पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 22


खंड 22

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा मैनचैस्टर, न्यू यार्क, 16 अप्रैल 1830 में दिया गया प्रकटीकरण । यह प्रकटीकरण गिरजे को इसलिए दिया गया था क्योंकि कुछ जिनका बपतिस्मा पहले हो चुका था वे गिरजे के साथ बिना बपतिस्मे के जुड़ना चाहते थे ।

1, बपतिस्मा नया और अनंत अनुबंध है; 2–4, अधिकृत बपतिस्मा आवश्यक है ।

1 देखो, मैं तुम से कहता हूं कि सभी पुराने अनुबंधों को मैंने इसके द्वारा अमान्य कर दिया है; और यह नया और अनंत अनुबंध है, जोकि इस सृष्टि के आरंभ से पहले भी था ।

2 इसलिए, यद्यपि मनुष्य सौ बार भी बपतिस्मा ले लेता है तो इससे उसको कुछ हासिल नहीं होता, क्योंकि तुम मूसा की व्यवस्था के द्वारा सकेत फाटक से प्रवेश नहीं कर सकते, न ही तुम्हारे निरर्थक कार्यों के द्वारा ।

3 क्योंकि यह तुम्हारे निरर्थक कार्य हैं जिसके कारण मैंने इस अंतिम अनुबंध और इस गिरजे को अपने लिए बनवाया है, जैसा प्राचीन समय में किया था ।

4 इसलिए, तुम फाटक में प्रवेश करो, जैसा मैंने आदेश दिया है, और अपने परमेश्वर को सलाह देने का प्रयास मत करो । आमीन ।