पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 122


खंड 122

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ को प्रभु के वचन, जब वह लिब्रटी, मिसूरी की जेल में कैद थे । यह खंड गिरजे को 20 मार्च 1839 को लिखे पत्र के अंश है (देखें खंड 121 का शीर्षक) ।

1–4, पृथ्वी के छोर जोसफ स्मिथ के बारे में पूछेंगे; 5–7, उसके सारे संकट और कष्ट उसे अनुभव देंगे और उसकी भलाई के लिए होंगे; 8–9, मानव पुत्र ने इन सबसे अधिक कष्टों को सहा था ।

1 पृथ्वी के छोर तुम्हारे नाम के बारे में पूछेंगे, और मूर्ख तुम्हार मजाक उडाएंगे, और नरक तुम्हारे विरूद्ध रोष प्रकट करेगा;

2 जबकि हृदय में शुद्ध, और बुद्धिमान, और सभ्य, और गुणी, सलाह और अधिकार और आशीषों को निरंतर तुम्हारे हाथों से पाना चाहेंगे ।

3 और तुम्हारे लोग कपटियों की गवाही के द्वारा कभी तुम्हारा विरोध नहीं करेंगे ।

4 और यद्यपि उनके प्रभाव तुम्हें परेशानी, और सलाखों और दीवारों में डालेंगे, तुम सम्मान प्राप्त करोगे; और लेकिन थोड़े समय के लिए और तुम्हारी वाणी तुम्हारे शत्रुओं के बीच जंगली शेर से अधिक भंयकर होगी, तुम्हारी धार्मिकता के कारण; और तुम्हारा परमेश्वर तुम्हारे साथ खड़ा रहेगा हमेशा और सदैव ।

5 यदि तुम्हें पीडा से गुजरने के लिए नियुक्त किया जाता है; यदि तुम झूठे भाइयों के बीच खतरे में पड़ते हो; यदि तुम लूटरों के बीच खतरे में पड़ते हो; यदि तुम जमीन पर या समुद्र में खतरे में पड़ते हो;

6 यदि तुम सब प्रकार के झूठे दोषों से आरोपित किए जाते हो; यदि तुम्हारे शत्रु तुम पर आक्रमण करते हैं; यदि वे तुम्हें तुम्हारे पिता और माता और भाइयों और बहनों के समाज से अलग कर देते हैं; और यदि तलवार निकालकर तुम्हारे शत्रु तुम्हें तुम्हारी पत्नी, और तुम्हारे बच्चों की निकटता से अलग कर देते हैं, और तुम्हारे बड़े बेटे, यद्यपि छह वर्ष का, तुम्हारे वस्त्रों से लिपटेगा, और कहेगा, मेरे पिता, मेरे पिता, तुम हमारे साथ क्यों नहीं रहते? ओ, मेरे पिता, ये लोग तुम्हारे साथ क्या कर रहे हैं? और यदि फिर वह तुम्हें तलवार से धक्का देता, और तुम्हे घसीट कर जेल ले जाते हैं, और तुम्हारे शत्रु तुम्हारे चारों ओर इस प्रकार घूमते जैसे भेड़िये मेमने के खून लिए;

7 और यदि तुम्हें गड्डे में फेंक दिया जाए, या हत्यारों के हाथों सौंप दिया जाए, और तुम्हें मृत्युदंड दे दिया जाए; यदि तुम्हें गहरे में फेंक दिया जाए; यदि खतरनाक लहरें तुम्हारे विरूद बहती हैं; यदि खतरनाक आंधी तुम्हारी शत्रु बन जाती है; यदि आकाश काला हो जाता है, और सारे तत्व मार्ग को घेर लेते हैं; और सबसे बढ़कर, यदि नरक के जबड़े मुंह पसार कर तुम्हारे पीछे पड़ते हैं, तुम जानो, मेरे बेटे, कि ये सब बातें तुम्हें अनुभव देंगी और तुम्हारी भलाई के लिए होंगी ।

8 मानव पुत्र ने इस सब को सहा था । क्या तुम उससे अधिक महान हो?

9 इसलिए, अपने मार्ग पर अटल रहो, और पौरोहित्य तुम्हारे साथ रहेगा; क्योंकि उनकी सीमाएं तय की गई हैं, वे उससे आगे नहीं जा सकते । तुम्हारे दिन ज्ञात हैं, और तुम्हारे वर्ष कम नहीं होंगे; इसलिए, डरो नहीं कि मनुष्य क्या कर सकता है, क्योंकि परमेश्वर तुम्हारे साथ हमेशा और सदैव रहेगा ।