महा सम्मेलन
प्रभु यीशु मसीह को पहन लो
अप्रैल 2024 महा सम्मेलन


प्रभु यीशु मसीह को पहन लो

अपने अनुबंधों का पालन करने के द्वारा, हम परमेश्वर को उन अनुबंधों से जुड़े अनेक वादों की आशीषों को प्रदान करने में सक्षम बनाते हैं।

जब मेरे दो सबसे छोटे बच्चे बड़े हो रहे थे, तब मुझे ऐसी किताबें मिलीं जो मनोरंजक और आकर्षक थी लेकिन उनकी कहानियों में प्रतीकों का भी इस्तेमाल किया गया था। जब हम शाम को साथ पढ़ते थे, तो मुझे अपने बच्चों को उन प्रतीकों को समझने में मदद करना अच्छा लगता था जिसका उपयोग लेखक गहरे सिद्धांतों, अर्थात सुसमाचार सिद्धांतों को सिखाने के लिए कर रहा था।

मुझे पता था कि जब मेरा छोटा बेटा किशोरावस्था में था वह इसे गहराई से समझ रहा था। उसने एक नई किताब शुरू की थी और बस कहानी का आनंद लेना चाहता था, लेकिन उसका दिमाग जो कुछ भी पढ़ रहा था उसमें गहरे अर्थ खोजने की कोशिश कर रहा था। वह निराश था, लेकिन मैं मन ही मन मुस्कुरा रही थी।

यीशु ने दृष्टान्तों और प्रतीकों के माध्यम से सिखाया था1—विश्वास की शक्ति सिखाने के लिए सरसों का दाना,2 आत्माओं का मूल्य सिखाने के लिए खोई हुई भेड़,3 परमेश्वर का चरित्र सिखाने के लिए उड़ाऊ पुत्र।4 उसके दृष्टांत प्रतीक थे जिनके माध्यम से वह उन लोगों को गहन बातें सिखा सकता था जिनके पास “सुनने के लिए कान” थे।”5 लेकिन जो लोग गहन बातों को नहीं समझना चाहते वे समझ नहीं सकते थे,6 ठीक उसी प्रकार वे कई जो उन पुस्तकों को पढ़ते हैं जो मैं अपने बच्चों को पढ़कर सुनाती थी, कभी नहीं जान पाए थे कि उन कहानियों में समझने के लिए गहन बातें और बहुत कुछ था।

जब परमपिता परमेश्वर ने अपने इकलौते पुत्र को हमारे लिए बलिदान के रूप में पेश किया, तो यीशु मसीह स्वयं हममें से प्रत्येक के लिए स्वर्गीय पिता के अमर प्रेम का सर्वोच्च प्रतीक बन गया था।7 यीशु मसीह परमेश्वर का मेम्ना बन गया।8

हमें परमेश्वर के साथ अनुबंध संबंध में आमंत्रित किए जाने का विशेषाधिकार और आशीष प्राप्त है, जिसमें हमारा स्वयं का जीवन उस अनुबंध का प्रतीक बन सकता है। अनुबंध उस प्रकार का संबंध बनाते हैं जो परमेश्वर को समय के साथ हमें ढालने और बदलने की अनुमति देता है और हमें उद्धारकर्ता की तरह बनने के लिए ऊपर उठाता है, हमें उसके और हमारे पिता9 के करीब लाता है और अंततः हमें उनकी उपस्थिति में प्रवेश करने के लिए तैयार करता है।

पृथ्वी पर प्रत्येक परमेश्वर का प्रिय बेटा या बेटी है।10 जब हम किसी अनुबंध का हिस्सा बनना चुनते हैं, तो यह उसके साथ हमारे संबंध को बढ़ाता और गहरा करता है। अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने सिखाया है कि जब हम परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाना चुनते हैं, तो उसके साथ हमारा संबंध हमारे अनुबंध से पहले की तुलना में बहुत अधिक घनिष्ठ हो सकता है, और यह उसे हमें अपने प्रेम और दया के एक अतिरिक्त माप से आशीष देने में सक्षम बनाता है, ऐसा अनुबंध प्रेम जिसे इब्रानी भाषा में हैसेड कहा जाता है।11 अनुबंध मार्ग परमेश्वर के साथ हमारे संबंधों के बारे में है—उसके साथ हमारा हैसेड वाला संबंध।12

हमारा पिता अपने सभी बेटों और बेटियों के साथ गहरा संबंध चाहता है,13 लेकिन यह हमारा चुनाव है। जब हम किसी अनुबंध संबंध के द्वारा उसके करीब आना चुनते हैं, तब यह उसे हमारे करीब आने14 और पूर्णरूप से आशीष देने की अनुमति देता है।

परमेश्वर हमारे बनाए अनुबंधों की शर्तों और दायित्वों को निर्धारित करता है।15 हम उस संबंध को बनाने के चुनाव करते हैं, तो हम अनुबंध के प्रतीकात्मक कार्यों के द्वारा उसे गवाही देते हैं कि हम उसके द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन करने के लिए तैयार हैं।16 अपने अनुबंधों का पालन करने के द्वारा, हम परमेश्वर को उन अनुबंधों से जुड़े अनेक वादों की आशीषों की बहुतायत को पूरा करने में समर्थ करते हैं,17 जिसमें परिवर्तन करने और हमारे उद्धारकर्ता की तरह बनने की शक्ति शामिल है। यीशु मसीह हमारे द्वारा बनाए गए सभी अनुबंधों के केंद्र में हैं, और उसके प्रायश्चित बलिदान के कारण अनुबंध संबंधी आशीषें संभव हो पाती हैं।18

डुबकी द्वारा बपतिस्मा वह प्रतीकात्मक द्वार है जिसके माध्यम से हम परमेश्वर के साथ अनुबंध संबंध बनाते हैं। पानी में डूबना और फिर बाहर आना उद्धारकर्ता की मृत्यु और नए जीवन के पुनरुत्थान का प्रतीक है।19 जब हम बपतिस्मा लेते हैं, तब हम प्रतीकात्मक रूप से मर जाते हैं और मसीह के परिवार में फिर से जन्म लेते हैं और दिखाते हैं कि हम उसका नाम अपने ऊपर लेने के इच्छुक हैं।20 हम स्वयं उस अनुबंध का प्रतीक हैं। नए नियम में हम पढ़ते हैं, “और तुम में से जितनों ने मसीह में बपतिस्मा लिया है उन्होंने मसीह को पहन लिया है।”21 हमारे बपतिस्मा के साथ हम प्रतीकात्मक रूप से मसीह को पहन लेते हैं।

प्रभु भोज की विधि भी उद्धारकर्ता की ओर इशारा करती है। रोटी और पानी मसीह का हमारे लिए बहाए गए लहू और मांस का प्रतीक हैं।22 उसके प्रायश्चित का उपहार प्रतीकात्मक रूप से हमें हर हफ्ते उस पौरोहित्य धारक के द्वारा पेश किया जाता है, जो स्वयं उद्धारकर्ता का प्रतिनिधित्व करते हुए हमें रोटी और पानी प्रदान करता है। जब हम उसके मांस और लहू के प्रतीकों को खाने और पीने की रीतियां करते हैं, तो मसीह प्रतीकात्मक रूप से हमारा हिस्सा बन जाता है।23 जब हम प्रत्येक सप्ताह एक नया अनुबंध बनाते हैं तो हम फिर से मसीह को पहन लेते हैं।24

जब हम प्रभु के भवन में परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाते हैं, तब हम उसके साथ अपने संबंध को और गहरा करते हैं।25 मंदिर में हम जो कुछ भी करते हैं वह हमारे लिए हमारे पिता की योजना की ओर इशारा करता है, जिसके केंद्र में उद्धारकर्ता और उसका प्रायश्चित बलिदान है।26 जब हम अपने ह्रदयों को खोलते हैं और प्रार्थनापूर्वक गहरे अर्थों को समझने की कोशिश करते हैं, तब प्रभु हमें विधियों और अनुबंधों के प्रतीकों के माध्यम से पंक्ति दर पंक्ति27 सिखाएगा।

मंदिर वृत्तिदान के रूप में, पुरुषों और महिलाओं दोनों को पवित्र पौरोहित्य की पोशाक पहनने का अधिकार मिलता है। यह पवित्र दायित्व और पवित्र विशेषाधिकार दोनों है।

कई धार्मिक परंपराओं में, विशेष बाहरी वस्त्र को किसी व्यक्ति की आस्था और परमेश्वर के प्रति प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में पहना जाता है,28 और औपचारिक वस्त्र अक्सर उन उपासना सेवाओं का निर्देशन करने व्यक्तियों द्वारा पहने जाते हैं। वे पवित्र वस्त्र उन लोगों के लिए गहरे अर्थ रखते हैं जो उन्हें पहनते हैं। हमने पवित्र शास्त्रों में पढ़ा है कि प्राचीन काल में, मंदिर रीतियों के साथ-साथ पवित्र औपचारिक वस्त्र भी पहने जाते थे।29

अंतिम दिनों के संतो का यीशु मसीह के गिरजे के सदस्यों के रूप में, हम में से जो प्रभु के भवन में परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाते है, वे मंदिर उपासना के दौरान पवित्र औपचारिक बाहरी वस्त्र पहनते हैं, जो प्राचीन मंदिर रीतियों में पहने जाने वाले वस्त्र का प्रतीक होता है। हम मंदिर उपासना के दौरान और अपने प्रतिदिन के जीवन में भी पवित्र पौरोहित्य की पोशाक पहनते हैं।30

पवित्र पौरोहित्य की पोशाक गहनरूप से प्रतीकात्मक है और उद्धारकर्ता की और भी इशारा करती है। जब आदम और हव्वा ने अच्छे और बुरे के ज्ञान के वृक्ष का फल खाया और उन्हें अदन की वाटिका छोड़नी पड़ी, तो उन्हें ढकने के लिए खाल पहनने को दी गई थी।31 ऐसी संभावना है कि खाल को पहनने के लिए किसी जानवर की बलि दी गई थी—जो हमारे लिए उद्धारकर्ता के स्वयं के बलिदान का प्रतीक है। कॉफर प्रायश्चित के लिए मूल इब्रानी शब्द है, और इसका एक अर्थ “ढकना” है।”32 हमारा मंदिर पोशाक हमें याद दिलाती है कि उद्धारकर्ता और उसके प्रायश्चित की आशीषें हमें जीवन भर ढकती हैं। जब हम हर दिन पवित्र पौरोहित्य का पोशाक पहनते हैं, तब वह सुंदर प्रतीक हमारा हिस्सा बन जाती है।

नए नियम की रोमियों की पुस्तक में, हम पढ़ते हैं: “रात बहुत बीत गई,और दिन निकलने पर है; इसलिये हम अन्धकार के कामों को तज कर ज्योति के हथियार बान्ध लें। … वरन प्रभु यीशु मसीह को पहन लो।”33

मैं पवित्र पौरोहित्य की पोशाक पहनने के विशेषाधिकार की बहुत आभारी हूं ताकि मुझे याद दिलाया जा सके कि उद्धारकर्ता और उसके अनंत प्रायश्चित की आशीषें मेरी नश्वर यात्रा के दौरान मुझे सुरक्षित रखती हैं। यह मुझे यह भी याद दिलाती है कि जब मैं प्रभु के भवन में परमेश्वर के साथ बनाए अनुबंधों का पालन करती हूं, तो मैं प्रतीकात्मक रूप से मसीह को पहनती हूं, जो स्वयं प्रकाश का कवच है। वह मुझे बुराई से बचाएगा,34 मुझे शक्ति और बढ़ी हुई क्षमता प्रदान करेंगा,35 और इस दुनिया के अंधेरे और कठिनाइयों में मेरा प्रकाश और मार्गदर्शक बनेगा।36

पवित्र पौरोहित्य की पोशाक और मसीह के साथ इसके संबंध में गहरा और सुंदर प्रतीकात्मक अर्थ है। मेरा मानना है कि पवित्र पोशाक पहनने की मेरी इच्छा37 उसके प्रति मेरा प्रतीक बन जाती है।38 यह मेरा स्वयं का व्यक्तिगत चिन्ह है, न कि दूसरों को दिखाने के लिए कोई चिन्ह।39

मैं अपने उद्धारकर्ता, यीशु मसीह के लिए बहुत आभारी हूं।40 हमारे लिए उसका प्रायश्चित बलिदान हममें से प्रत्येक के लिए उसके और स्वर्ग में हमारे पिता के असीम प्रेम का सबसे बड़ा प्रतीक बन गया,41 उस प्रेम और बलिदान के स्पष्ट प्रतीकों के साथ—उद्धारकर्ता के हाथों, पैरों और बगल में निशान—उसके पुनरुत्थान के बाद भी बना रहता है।42

जब मैं परमेश्वर के साथ अपने अनुबंधों और दायित्वों को निभाती हूं, जिसमें पवित्र पौरोहित्य की पोशाक पहनना भी शामिल है, तो मेरा जीवन मेरे उद्धारकर्ता, यीशु मसीह के प्रति मेरे प्रेम और गहरी कृतज्ञता, और हमेशा उसके साथ रहने की मेरी इच्छा का व्यक्तिगत प्रतीक बन सकता है।

यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो मैं आपको प्रभु के भवन में उसके साथ अनुबंध बनाकर परमेश्वर के साथ गहरा संबध बनाने के लिए आमंत्रित करती हूं। हमारे भविष्यवक्ता की वार्ताओं का अध्ययन करें (उनकी वार्ता के फुटनोट में सुंदर शिक्षाओं सहित, जो अधिकांश सम्मेलन वार्ताओं में होती हैं)। उन्होंने वर्षों से अनुबंधों के बारे में बार-बार बात की है और विशेषकर गिरजे का अध्यक्ष बनने के बाद से। सुंदर आशीषों और बढ़ी हुई शक्ति और क्षमता के बारे में उनकी शिक्षाओं से सीखें जो परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाने और निभाने के द्वारा आपको मिल सकती हैं।43

सामान्य विवरण पुस्तिका में बताया गया है कि मंदिर अनुबंध बनाने के लिए विवाह करने या मिशन नियुक्ति की आवश्यकता नहीं होती है।44 किसी व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, हाई स्कूल या समकक्ष में अध्ययन करने, कम से कम एक वर्ष की गिरजे का सदस्य होने की कोई आवश्यकता नहीं है। व्यक्तिगत पवित्रता के आदर्शों का पालन करना भी आवश्यक हैं।45 यदि आप प्रभु के भवन में पवित्र अनुबंध बनाकर स्वर्ग में अपने पिता और यीशु मसीह के साथ अपने संबंध को गहरा करने की इच्छा रखते हैं, तो मैं आपको अपने धर्माध्यक्ष या शाखा अध्यक्ष से बात करने और उनसे अपनी इच्छाओं के बारे में बताने के लिए आमंत्रित करती हूं। वह आपको यह जानने में मदद करेंगे कि उन अनुबंधों को प्राप्त करने और पालन करने की तैयारी कैसे करें।

परमेश्वर के साथ अनुबंध संबंध के द्वारा, हमारा स्वयं का जीवन स्वर्ग में हमारे पिता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और गहरे प्रेम, उसके प्रति हमारा हेसेड,46 का जीता-जागता प्रतीक बन सकता है और प्रगति करने और अंततः हमारे उद्धारकर्ता के समान बनने की हमारी इच्छा, एक दिन उसकी उपस्थिति में प्रवेश करने के लिए हमें तैयार कर सकती है। मैं गवाही देती हूं कि उस अनुबंध संबंध की महान आशीषें बहुत कीमती हैं। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।

विवरण

  1. देखें मरकुस 4:33-34

  2. देखें मत्ती 17:20

  3. देखें लूका 15:3-7

  4. देखें लूका 15:11–32

  5. मत्ती 13:9

  6. देखें मत्ती 13:10-13

  7. देखें यूहन्ना 3:16-17

  8. देखें यहुन्ना 1:29; 1 नफी 11:20–22;देखें रसल एम. नेल्सन, “The Atonement,” Ensign, नवंबर 1996, 34–35।

  9. “हमारे साथ अनुबंध में प्रवेश करके, परमेश्वर न केवल हमें अपने साथ बांधता है, बल्कि ऐसा लगता है जैसे वह हमें अपनी पीठ पर बांधता है और हमें वहां ले जाता है जहां केवल वह जा सकता है” (Kerry Muhlestein, God Will Prevail: Ancient Covenants, Modern Blessings, and the Gathering of Israel [2021], 8)। देखें सिद्धांत और अनुबंध 133:53

  10. “सभी मनुष्य—नर और नारी—परमेश्वर की छवि में रच गए हैं। प्रत्येक स्वर्गीय माता-पिता का प्यारी आत्मा का बेटा या बेटी है, और, प्रत्येक के पास एक दिव्य प्रकृति और नियति है” (“परिवार: दुनिया के लिए एक उद्घोषणा,,” सुसमाचार लाइब्रेरी)।

  11. हेसेड एक शब्द है जो ऐसे अनुबंध संबंध का वर्णन करता है जिसमें दोनों पक्षों को एक दूसरे के प्रति वफादार और विश्वासी होने के लिए बाध्य होना चाहिए। क्योंकि परमेश्वर उन लोगों के लिए हेसेड है जिन्होंने उसके साथ अनुबंध किया है, … वह उनके साथ काम करना जारी रखेगा और उन्हें बदलाव के अवसर प्रदान करेगा। … और यदि वे भटक जाते हैं, तो वह उन्हें अपने पास वापस आने का रास्ता खोजने में मदद करेगा” ठीक वैसे ही जैसे उसने पुराने नियम के समय में अपने अनुबंध के लोगों के साथ बार-बार किया। “जब हम परमेश्वर के साथ अनुबंध में प्रवेश करते हैं, तो हम उसके साथ अनुबंध बनाते हैं जो हमेशा अपने वचन का पालन करेगा। वह हमारी स्वतंत्रा को बनाए रखने में हमारी मदद करने के लिए, हमारी स्वतंत्रा का उल्लंघन किए बिना, वह सब कुछ करेगा जो वह कर सकता है” (रसल एम. नेल्सन, “ ““अनन्त अनुबंध,”,” लियाहोना, अक्टूबर 2022, 6, 11; मुहलेस्टीन, God Will Prevail, 9 -12; व्यवस्थाविवरण 7:9).

  12. परमेश्वर अपने अनुबंध संबंधों को कभी नहीं त्यागेगा। वह हमारी सहायता करने के अपने प्रयासों में कभी कमी नहीं करेगा, और हम भी उसके दयालु धैर्य को कभी समाप्त नहीं होने देंगे” (Russell M. Nelson, “The Everlasting Covenant,” 6)।. हम अनंत अनुबंध के माध्यम से खुशी-खुशी एक साथ बंधे हुए हैं।

  13. देखें यिर्मयाह 31:33; 1 नफी 17:40; रसल एम. नेल्सन, “परमेश्वर को प्रबल होने दो,” लियाहोना, नवंबर 2020, 92.।

  14. देखें याकूब 4:8; सिद्धांत और अनुबंध 88:63.

  15. रसल एम. नेल्सन, “अनुबंध,” लियाहोनानवंबर 2011, 86.

  16. देखें मुसायाह 5:5-2; 18:8-10

  17. देखें रसल एम. नेल्सन, “आत्मिक खजाने,” लियाहोना, नवंबर 2019, 77; रसल एम. नेल्सन,“मंदिर और आपका आत्मिक आधार,” लियाहोना, नवंबर 2021,94; रसल एम. नेल्सन, “दुनिया पर विजय पाएं और शांति पाएं,” लियाहोना,” नवंबर 2022,96; केमिली एन. जॉनसन, “यीशु मसीह राहत है,” ” लिआहोना, मई 2023,82; डेल जी. रेनलुंड, “ “Accessing God’s Power through Covenants,” लिआहोना, मई 2023, 35-37; जीन बी बिंघम, “परमेश्वर के साथ अनुबंध हमें मजबूत बनाते हैं, सुरक्षित रखते हैं और अनन्त महिमा के लिए तैयार करते हैं,” लियाहोना, मई 2022, 66।

  18. देखें रसल एम. नेल्सन, “The Everlasting Covenant,” 7।

  19. देखें रोमियों 6:3-41; कुलुस्सियों 2:12

  20. देखें 2 नफी 31:13; मोरोनी 6:3; सिद्धांत और अनुबंध 20:77

  21. गलातियों 3:27

  22. देखें लूका 22:19-20

  23. देखें यूहन्ना 06:56

  24. अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने कहा: “अक्सर, मैं उस अभिव्यक्ति को सुनता हूं जिसे हम बपतिस्मा में किए गए अनुबंधों को नवीन करने के लिए प्रभु-भोज का हिस्सा बनाते हैं। जबकि सच्चाई यह है, यह उससे कहीं बढ़कर है । मैंने नया अनुबंध बनाया है । आपने नए अनुबंध बनायें हैं” (in Dale G. Renlund, “Unwavering Commitment to Jesus Christ,” लियाहोना, नवं. 2019, 25,फुटनोट 18)।

  25. देखें रसल एम. नेल्सन, “अनन्त अनुबंध,” 10।

  26. देखें रसल एम. नेल्सन, “मंदिर और आपका आत्मिक आधार,” 93-94।

  27. देखें 2 नफी 28:30

  28. देखें“पवित्र मंदिर पोशाक,” ChurchofJesusChrist.org।

  29. देखें निर्गमन 28; 40:12–13

  30. देखें“पवित्र मंदिर पोशाक,” ChurchofJesusChrist.org।

  31. देखें उत्पत्ति 3:21

  32. देखें रसल एम. नेल्सन, “प्रायश्चित,” 34।

  33. रोमियों 13:12,14

  34. देखें इफिसियों 6:10-18

  35. देखें Mosiah 24:13–15; डेविड ए. बेडनार, “Bear Up Their Burdens with Ease,” लियाहोना, मई 2014, 88–89।

  36. देखें भजन सहिंता 119:105; 1 नफी 17:13

  37. एल्डर नील ए. मैक्सवेल ने सिखाया, “किसी की इच्छा को प्रस्तुत करना वास्तव में एकमात्र विशेष व्यक्तिगत बात है जिसे हमें परमेश्वर की वेदी पर रखना है” (“Swallowed Up in the Will of the Father,” Ensign, Nov. 1995, 24).

  38. व्यक्तिगत पसंद, असुविधा या शैली के कारण नहीं, बल्कि कुछ चिकित्सीय स्थितियों के कारण, कुछ लोगों के लिए पोशाक पहनना अधिक कठिन होता है। प्रभु हमारे दिलों को जानता हैं और उनके साथ हमारी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने की हमारी इच्छाओं को समझता हैं। देखें, उदाहरण के लिए, मुसायाह 4:24–25

  39. हमें मंदिर पोशाक के उपयोग पर दूसरों को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। देखें अलमा 41:14; see also डीटर एफ. उक्डोर्फ, “The Merciful Obtain Mercy,” लिआहोना, मई 2012, 70, 75.

  40. देखें जेफरी आर. हॉलैंड, “None Were with Him,” लिआहोना, मई 2009, 86–88.

  41. देखें यहुन्ना 3:16–17; 15:12–13; सिद्धांत और अनुबंध 34:3.

  42. देखें यशायाह 49:14-16

  43. देखें रसल एम. नेल्सन, “The Everlasting Covenant,” 4–11; Russell M. Nelson, “Spiritual Treasures,” 76–79; रसल एम. नेल्सन,, “Let God Prevail,” 92–95; रसल एम. नेल्सन, “The Temple and Your Spiritual Foundation,” 93–96; रसल एम. नेल्सन, “Overcome the World and Find Rest,” 95–98; रसल एम. नेल्सन, “A Plea to My Sisters,” लिआहोना, नवंबर 2015, 95–97.

  44. देखें सामान्य विवरण पुस्तिका: अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे में सेवा करना, 26.5.1, 27.2.2, सुसमाचार लाइब्रेरी।

  45. देखें रसल एम. नेलसन, “समापन टिप्पणियां,” लियाहोना,नवं. 2019, 121।

  46. देखें रसल एम. नेल्सन, “अनन्त अनुबंध,” 11.