पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 55


खंड 55

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा, विलियम डब्ल्यू. फेलप्स को, कर्टलैंड, ओहायो में, 14 जून 1831 में, दिया गया प्रकटीकरण । विलियम डब्ल्यू. फेलप्स, मुद्रक, और उसका परिवार हाल ही में कर्टलैंड पहुंचा था, और भविष्यवक्ता ने उसके संबंध में प्रभु से जानकारी पूछी थी ।

1–3 विलियम डब्ल्यू. फेलप्स को बुलाया जाता है और बपतिस्मा पाने, एल्डर नियुक्त होने, और सुसमाचार प्रचार करने के लिए चुना जाता है; 4, उसे गिरजे के विद्यालयों में बच्चों के लिए पुस्तकें भी लिखनी हैं; 5–6, उसे मिसूरी की यात्रा करनी है, जोकि उसके परिश्रम करने क्षेत्र होगा ।

1 देखो, प्रभु तुम से इस प्रकार कहता है, मेरे सेवक विलियम, हां, संपूर्ण पृथ्वी का प्रभु, तुम्हें बुलाया और चुना गया है; और जल में तुम्हें बपतिस्मा दिए जाने के बाद, जोकि तुम मेरी महिमा को ध्यान में रखते हुए लोगे, तुम्हें अपने पापों की क्षमा मिलेगी और हाथों को रखने के द्वारा पवित्र आत्मा की प्राप्ति;

2 और तब तुम मेरे सेवक जोसफ स्मिथ, जू., के हाथों इस गिरजे में एल्डर नियुक्त किए जाओगे, पश्चाताप और यीशु मसीह, जीवित परमेश्वर के पुत्र के नाम में बपतिस्मे के द्वारा पापों की क्षमा का प्रचार करने के लिए ।

3 और जिस किसी पर तुम अपने हाथ रखोगे, यदि वे मेरे सम्मुख पश्चातापी हैं, तुम्हारे पास पवित्र आत्म प्रदान करने का अधिकार होगा ।

4 और फिर, तुम मेरे सेवक ओलिवर कॉउड्री की छपाई का कार्य करने, और इस गिरजे में विद्यालयों के लिए पुस्तकों को छांटने और लिखने में सहायता के लिए नियुक्त किए जाओगे, ताकि छोटे बच्चे भी मेरी दृष्टि में निर्देश प्राप्त कर सकें जोकि मुझे पसंद है ।

5 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, इसलिए तुम मेरे सेवकों जोसफ स्मिथ, जू., और सिडनी रिगडन के साथ अपनी यात्रा करोगे, ताकि इस कार्य को करने के लिए तुम अपने पैतृक प्रदेश में स्थापित किए जाओ ।

6 और फिर, मेरे सेवक जोसफ को भी उसकी यात्रा उनके साथ करे । बाकी को इसके बाद बताया जाएगा, जैसा मैं चाहता हूं । आमीन ।