंगी, अपने सेवक जोसफ स्मिथ, जु., से विनती की, और स्वर्ग से उससे कहा, और उसे आज्ञाएं दी ।”12 सरल शब्दों में, हम कह सकते हैं कि प्रभु, जो “आरंभ से अंत” 13 तक जानता है, हमारे समय की कठिनाइयों को जानता है । इसलिये, उसने चुनौतियों और प्रलोभनों का प्रतिरोध करने के लिये तरीका उपलब्ध कराया है, जिसमें बहुत से शैतान के धूर्त प्रभावों और आक्रमणों के परिणास्वरूप होते हैं ।

मार्ग सरल है । अपने सेवकों के माध्यम से, परमेश्वर हम, अपने बच्चों से बात करता है, और हमें आज्ञाएं देता है । अभी बताए पदों को हम इस प्रकर कह सकते हैं, “मैं, प्रभु … अपने सेवक [अध्यक्ष रसल एम. नेलसन को] नियुक्त किया है, और स्वर्ग से उससे बातें की हैं, और उसे आज्ञाएं दी हैं ।” क्या यह महिमापूर्ण सच्चाई नहीं है ?

मैं अपनी सशक्त गवाही देता हूं कि प्रभु ने स्वर्ग से जोसफ स्मिथ से सभी सच्चाई के बारे में बात की थी, जिसका आरंभ भव्य प्रथम दिव्यदर्शन के साथ हुआ था । वह अध्यक्ष नेलसन से भी हमारे समय में बातें करता है । मैं गवाही देता हूं कि परमेश्वर ने प्राचीन युगों में भविष्यवक्ताओं से बात की और उन्हें आज्ञाएं दी थी अपने बच्चों को इस जीवन में सुख और आने वाले जीवन में महिमा की ओर ले जाने के लिये ।

परमेश्वर आज हमारे जीवित भविष्यवक्ताओं को निरंतर आज्ञाएं देता है । उदाहरणों से पता चलता है—सुसमाचार के निर्देशन में अधिक घर-केंद्रित, गिरजा-समर्थित संतुलन; घर की शिक्षा और भेंट करने वाली शिक्षा में बदलाव; मंदिर की नीतियों और विधियों में बदलाव; और 2020 में बच्चों और युवाओं के नए कार्यक्रम की शुरुआत । मैं रोमांचित हूं, प्रेमी स्वर्गीय पिता की अच्छाई और दया और उसके पुत्र, यीशु मसीह पर, जिसने पृथ्वी पर अपने गिरजे को पुनास्थापित और हमारे समय में एक भविष्यवक्ता नियुक्त किया है । यीशु मसीह का पुनास्थापित सुसमाचार कठिन समयों को दूर करता है समय की परिपूर्णता के साथ ।

दुष्टता कभी प्रसन्नता नहीं थी

हमारे भविष्यवक्ताओं की दी आज्ञाओं के प्रति आज्ञाकारी होना न केवल धोखेबाज के प्रभाव से बचने के लिये बल्कि असीमित आनंद और सुख का अनुभव करने में भी आवश्यक हैं । यह दिव्य योजना सरल है: धार्मिकता, या आज्ञाओं का पालन से, आशीषें आती हैं, और आशीष हमारे जीवन में खुशी, या आनंद लाती है ।

हालांकि, जैसे शैतान ने मूसा को धोखा देने की कोशिश की थी, वह आपको धोखा देने की कोशिश करता है । वह हमेशा वैसा होने के दिखावा करता है जो वह नहीं है । वह हमेशा छिपाता है कि असल में वह कौन है । वह दावा करता है कि आज्ञाकारिता से आपका जीवन कष्टदायक होगा और यह आपको सुखी होने से रोकेगी ।

क्या आप धोखा देने की उसकी कुछ चालों को सोच सकते हैं ? उदाहरण के लिये, वह नशीले पदार्थों और शराब के विनाशकारी परिणामों को कम कहेगा और इसके बजाए इसके मजे के बारे में अधिक बताएगा । वह हमें उन विभिन्न नकारात्मक बातों में डुबो देता है जो सोशल मीडिया में मौजूद होती हैं, जिसमें कमजोर तुलना और बनावटी सच्चाई शामिल है । इसके अतिरिक्त, वह हमें नुकसान पहुंचाने वाली अन्य हानिकारक सामग्री की खोज करता है, जो ऑनलाइन पाई जाती हैं, जैसे पोर्नोग्राफी, साइबरबुलिंग के द्वारा दूसरों पर घातक हमले, और हमारे हृदयों और मनों में संदेह और भय पैदा करने के लिए गलत सूचना देना । वह धूर्तता से कहता, “बस मेरा अनुसरण, और तुम अवश्य ही खुश रहोगे ।”

मॉरमन की पुस्तक के भविष्यवक्ता द्वारा सदियों पहले लिखे शब्द विशेषरूप से हमारे समय में उपयुक्त हैं: “दुष्टता कभी भी प्रसन्नता नहीं थी ।”14 मैं आशा करता हूं कि हम शैतान की धोखों को पहचानेंगे । मैं आशा करता हूं कि हम उसके झूठ और प्रभावों का सामना करेंगे और पहचानेंगे जो हमारी आत्माओं को नष्ट करना चाहता है और हमारे वर्तमान आनंद और भविष्य की महिमा को चुराता है ।

मेरे प्रिय भाइयों और बहनों, हमें विश्वासी और सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना सच्चाई समझने और उसके सेवकों के माध्यम से प्रभु की वाणी सुनने का एकमात्र तरीका है । “क्योंकि आत्मा सच्चाई बोलती है और झूठ नहीं । … इसलिये, ये बातें स्पष्टरूप से बताई जाती हैं, हमारी आत्मा के उद्धार के लिये । … क्योंकि परमेश्वर ने प्राचीन भविष्यवक्ताओं से भी इनके विषय में बोला था ।15 हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर के संत हैं, इस्राएल की आशा ! क्या हम लड़खड़ाएंगे ? “क्या हम लड़ाई से पीछे हटेंगे या बचना चाहेंगे ?” नहीं ! … हम हमेशा परमेश्वर की आज्ञा के प्रति विश्वासी और सच्चे रहेंगे, अपनी आत्मा, अपनी आकाशांओं और अपने कामों से ।16

मैं इस्राएल के पवित्र—अर्थात यीशु मसीह के नाम की गवाही देता हूं । मैं उसके स्थिर प्रेम, सच्चाई, और सुख की गवाही देता हूं जो उसके असीमित और अनंत बलिदान के कारण संभव है । जब हम उसकी आज्ञाओं का पालन करते हैं, तो हमारा मार्गदर्शन हमेशा सही दिशा में किया जाएगा और धोखा नहीं खाएंगे । उद्धारकर्ता, यीशु मसीह के पवित्र नाम में, आमीन ।