पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 72


खंड 72

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा, कर्टलैंड, ओहायो में, 4 दिसंबर 1831 में, दिया गया प्रकटीकरण । बहुत से एल्डर और सदस्य अपने जिम्मेदारियों को सीखने और गिरजे की शिक्षाओं के संबंध में अधिक निर्देश पाने के लिए एकत्रित हुए थे । यह खंड एक ही दिन मिले तीन प्रकटीकरणों का सकंलन है । आयत से 1 से 8 तक न्यूवेल के. विटनी के धर्माध्यक्ष के रूप में बुलाहट प्रकट की गई । फिर उसे बुलाया और नियुक्त किया गया, जिसके बाद आयतें 9 से 23 प्राप्त की गई थीं, धर्माध्यक्ष के कर्तव्यों के रूप में अतिरिक्त सूचना देते हुए । इसके पश्चचात, सिय्योन को संगठित करने के निर्देशों के संबंध में 24 से 26 आयतें दी गई थीं ।

1–8, एल्डरों को धर्माध्यक्ष को अपनी सेवकाई का लेखा देना है; 9–15, धर्माध्यक्ष भंडारगृह और गरीब और जरूरतमंद का ख्याल रखता है; 16–26, धर्माध्यक्षों को एल्डरों की योग्यता को प्रमाणित करना है ।

1 ध्यान दो, और प्रभु की वाणी सुनो, ओ तुम जो मिलकर एकत्रित हुए हो, जो मेरे गिरजे के उच्च याजक हैं, जिसे राज्य और अधिकार दिए गए हैं ।

2 क्योंकि सच में प्रभु इस प्रकार कहता है, यह मैं उचित समझता हूं कि तुम पर या तुम में से, एक धर्माध्यक्ष नियुक्त किया जाए, गिरजे में प्रभु की दाख की बारी के इस भाग में ।

3 और सच में इस बात में तुमने समझदारी की है, क्योंकि प्रभु यह अपेक्षा करता है, प्रत्येक प्रबंधक के हाथ से, अपने प्रबंधन का लेखा दे, समय और अनंतता दोनों के लिए ।

4 क्योंकि जो जीवनकाल में विश्वासयोग्य और बुद्धिमान रहता है वह उन स्थानों का वारिस होने के योग्य माना जाता है जो उसके लिए मेरे पिता के द्वारा तैयार किए गए हैं ।

5 मैं तुम से सच कहता हूं, मेरी दाख की बारी के इस भाग के गिरजे के एल्डर अपने प्रबंधन का लेखा धर्माध्यक्ष को देंगे, जो मेरी दाख की बारी के इस भाग में मेरे द्वारा नियुक्त किया जाएगा ।

6 इन बातों का अभिलेख रखा जाएगा, सिय्योन में धर्माध्यक्ष को सौंपे जाने के लिए ।

7 और धर्माध्यक्ष का कर्तव्य जो दिए गए आदेशों, और सम्मेलन की ध्वनि मत द्वारा बताए जाएंगे ।

8 और अब, मैं तुम से सच कहता हूं, मेरा सेवक न्यूवेल के. विटनी वह व्यक्ति है जो इस पद पर नियुक्त और बुलाया जाएगा । यह प्रभु तुम्हारे परमेश्वर, तुम्हारे मुक्तिदाता की इच्छा है । तो भी । आमीन ।

9 प्रभु का यह वचन है, उस व्यवस्था के अतिरिक्त जो दी गई है, धर्माध्यक्ष के कर्तव्य जानने के लिए जिसे दाख की बारी के इस भाग के गिरजे में नियुक्त किया गया है, जोकि वास्तव में इस प्रकार है—

10 प्रभु के भंडारगृह को संभालना; दाख की बारी के इस भाग के गिरजे में धन स्वीकार करना;

11 एल्डरों की गिनती करना जैसे पहले आदेश दिया गया है; और उनकी मांगों का प्रबंध करना, जो उसके लिए भुगतान करेंगे जिसे वे प्राप्त करते हैं, जितना वे भुगतान के करने के लिए प्राप्त करते हैं;

12 ताकि इसे भी गिरजे की भलाई के लिए समर्पित किया जा सके, गरीब और जरूरतमंद के लिए ।

13 और वह जिसके पास भुगतान करने के लिए नहीं है, धन का हिसाब लिया और सिय्योन के धर्माध्यक्ष को सौंपा जाएगा, जो कर्ज का भुगतान उससे करेगा जो प्रभु उसके हाथों में देगा ।

14 और विश्वासी के कार्य जो आत्मिक कार्यों में परिश्रम करता है, सुसमाचार की सेवकाई और गिरजे के लिए, और संसार के लिए राज्य के कार्य, सिय्योन में धर्माध्यक्ष को कर्ज का भुगतान होगा;

15 इस प्रकार यह गिरजे से आता है, उस व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति जो सिय्योन को आता है सिय्योन में धर्माध्यक्ष के समक्ष अपना सबकुछ देना चाहिए ।

16 और अब, मैं तुम से सच कहता हूं, कि जैसे प्रत्येक एल्डर दाख की बारी के इस भाग में अपने प्रबंधन का लेखा दाख की बारी के इस भाग में धर्माध्यक्ष को देता है—

17 दाख की बारी के इस भाग में न्यायधीक्ष या धर्माध्यक्ष से प्रमाणपत्र, सिय्योन में धर्माध्यक्ष को, प्रत्येक व्यक्ति को स्वीकार्य बनाता है, और सब जरूरतों का पूरा करता है, विरासत पाने के लिए, और एक समझदार प्रबंधक के रूप में और विश्वासी कार्यकर्ता के रूप में स्वीकार किए जाने के लिए;

18 वरना वह सिय्योन के धर्माध्यक्ष द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा ।

19 और अब, मैं तुम से सच कहता हूं, प्रत्येक एल्डर जो इस भाग में दाख की बारी के गिरजे के धर्माध्यक्ष को लेखा देगा, गिरजे या गिरजों द्वारा मनोनीत किए जाएं, जहां वह कार्य करता है, ताकि वह स्वयं को और उसके विवरण को हर प्रकार से स्वीकार करा सके ।

20 और फिर, मेरे सेवक जो मेरे गिरजे की लिखित समाग्री से संबंधित मामलों के प्रबंधक नियुक्त किए जाते हैं सहायता के लिए धर्माध्यक्ष या धर्माध्यक्षों सभी वस्तुओं में दावा करें—

21 ताकि प्रकटीकरणों को प्रकाशित किया जा सके, और पृथ्वी के अंतिम छोर तक जाएं; कि वे धन भी प्राप्त कर सकें जो गिरजे को हर प्रकार से लाभ देगा;

22 ताकि वे स्वयं को हर प्रकार से स्वीकार करवा सकें, और समझदार प्रबंधक मानें जाएं ।

23 और अब, देखो, यह गिरजे की सभी विसतृत शाखाओं के लिए उदाहरण होगा, चाहे वे किसी भी स्थान में स्थापित किए गए होंगे । और अब मैं अपने कथन को समाप्त करता हूं । आमीन ।

24 राज्य की व्यवस्था के अलावा कुछ शब्द, गिरजे के सदस्यों के विषय में—वे जो पवित्र आत्मा द्वारा सिय्योन में जाने के लिए नियुक्त किए जाते हैं, और वे हैं जो सिय्योन जाने का अवसर पाते हैं—

25 वे अपने साथ धर्माध्यक्ष को गिरजे के तीन एल्डरों से प्रमाण पत्र लें, या धर्माध्यक्ष से प्रमाण पत्र;

26 वरना वह जो सिय्योन प्रदेश जाएगा एक समझदार प्रबंध नहीं माना जाएगा । यह एक उदाहरण भी है । आमीन ।