पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 13


खंड 13

भविष्यवक्ता और ओलिवर कॉउड्री की सस्क्वेहाना नदी के किनारे, हारमनी, पेनसिलवैनिया के निकट, हारूनी पौरोहित्य में नियुक्ति, की व्यख्या करते हुए जोसफ स्मिथ का इतिहास से लिया उद्धरण, 15 मई 1829 । नियुक्ति एक स्वर्गदूत के हाथों की गई थी जो स्वयं को यूहन्ना बताता था, जिसे नये नियम में यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला कहा गया है । स्वर्गदूत ने बताया था कि वह पतरस, याकूब, और यूहन्ना, प्रचानी प्रेरितों के निर्देशन के अतंर्गत कार्य कर रहा था, जिनके पास उच्च पौरोहित्य कुंजिया थीं, जिसे उच्चत्तर पौरोहित्य कहा गया था । जोसफ और ओलिवर से प्रतिज्ञा की गई थी कि निश्चित समय में उन्हें यह उच्चत्तर पौरोहित्य प्रदान किया जाएगा । (देखें खंड 27:7–8, 12 ।)

हारूनी पौरोहित्य की कुंजियां और शक्तियां प्रस्तुत की जाती हैं ।

1 तुम पर मेरे साथी सेवकों, मसीहा के नाम में मैं हारूनी पौरोहित्य प्रदान करता हूं, जिसके अधिकार में स्वर्गदूतों की सेवकाई, और पश्चाताप का सुसमाचार, और पापों की क्षमा के लिए डुबकी द्वारा बपतिस्मे की कुंजियां है; और इसे पृथ्वी से फिर कभी वापस नहीं लिया जाएगा, जबतक लेवी के बेटे धार्मिकता में प्रभु को भेंट नहीं चढ़ाते ।