पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 27


खंड 27

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ को, हारमनी, पेनसिलवैनिया, अगस्त 1830 में दिया गया प्रकटीकरण । एक धार्मिक सभा की तैयारी में जिसमें रोटी और मदिरा का प्रभु-भोज दिया जाना था, जोसफ मदिरा लेने गया था । वह एक स्वर्गीय दूत से मिला और यह प्रकटीकरण प्राप्त किया, उसका एक भाग उस समय लिखा गया और बाकी आने वाले सितंबर में । गिरजे में प्रभु-भोज सभा में अब मदिरा के स्थान पर पानी उपयोग किया जाता है ।

1–4, प्रभु-भोज में शामिल होने के लिए उपयोग होने वाले प्रतीक बताये जाते हैं; 5–14, मसीह और उसके सेवकों को प्रत्येक युग में प्रभु-भोज में शामिल होना है; 15–18, परमेश्वर के संपूर्ण कवच को धारण करें ।

1 अपने प्रभु, अपने परमेश्वर, और अपने मुक्तिदाता, यीशु मसीह की वाणी को सुनो, जिसका वचन जीवित और शक्तिशाली है ।

2 क्योंकि, देखो, मैं तुम से कहता हूं, कि इससे कोई अंतर नहीं पड़ता तुम क्या खाते हो या तुम क्या पीते हो जब तुम प्रभु-भोज में शामिल होते हो, यदि तुम अपनी दृष्टि को सिर्फ महिमा पर लगाते हो—पिता के समक्ष मेरे शरीर को स्मरण करते हुए जो तुम्हारे लिए दिया गया, और मेरे लहू को जो तुम्हारे पापों की क्षमा के लिए बहाया गया ।

3 इसलिए, मैं तुम्हें एक आदेश देता हूं, कि तुम अपने शत्रुओं से न तो मदिरा खरीदोगे और न ही नशीले पेय;

4 इसलिए, तुम इनमें किसी को ग्रहण नहीं करोगे जबतक इसे तुम्हारे सामने नहीं बनाया गया; हां, मेरे पिता के इस राज्य में जो पृथ्वी पर बनाया जाएगा ।

5 देखो, यह मेरी समझ है; इसलिय, आश्चर्य मत करो, क्योंकि समय आने वाला है जब मैं पृथ्वी पर तुम्हारे साथ बगीचे के फल का रस पीऊंगा, और मोरोनी के साथ, जिसे मैंने तुम्हारे पास मॉरमन की पुस्तक, मेरे अनंत सुसमाचार की परिपूर्णता को प्रकट करने भेजा था, जिसके पास मैंने अप्रैम की लकड़ी के अभिलेख की कुंजियां सौंपी थी ।

6 और एलिय्याह के साथ भी, जिसके पास मैंने संसार के आरंभ से सभी पवित्र भविष्यवक्ताओं के मुंह द्वारा अंतिम दिनों के संबंध में बोली गई, सभी बातों की पुनास्थापना किए जाने की कुंजियां सौंपी थी;

7 और जकरयाह का पुत्र यहून्ना भी, जिस जकरयाह से उसने (एलिय्याह ने) भेंट की थी और वादा किया था कि उसका बेटा उत्पन्न होगा, और उसका नाम यहून्ना होगा, और वह एलिय्याह की आत्मा से परिपूर्ण होगा;

8 जिस यहून्ना को मैंने तुम्हारे, मेरे सेवकों, जोसफ स्मिथ, जु., और ओलिवर कॉउड्री के पास तुम्हें प्रथम पौरोहित्य प्रदान करने के लिए भेजा जिसे तुमने प्राप्त किया है, ताकि तुम भी हारून के समान नियुक्त और अभिषेक किए जाओ;

9 और एलिय्याह भी, जिसे के पास मैंने पिताओं के हृदयों को बच्चों की ओर, और बच्चों के हृदयों को पिताओं की ओर फेरने की कुंजियां सौंपी थी, ताकि संपूर्ण पृथ्वी श्राप से नष्ट न की जाए;

10 और युसुफ और याकूब के साथ भी, और इसहाक, और इब्राहिम, तुम्हारे पूर्वज, जिनके कारण प्रतिज्ञाएं कायम रहें;

11 और मीकाएल, अर्थात आदम के साथ भी, सबों के पिता, सबों का राजकुमार, अति प्राचीन समय का;

12 और पतरस, और याकूब, और यहून्ना के साथ भी, जिसे मैंने तुम्हारे पास भेजा है, जिसके द्वारा मैंने तुम्हारा अभिषेक करवाया और तुम्हें प्रेरित और मेरे नाम के विशेष गवाह होने, और तुम्हारी सेवकाई की कुंजियां पाने के लिए पुष्टि करवाई थी और उन कार्यों की जो मैंने उन्हें प्रकट की थी;

13 जिनके पास मैंने अपने राज्य की कुंजियां सौंपी थी, और अंतिम दिनों के लिए सुसमाचार का युग; और समय की परिपूर्णता के लिए, जिसमें मैं सबों को एकत्रित करूंगा, जोकि स्वर्ग में हैं, और जो पृथ्वी पर हैं;

14 और उन सबों के साथ भी जिन्हें मेरे पिता ने संसार में मुझे सौंपा है ।

15 इसलिए, अपने हृदय में खुशी मनाओ और आनंदित हो, और अपनी कमर कस लो, और अपने ऊपर मेरा संपूर्ण कवच धारण कर लो, ताकि तुम बुरे दिन का सामना करने के योग्य बन कर, सबकुछ पूरा करके स्थिर रह सको ।

16 इसलिए, सच्चाई से अपनी कमर कस कर, धार्मिकता की झिलम पहन कर, और अपने पांवों में शांति के सुसमाचार के जूते पहन कर तैयार हो, जिसे तुम्हें सौंपने के लिए मैंने स्वर्गदूतों को भेजा है;

17 विश्वास की ढाल लेकर ताकि तुम दुष्ट के सब जलते हुए तीरों को बुझाने के योग्य हो सको;

18 और उद्धार का टोप, और आत्मा की तलवार, जो मैं तुम्हारे ऊपर उंडेलूंगा, और मेरे वचन जो मैं तुम्हें प्रकट करता हूं, और उन सबों के बातों के संबंध में जो तुम मुझ से कहते हो, और मेरे आने तक विश्वासी रहते हो, और तो तुम उठा लिए जाओगे, ताकि जहां मैं हूं वहां तुम भी रहो । आमीन ।